मल्हारगढ़ नगर मे ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया निकाला जलसा

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ जश्ने ईद मिलादुन्नबी बनाई गई एवं जलसा निकाला गया इस अवसर पर देवरा चौक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जोरदार जलसे का स्वागत किया गया एवं भाजपा के पदाधिकारीयों ने शेर क़ाज़ी मगरूर इमाम सलमान मौलाना रुस्तम मौलाना सीरत कमेटी के सदर हाजी माजिद पठान पुराने बाजार अंजुमन सदर लियाकत भाई मेव नया बाजार अंजुमन के सदर वहीद भाई इशरत शेख के साफा बांधकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नगर अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय नगर परिषद के उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली कृष्णकांत सेन विनोद सोनी दिनेश पाम्णा सचिन ट्रेलर अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि एहसान मेंव भाइयों पठान सद्दाम मंसूरी साबिर भाई मेव मोहम्मद हुसैन भाई रसूल बेग मोइन मंसूरी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे