मंदसौरमंदसौर जिला
श्री सिंधिया फैन्स क्लब द्वारा स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 22वी पुण्यतिथि मनाई

स्व. महाराज के कार्यों को याद
मन्दसौर। श्री सिंधिया फैन्स क्लब जिला मन्दसौर द्वारा 30 सितम्बर, शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत माधवरावजी सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर स्थित श्री माधवराव सिंधिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा स्व. सिंधिया द्वारा देश हित व क्षेत्र हित में किये गये कार्यों का स्मरण किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, संजय मुरडिया सहित गणमान्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्व. महाराज के जीवन पर प्रकाश डाल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री काला ने कहा कि स्व. श्री सिंधिया के प्रतिमा स्थल पर आकर सभी साथियों के साथ माल्यार्पण करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का अनुमोदन करने का भी अवसर मिला है। स्व. माधवराव सिंधिया ने भारतीय राजनीति में विकास की सोच को आधार दिया था। स्व. सिंधिया के परिवार की राजमाताजी सिंधिया ने भाजपा व जनसंघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने में दृढ़ता प्रदान की है।
श्री गोतम ने कहा कि मालवांचल को सिंधिया परिवार का आशीर्वाद रहा है। महाराज माधवराव सिंधिया का अपार स्नेह इस क्षेत्र को मिला है। स्व. महाराज ऐसी शख्सियत थे जिनकी बात दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सुनी जाती थी।
श्री सिसोदिया ने कहा कि स्व. महाराज श्री माधवरावजी सिंधिया ने नैतिकता की बेमिसाल उदाहरण उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में पेश किये। स्व. महाराज ने अपने अल्पकालीन रेल मंत्रित्व काल में मालवा को अभूतपूर्व सौगातों की नींव रखी। उनके बताये गये मार्ग पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया चलते हुए आमजन की पीड़ा को दूर कर रहे है। श्री संजय मुरडिया ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भाजपा नेता हिम्मत डांगी, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, अजीजुल्लाह खान,राजाराम तंवर,सुनील योगी ,पियूष जैन पानवाला, पियूष जैन नाहरगढ़,महेश जूनवाल, संजय राठौर,विजय गुर्जर,विजय पोपट,बाबा पंचोली, मुकेश ग्वाला , किशोर चौधरी, प्रकाश मारू, एमपी क्रिकेट एसो के सदस्य डॉ एस एस भाटी आदि भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन श्री सिंधिया फैन्स क्लब जिलाध्यक्ष पीयूष जैन ने किया, आभार श्री सिंधिया फैन्स क्लब महामंत्री प्रकाश मारु रलायता ने माना!