
************************
नीमच। कॉंग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) ने फ़र्स्ट वोट फ़ॉर कांग्रेस केम्पेन के तहत शनिवार की सायंकाल कॉंग्रेस कार्यालय गांधीभवन में पोस्टर लाँच किया गया एवं विधानसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक वोट कांग्रेस के पक्ष में करवाने का संकल्प दोहराया गया।
इस अवसर पर एनएसयूआई नीमच जिलाध्यक्ष महेश यादव ने यहाँ मीडिया के सामने पोस्टर लांच करने के साथ ही संयुक्त प्रेसवार्ता कर फर्स्ट वोट फ़ॉर कांग्रेस कैंपेन के बारे में विस्तार से बताया। श्री यादव ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से अधिक समय से प्रदेश की भाजपा सरकार किस तरह युवाओं का शोषण कर रही है और किस तरह रोज़गार से वंचित कर रही है । नेताओ ने पटवारी भर्ती और इससे पहले की व्यापमं जैसे बड़े घोटाले बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश को बदनामी में नंबर वन बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा राज में महिला अत्याचार में भी नम्बर एक बन चुका मध्य प्रदेश रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है और इसका भी ताजा उदाहरण उज्जैन में हुआ है जिसने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। महेश यादव ने कहा दलित आदिवासी से जुड़े अत्याचार के केस तो रोज़ ही हो रहे है लेकिन लगता है महंगाई, भ्रष्टाचार की तो बात करने में भी अब ये बेशर्म सरकार अपने आप को गौरान्वित मान रही है।ऐसे में हम छात्र और युवा साथियों के बीच ये कैंपेन ले जाकर उनके मत को कांग्रेस के पक्ष में लाएंगे और अबकी बार बनेगी सबकी बात-कमलनाथ सरकार के साथ ये बात जन जन तक पहुचाएंगे। मीडिया के विभिन प्रश्नो के उत्तर देते हुए महेश यादव ने कमलनाथ की 15 महीने की सरकार और भाज़पा की 18 साल में विभिन्न अंतर भी बताए। साथ ही नेताओं ने 2023 में प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा जताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया,संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश अहीर, ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लोक्स, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर ,नितेश यादव , एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यश सिंगोलिया ,एनएसयूआई जिला महासचिव साहिल शेख ,सचिव आदित्य श्रीमाल,सचिन कुलदीप ट्रेलर, सतीश यादव, सोनू यादव सहित अनेक एनएसयूआई और कॉंग्रेस नेता उपस्थित रहे।