शिवसेना द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम विभिन्न मांगो को लेकर गरोठ में दिया ज्ञापन

मंदसौर जिले के गरोठ नगर में आज दोपहर 1:00 बजे शिवसेना द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया जिसमें शिवसेना द्वारा मांग रखी गई की जिस तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत सस्ता गैस देने की योजना लागू की भाई व मामा का रिश्ता बता कर वोट मांगने का जो सिलसिला चलाया है वह पूर्णतया गलत है जिन बहनों के पति के नाम के गैस कनेक्शन है उन्हें क्यों शामिल नहीं किया सभी के साथ समानता का व्यवहार किया जाए!
वही शासन द्वारा लाखों रुपए की गौशालाऔ का निर्माण तो करवा दिया है परंतु आज भी गौ माताएं इधर-उधर भूखी घूमती हुई दिखाई देती है गौशालाएं केवल नाम मात्र की है गोपालको को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रत्येक गोपालक को₹1000 मासिक प्रति गाय के मान से दिए जाएं।
गरोठ को अविलम जिला बनाया जाए क्योंकि मंदसौर जाने के लिए कम से कम 90 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है तथा बस किराए भी महंगा होने के कारण आमजन को बहुत सुविधा होती है!
यहां पर सब्जी मंडी भी बनकर तैयार है लेकिन आज भी सब्जी मंडी पुरानी जगह पर लगी हुई है इस सब्जी मंडी को नई सब्जी मंडी में स्थानांतरित की जाकर शेष बची दुकानों की जरूरतमंद व्यक्तियों को आवंटित की जाए।
वही ऐसे कई गरीब लोग हैं जो वास्तविक गरीब होने के बावजूद भी आवास योजना से वंचित है ऐसे सभी पात्र लोगों को शीघ्र सर्वे कराकर उन्हें आवास का लाभ शासन द्वारा दिलाया जाए।
यदि जनहित में हमारी युक्त मांगों को शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी!
इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, आरटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़, जिला अध्यक्ष लाल सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष नाहर सिंह राठौर ,जिला संपर्क प्रमुख केशुराम बैरागी, शामगढ़ तहसील अध्यक्ष जेकेद्र चौहान, तहसील प्रभारी तूफान सिंह राठौड़, गरोठ तहसील प्रमुख श्याम चौधरी, भानपुरा तहसील प्रभारी कृष्णन कच्छावा, गरोठ तहसील उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।