मंदसौरमध्यप्रदेश
रोटरी के शिविर में कलेक्टर श्री यादव ने किया रक्तदान

******************************
विश्व रक्तदान दिवस पर 20 यूनिट रक्तदान हुआ
मन्दसौर। रोटरी क्लब द्वारा 1 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा दी। इस शिविर में 20 यूनिट रक्तदान हुआ।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि रोटरी मण्डलाध्यक्ष श्रीमती ऋतु ग्रोवर के मार्गदर्शन मंडल 3040 में विश्व रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर पूरे मण्डल के सभी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किये गये। जिसके तहत मंदसौर में भी रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें कलेक्टर श्री यादव सहित रोटरी क्लब के सदस्य सौरभ तोमर, अभय सोमानी, अंशुल जैन, अर्जुन गुर्जर, रोहित बैरागी, सुरेश, अर्जुन प्रजापत सहित 20 व्यक्तियों ने ब्लड डोनेट कर रक्तदान-महादान के नारे को साकार किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कलेक्टर श्री यादव को रोटरी के कार्यों व स्थाई प्रकल्पों की जानकारी भी दी।
प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना प्रवीण उकावत ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम, सिविल सर्जन डॉ. डी.के. शर्मा का क्लब द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमेन राहुल नाहटा, क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, शरद गांधी, संजय गोठी, सीईओ दिनेश जैन सीए, रितेश भगत, मनीष जैन, पवन सेठिया, आदित्य सुराना सहित जिला चिकित्सालय स्टॉफ आदि मौजूद थे। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।