शामगढ में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

========================
जावेद हुसैन
शामगढ:- आगामी त्यौहारो को देखते हुए गुरुवार शाम 7 बजे शामगढ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें आगामी त्यौहार होली , धुलेंडी , रंग पंचमी , शबे बारात , रंग तेरस निशान यात्रा को लेकर नगरवासियो से चर्चा की गई एवं ट्रैफिक सम्बधित और नगर परिषद के कर्मचारियों को भी त्योहारों हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया वही थाना प्रभारी सहित सभी नगरवासियो की मांग थी कि नगर के मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे नप द्वारा लगाए जाएं जिस पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव द्वारा सबके समक्ष इस प्रस्ताव को माना गया एवं नप द्वारा जल्द ही नगर में कैमरे लगाए जायेगे इस पर अपनी सहमति दी। प्रशासन द्वारा सभी नगरवासियो से आगामी त्योंहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
बैठक में एडिशनल एसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर , एसडीओपी निकिता सिंह , थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति , नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी , कस्बा पटवारी , मुकेश सालवी , नपा लेखापाल जगदीश दानगढ़ , नपा स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय , भाजपा नेता नरेंद्र यादव , ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलेश (सोनू) जायसवाल , पोरवाल समाज अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश फरक्या , मुस्लिम समाज अध्यक्ष शकील मंसूरी , अंजुमन सदर मकसूद खान , जाहिद खान , पार्षदगण दिलीप (बंटी) अश्क , फारूख मेव , पंकज मुजावदिया , आरिफ बैग , नीलेश संघवी , मुकेश दानगढ़ , महेश पोरवाल , हेमंत चंद्रावत , सोंटू पोरवाल , सावंत परिहार , मनोज राव , महेंद्र कालरा , ईन्दौरीलाल बत्रा खाटूश्याम भक्त मण्डल समिति एवं पत्रकारगण सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।