समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 अक्टूबर 2023

**************************
स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
बैंक शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारियों ने किया श्रमदान
नीमच 1 अक्टूबर 2023, रविवार 1 अक्टूबर को अग्रणी बैंक प्रबंधक के नेतृत्व में नीमच जिले मे5 चिन्हित जगहों पर स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई का काम किया गया ।भारतीय स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक एवं टीम द्वारा फिरोज शाह पेट्रोल पम्प के सामने नीमच में,रेवली देवली शाखा द्वारा पानी की टंकी रेवली देवली, कनावटी शाखा द्वारा शासकीय प्राथमिकविद्यालय के सामने कनावटी में, भोलियावास शाखा द्वारा शाखा के सामने के क्षेत्र, RSETI तथासेंट्रल बैंक शाखा बघाना द्वारा लायंस पार्क क्षेत्र, इंडियन बैंक शाखा जावद द्वारा रामपुरा दरवाज़ापर सफाई का कार्य किया गया। उक्त स्थानों की सफाई कर कचरा, कचरा गाड़ी में डाला गया
सभी कर्मचारी, अधिकारी का सफाई कार्य में उत्साह पूर्वक योगदान देखने को मिला।भारतीय स्टेट बैंक शाखा अंबेडकर मार्ग मुख्य प्रबंधक श्री सुधांशु दरगढ़ द्वारा इस सफलआयोजन के लिए लीड बैंक मेनेजर श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा एवं सभी उपस्थित जनों का आभारव्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
====================
मनासा में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
विधायक श्री मारू ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान
नीमच 1 अक्टूबर 2023, शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत स्वच्छताही सेवा अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से नगरपरिषद मनासा द्वारा 01 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रमआयोजित किया गया।
शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इसश्रमदान कार्यक्रम में मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ.सीमा अजयतिवारी, उपाध्यक्ष श्री जोलानिया, पार्षदगणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, निकाय कर्मचारी, स्वच्छता निरीक्षक, महाविद्यालय शिक्षक, वरिष्ठनागरिक, एनसीसी,एनएसएस के विद्यार्थी, सफाई मित्र आदि ने स्वच्छता के लिए श्रमदानकिया। इस मौके पर स्वच्छता की सामूहिक शपथ भी दिलाई और स्वच्छता की शपथ पर हस्ताक्षर भी करवाए गए।
=====================
ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
नीमच 1 अक्टूबर 2023 स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान के राष्ट्रीय आह्वान के तहत
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहतकलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद के नेतृत्व में श्रमदान अभियानचलाया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने सर्वप्रथम जिला पंचायत परिसर में सुबह10 बजे से 11 बजे तक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत परिसर के अंदर एवंबाहर की साफ सफाई कर, श्रमदान किया और स्वच्छता के लिए श्रमदान का संदेश दिया। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने बताया, कि एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदानकी गतिविधि सभी शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, गामों में आयोजित की गई, जिले कीसभी ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को इस गतिविधि हेतु समन्वयक केरूप में भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर किया गया है। गतिविधि के उपरांत 11:00 से 4:00बजे तक इन गतिविधियों की पूर्णता, क्लोज की प्रविष्टि की गई। जहां पर श्रमदान का कार्यक्रम
रखा हैं- उसमें एक पहले की फोटो और एक श्रमदान के बाद की फोटो और श्रमदान करते हुएइस तरह के तीन फोटो को अपलोड किया गया है। इस गतिविधि हेतु जिला पंचायत स्तर पर कंट्रोल रुम की स्थापित कर अभियान के प्रत्येक ग्राम के फोटो व सम्मिलित प्रतिभागियों कीसंख्या भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की गई है।
=====================
वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
नीमच 1 अक्टूबर 2023, रविवार 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रेडक्रॉसवृद्धाश्रम में वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और ट्रामा सेंटर, ओपीडी मेंनिःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 45 वरिष्ठजनो ने शिविर का लाभलिया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटिल, एनसीडी नोडल अधिकारी मनीष यादव, नेत्र रोगविशेषज्ञ डॉ.संगीता भारती, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा, दंत चिकित्सक डॉ.निरूपा झा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.सुजल गुप्ता, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ.हुसैन बेगू वाला, डॉ.संजय गायरी ने शिविर मेंआने वाले मरीजो का परिक्षण कर नि:शुल्क उपचार प्रदान किया। एनसीडी स्टाफ मनीष व्यास
और नीलम वैद्य ने पीला कार्ड बनाकर वृद्धावस्था से जुड़़ी देखभाल के बारे में बताया। यहनि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 3, 4, 5 और 6 अक्टूबर को जारी रहेगा। जिले के सभी वृद्ध जनो सेउक्त शिविर और एडवांस फिजियोथेरेपी यूनिट का लाभ लेने का आह्वान किया गया।
=====================
वरिष्ठ मतदाता लोकतंत्र के सजग प्रहरी है- सुश्री नेहा मीना
एडीएम ने किया वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान
नीमच 1 अक्टूबर 2023, हमारे देश के वरिष्ठ एवं वृद्धजन मतदाता लोकतंत्र के सजग प्रहरीहै। वरिष्ठ मतदाताओं ने आजादी के बाद से अबतक के सभी निर्वाचनों में मतदान प्रकिया मेंभाग लेकर लोकतंत्र की मतबूती में अपना योगदान दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसारवरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कर हम सभी गौरांवित महसूस कर रहे है। यह बात एडीएमसुश्री नेहा मीना ने कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला निर्वाचनकार्यालय व्दारा आयोजित वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुएकही। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेशशाह, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार, एवं वरिष्ठ मतदाता उपस्थित थे।एडीएम सुश्री नेहा मीना व्दारा 80 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं काशॉल श्रीफल भेटकर एवं पुष्पहार पहना कर स्वागत एवं सम्मान किया। वरिष्ठ मतदाताओंने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कि वे पहले चुनाव से ही मतदान प्रक्रियां में भागलेते आये है। उन्होने निर्वाचन आयोग व्दारा किए गये सुधारों, उपायों की सराहना करते हुएसभी से मतदान करने की अपील भी की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, श्रीराजेश पाटीदार, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत में डॉ.राजेश पाटीदार ने सभी का आभारमाना। समारोह में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने 86 वर्ष के किशनलाल जी, शिक्षक कॉलोनी नीमच,कानाखेडा के 103 वर्षीय रामनारायण चुन्नी लाल जी, 80 वर्षीय भगवती बाई, 85 वर्षीय मोहन
बाई, 89 वर्षीय गोपीलाल जी रेवली देवली, किशनलाल सूरजमल, जयनारायण एवं 101 वर्षीयचम्पालाल पृथ्वीराज जी का भी शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।अंर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले में 80 वर्ष के आयु के सभी मतदाताओं का सम्मान
किया गया। जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 65 वरिष्ठ मतदाता है।
====================
आपणों फर्ज निभाणों है मतदान करवा जरूर जाणों है
नीमच 1 अक्टूबर 2023, आपणों फर्ज निभाणों है मतदान करवां जरूर जाणों है। अंतर्राष्ट्रीयवृद्धजन दिवस पर कलेक्टरोरेट नीमच में वरिष्ठ मतदाताओं ने ली मतदाता जागरूकता कीशपथ। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
==================
काँग्रेसजन आज मनायेंगे गांधी व शास्त्री जयंती
नीमच,। शहर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी नीमच के अध्यक्ष राकेश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधीजी व लालबहादुर शास्त्रीजी की जयंती काँग्रेस कार्यालय गांधीभवन पर प्रातः 11 बजे मनाई जायेगी। श्री अहीर ने समस्त काँग्रेसजनों से आव्हान किया कि वे इस अवसर पर उपस्थित रहे।