
**********
ताल –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल परिसर में सुसज्जित आई सी टी लैब का उद्घाटन मुकेश परमार नगर परिषद अध्यक्ष ताल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पार्षद दिनेश माली भी उपस्थित हुए
आई सी टी लैब में यूपीएस,प्रिंटर एवं 75 इंच एलइडी व 10 कंप्यूटर मय फर्नीचर की सुसज्जित लैब का उद्घाटन मध्य प्रदेश की शासन योजना के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा परियोजना अधिकारी अशोक जी लोढ़ा द्वारा शाला को प्रदान की गई
परमार ने उद्बोधन में कहा कि शासन की योजना बहुत ही अच्छी है छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक होते हुए आने वाले समय में आई सी टी का युग है जीवन में अपडेट होना बहुत जरूरी है। जिससे छात्रों की तरक्की के साथ में भारत का भविष्य जुड़ा हुआ है। टेक्नोलॉजी के इस युग में आगे आना बहुत जरूरी है। निश्चित ही आईसीटी लैब का लाभ छात्राओं को मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में यह नए आयाम स्थापित करेगी।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ हुआ शिक्षक गण ओम प्रकाश परमार, मोहनलाल खरीवाल ,शैलेंद्र चौधरी ,श्रीमती प्रिया वर्मा , श्री मृदुल सिंह चौहान, श्री मति अनीता भिड़े, श्रीमती नाजनी शेख, श्रीमती ज्योति सोनी श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती सोनू शर्मा, आईटी प्रभारी शिक्षक हर्षिता बैरागी ने अतिथि उद्बोधन देकर स्वागत किया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया आभार शंकर लाल प्रजापत ने माना।