घटनातालरतलाम

असावता स्टाप डेम मे मछली पकड़ने गए युवक की पानी में बहने से मृत्यु-ताल पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर शव निकाला गया

*********

ताल –शिवशक्ति शर्मा

ताल थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ताल थाना क्षेत्र के चम्बल नदी भरतपुरा असावता स्टाप डेम पर एक 26 वर्षीय युवक की नदी में गिर जाने से डुबने से मृत्यु हो गई। जिसमें पुलिस ने सुचना मिलने पर दो दिन की मशक्कत के बाद रेस्क्यु टीम एवं जन सहयोग से मृतक युवक का शव नदी से बाहर निकाला जिसे पुलिस ने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ताल पर शव परिक्षण कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

उक्त मामले को लेकर ताल थाना प्रभारी करण सिंह पाल ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पुलिस को 29 सितंबर को शाम 5 बजे सुचना मिली कि ताल का एक युवक असावता चम्बल नदी की पुलिया से नदी में डुब गया है। सुचना मिलने पर तत्काल मय दल बल के मौके पर जाने पर जानकारी मिली कि तीन लड़के मछली पकड़ने के लिये गये थे। जिसमे एक लड़का मछली पकड़ने के दौरान रपट पर पैर फिसलने से पानी में गिर गया, पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण बह गया है।ऐसी सुचना मिलने पर ताल तहसीलदार बी एल डाबी,थाना प्रभारी स्वंय ने रेस्क्यु टीम बुलाकर युवक की काफी तलाश की परंतु रात होने से रेस्क्यु का कार्य रोका गया ,दुसरे दिन 30 सितंबर को रेस्क्यु कर पानी में युवक की सर्चिग करवाई जिसमें चम्बल नदी लखनेटी से मृत्तक का शव बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान मृतक के पिता रईस मोहम्मद शाह ने अपने पुत्र अकबर शाह आयु 26 साल निवासी पुराना हास्पिटल रोड़ ताल के रूप मे की ।पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतक का शव परीक्षण ताल के शासकीय चिकित्सालय पर कराया गया एवं शव परिजनों को सोंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}