रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 01 अक्टूबर 2023

*******************************

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया, रतलाम में उद्बोधन देखा सुना गया

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया गया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रसारण रतलाम जिले में भी देखा सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसुराम निनामा, जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, जिला योजना अधिकारी श्री बी.के.पाटीदार, जीएमडीसी श्री मुकेश शर्मा, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया, जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल आदि उपस्थित रहे।

========================

विधानसभा निर्वाचन की दृष्टिगत मीडिया वर्कशॉप प्रशिक्षण 1 अक्टूबर को

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवाददाताओं, पत्रकारों को आयोग के निर्देश अनुसार राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा सुसंगत प्रशिक्षण आगामी 1 अक्टूबर को दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मीडिया वर्कशॉप, प्रशिक्षण में जिले के समस्त मीडिया  पत्रकार बंधुओ को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष में दोपहर 2.00 बजे से होगा।

====================

प्रिंटिंग प्रेस मलिक, मुद्रक, प्रकाशकों का प्रशिक्षण 1 अक्टूबर को

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सेक्टर ऑफिसर्स के साथ ही जिले के प्रिंटिंग प्रेस मालिकों, मुद्रक, प्रकाशकों का प्रशिक्षण आगामी 1 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

======================

वरिष्ठ मतदाता 1 अक्टूबर को सम्मानित होंगे

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

1 अक्टूबर को जिले में आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन या शाला भवन में आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर भी कलेक्टर सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजन होगा।

==========================

सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला ने दिव्यांगजनों को शिविर में उपकरण वितरित किए, दिव्यांग जनों के लिए एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ सामाजिक न्याय विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा रतलाम विरियाखेड़ी में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र काला द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, कैलिपर, हियरिंग ऐड्स आदि सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ भी किया गया।

कार्यक्रम में श्री हेमंत राहोरी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।

====================

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक आधार पंजीयन हेतु सम्मानित हुई

महिला एवं बाल विकास जिला रतलाम की पर्यवेक्षक श्रीमती माया वर्मा

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ ऑंगनवाड़ी केन्द्रों के  0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के सर्वाधिक आधार पंजीयन हेतु मध्यप्रदेश में 107 आधार बनाकर द्वितीय स्थान पर आलोट की पर्यवेक्षक श्रीमती माया वर्मा रही तो 61 आधार बनाकर पांचवें स्थान पर जावरा शहर की पर्यवेक्षक श्रीमती पंकज कुंवर राणावत रही।

उल्लेखनीय है कि महिला बाल विकास के आधार परीक्षा पास पर्यवेक्षकों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार बनाने का कार्य किया जा रहा है। 29 सितंबर को संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल मध्यप्रदेश में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हुई श्रीमती माया वर्मा को आयुक्त डॉ. राम राव भोंसले द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  आधार के संयुक्त संचालक डॉ. विशाल नाडकर्णी एवं तकनीकी सलाहकार श्री राजकुमार अहिरवार और महिला बाल विकास के अन्य अधिकारी और स्टॉफ उपस्थित रहे।

जिला रतलाम के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा और आधार की नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या द्वारा उपरोक्त दोनों पर्यवेक्षकों के कार्य को सराहा गया और अन्य पर्यवेक्षकों को आधार कार्य में गति लाने हेतु प्रेरित किया गया।

==============================

विकास रथों के माध्‍यम से लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने का सिलसिला जारी

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ जिले में विकासखंड रतलाम ग्रामीण, आलोट और बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर शासकीय योजनाओं की निरंतर जानकारी दी जा रही है।

शनिवार को जिले के रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम बोदिना, नौगांवाकला, पल्दुना, भारोड, बाजना ब्‍लॉक के केलकच्‍छ, ब्‍याटोंक, लुखीपाडा, खादन, झिरनिया, कगलीखोरा, रूपपुरा में प्रचार प्रसार किया गया।

रविवार को जिले के रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचेड, बडोदा, मेवासा, काण्‍डरवासा, आलोट क्षेत्र के दौलतगंज, किशनगढ, अरवलिया सोलंकी, हिंगडी, शेरपुरखुर्द, जहांनाबाद, बाजना क्षेत्र के ग्राम चंद्रगकढ झोली, नालपाडा, झमलापाडा, हरियालखेडा, रायपाडा, चन्‍द्रगढमाल, करबलखोरा, अमरपुराखुर्द आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाएगा ।

========================

आयुष्‍मान भव: अभियान के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन

50 से अधिक व्‍यक्तियों ने पंजीयन कराकर मृत्‍यु उपरांत अंगदान/देहदान की स्‍वीकृति दी

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ रतलाम जिले में हेल्‍थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्‍न किया गया। मेलों के दौरान आमजन को स्‍वास्‍थ्‍य एवं परामर्श सेवाऐं, आभा आईडी बनाने, स्‍वच्‍छता अभियान तथा आयुष्‍मान के पात्र हितग्राहियों के ई- केवायसी करने तथा अंगदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्‍वैच्छिक आधार पर रजिस्‍ट्रेशन आदि की प्रक्रिया संपन्‍न की गई।

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बतया कि मृत्‍यु उपरांत देहदान/ अंगदान की इच्‍छा रखने वाले व्‍यक्ति अपना रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाईन https://notto.abdm.gov.in/ लिंक पर जाकर अपना आधार कार्ड / आभा आई.डी. नंबर डालकर ओटीपी प्राप्‍त करके सहजता से करवा सकते हैं। रतलाम जिले में आज 50 से अधिक व्‍यक्तियों द्वारा देहदान के लिए ऑनलाईन लिंक के माध्‍यम से अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया। जिले में अब तक लगभग 7 लाख 50 हजार व्‍यक्ति अपना आभा आई.डी. (डिजिटल हेल्‍थ कार्ड का आई. डी.) नंबर जनरेट करवा चुके हैं तथा जिला प्रदेश में 8 वें क्रम पर हैं।

इस आई.डी . बनवाने का लाभ यह है कि एक बार आई.डी. नंबर प्राप्‍त होने के बाद किसी भी अस्‍पताल में अपना उपचार कराने पर पूर्व में कराई गई समस्‍त जांच एवं उपचार के लिए प्राप्‍त की गई दवाईयां आदि मरीज के स्‍वास्‍थ्‍य की वर्तमान स्थिति पता करने के लिए पूर्व की समस्‍त हिस्‍ट्री एक क्लिक पर प्राप्‍त हो जाती है। आभा आई. डी. की लिंक से सभी सरकारी और निजी अस्‍पतालों सहित अस्‍पतालों से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता आदि सभी की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड की जा रही है ताकि किसी को भी बीमार होने पर पुराने उपचार एवं बी. पी. शुगर अथवा पूर्व में कराए गए ऑपरेशन/सर्जरी की पूरी जानकारी ऑनलाईन मिल सकेगी। आभा आई. डी. बनवाने के लिए नजदीकी शासकीय अस्‍पताल, अपने क्षेत्र की आशा, ए.एन.एम. से संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है ।

=========================

पांच दिवसीय भौतिकी विषय का प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम 30 सितम्बर 2023/ “शिक्षक को अपने शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए सतत नवीन तकनीकी और शिक्षण विधियों को सीखते रहना चाहिए और अपने विषय के शिक्षकों से समस्या तथा अपने समाधान साझा करते रहना चाहिए। व्हाट्सएप समूह का सही उपयोग आप प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से कर सकते है।”

उक्त कथन पूर्व प्राचार्य भौतिकविद अमरकुमार वरधानी जीशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागोद रोड में जिले के भौतिक विषय के शिक्षकों के लिए आयोजित जिला स्तरीय भौतिक शास्त्र विषय के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता  करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहता है कुछ तात्कालिक परिस्थितियो से प्रभावित कम परीक्षा परिणाम के आधार पर शिक्षको की योग्यता का मूल्यांकन अतार्किक है। शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षक की कार्यशैली में नवीनता और कठिन अवधारणाओं के सरलीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अब तक हुए अन्य विषय के प्रशिक्षण की तुलना में भौतिकी का प्रशिक्षण  हाईटेक रहा। इसका प्रयोग शिक्षक अपने शिक्षण करे ताकि परीक्षा परिणाम में वृद्धि निश्चित तौर पर होगी। मास्टर ट्रेनर सय्यद शराफत अली ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया । प्रशिक्षण के प्रथम दिवस मास्टर ट्रेनर डॉ ललित मेहता ने ऑनलाइन प्री टेस्ट लेकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता को प्रस्तुत किया फिर किरण प्रकाशिकीय प्रकाशिय यंत्र के चित्रों को एनिमेशन के माध्यम से बनाना समझाया जिससे छात्र छात्राएं जो चित्र बनाने में त्रुटि करते है उसमे सुधार किया जा सके साथ ही NEP राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विस्तार से समझाते हुए एक भौतिक विषय के शिक्षक के महत्व को रेखांकित किया ।

मास्टर ट्रेनर सय्यद शराफत अली सर ने मापन और सदिश को प्रभावी तरीके से समझते हुए कठिन अवधारणाओं को दूर किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ संजय वाते सर विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने संबोधन में भौतिक के प्रभावी शिक्षण के लिए शिक्षक को भौतिकी के इतिहास के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है। किसी नए विचार के सिद्धांत या नियम बनने तक के सफर के इतिहास को जानने से शिक्षण प्रभावी होता है। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस जडत्व गति घर्षण दृष्टि दोषों की कठिन अवधारणाओं को दोनो मास्टर ट्रेनर ने आकर्षक और मनोरंजक तरीके से समझाया जिसके प्रयोग से कक्षा शिक्षण को प्रभावी तथा परिणाम मूलक बनाने में सहायता मिलती है।

द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र में प्रशिक्षण प्रभारी सह योजना अधिकारी भौतिकविद श्री जितेंद्र जोशी जी ने प्रकृति के मूलभूत बल एवम मूल कणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अपने विषय से जुड़े रहने पर बल दिया तथा निरंतर अध्ययनशील रहने का आग्रह किया। प्रशिक्षण के तीसरे दिवस सेवानिवृत्त प्राचार्य भौतिकविद श्यामवंत पुरोहित ने तरंग प्रकाशिकी के कठिन अवधारणाओ को रोचक तरीके से प्रशिक्षणार्थियों को समझाते हुए कक्षा शिक्षण को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के गुर सिखाए साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के कठिनाइयों का समाधान भी बखूबी किया।

प्रशिक्षण के तीसरे दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्री के सी शर्मा सर ने प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को  ICT तकनीकी का कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने और अपने साथी शिक्षको के साथ सरल शिक्षण को सांझा करने का सुझाव देते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु सतत प्रयास पर जोर दिया।  प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस धारा विद्युत, प्रतिरोध, सेल, संधारित्र पर मास्टर ट्रेनर द्वारा टू वे इंटरेक्शन पद्धति के माध्यम से शिक्षण को छात्र सहयोग से प्रभावी आकर्षक कैसे बनाया जा सकता है सिखाया।

प्रशिक्षणार्थियो में से श्री लक्ष्मीनारायण पपोंडिया, श्री अर्जुन चौधरी, श्री सुहोत्र राठौर, श्री सुदर्शन पालीवाल, सुश्री बिंद्राक्षी पंवार, श्री सत्यनारायण रुहेला   ने चुनिंदा विषय वस्तु पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया । दृष्टि दोष पर आधारित कविता का वाचन श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय ने  किया। दोपहर पश्चात के सत्र में शा कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ संजय वाते सर ने कण की द्वेती प्रकृति को अपनी चिरपरिचित शैली के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए कक्षा में विद्यार्थियों को विषय वस्तु से जोड़े रखने के गुर को सिखाया।

प्रशिक्षण के अंतिम पांचवे दिवस डॉ ललित मेहता के मार्गदर्शन में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने उत्कृष्ट विद्यालय की अटल टेंकरिंग लैब की सार्थकता और रोबोटिक्स के मूलभूत सिद्धांतों को समझा साथ ही प्रायोगिक लैब में जाकर प्रेक्टिकल संबंधी समस्या का समाधान प्रेक्टिकल करके पाया।  ऑनलाइन पोस्ट टेस्ट में सीखे हुए कठिन अवधारणाओं के सार्थक परिणाम प्राप्त हुए जो प्रशिक्षण की सफलता को इंगित करता है। समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी जिला योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी ने किया और आभार डॉ ललित मेहता ने किया।

====================

हाथ भट्टी एवं महुवा लाहन जब्त किया

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी विजय मेड़ा व एन आर वास्कले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत वृत्त रतलाम ’  में प्रभारी अधिकारी पुषराज सिंह द्वारा वृत्त के ग्राम नंदलाई राधा पति कैलाश से  8 ली हाथ भट्टी, कमल पिता रमेश से 15 पाव प्लेन देसी मदिरा, जशोदा बाई से 6 ली हाथ भट्टी व नंदलाई में नाले किनारे 400 केजी महुवा लाहन बरामद हुवा।

इसी क्रम में घोड़ाखेड़ा से शांतिबाई के कब्जे से  30 पाव प्लैन देसी मदिरा, बलराम पिता रमेश से 10 ली हाथ भट्टी लीटर व अज्ञात स्थान पर 350 केजी महुवा लाहन बरामद किया गया। इस प्रकार कुल मदिरा 32 बल्क ली व महुवा 750 लाहन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 07 प्रकरण कायम किया गया। जब्त मदिरा कुल मदिरा 32   लीटर  मदिरा व  750 केजी लाहन की अनुमानित कीमत   83,850/-  रूपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं मे आबकारी उप निरीक्षक वंदना अग्रवाल, मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक भगवती सोलंकी, विक्टोरिया डामोर, बनसिंह, भावना खोड़े, नगर सैनिक घनश्याम तिवारी का विशेष योगदान रहा।

==========================

विकास रथ द्वारा शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारी

रतलाम 29 सितम्बर 2023/विकास रथों के माध्यम के ग्रामीण जनों को गांव-गांव में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने का सिलसिला जारी है। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।

शुक्रवार को आलोट ब्लाक के आलोट ब्लॉक के मिनावदा, कोलुखेडी, कसारी चौहान, डेलवासा, खारवाकलां, पिपल्या तुखार तथा बाजना ब्लॉक के संदला, सेमलिया, रूपारेल, मानपुरा, हाण्डिखोरा, भुरिया का माल, राजाखोरा, डु्ंगरीपाडा, झिकली ग्रामों में तथा रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम ईसरथुनी, दिवेल, खोखरा में प्रचार प्रसारा किया गया।

शनिवार को जिले के आलोट ब्लॉक के पिपल्यातुखार, लुनी, निपान्यालीला, थम्बगुराडिया, खेताखेडी, दौलतगंत ग्रामों में तथा रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम बोदिना, नौगांवाकला, पल्दुना, भारोड, पंचेड में प्रचार प्रसारा किया जाएगा।

===========================

वीडियोग्राफी के लिए श्री सुनील सिंह नोडल अधिकारी

रतलाम 29 सितम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील सिंह को वीडियोग्राफी करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है साथ ही उनके सहयोगी अधिकारी कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं।

नोडल अधिकारी का दल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में क्रिटिकल घटनाओं, रैली, बैठकों, मतदान केदो की वीडियोग्राफी कराएगा। नॉमिनेशन, उड़ानदस्ते तथा स्टैटिक जांच चौकिया पर एवं रिटर्निंग अधिकारी की मांग के अनुसार वीडियोग्राफर उपलब्ध कराएगी महत्वपूर्ण अवसरों सभाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

=========================

2 अक्टूबर को शुष्क दिवस रहेगा

रतलाम 29 सितंबर 2023/आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शिक्षक दिवस के दौरान जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकान, वायनरी, वाइन आउटलेट, , होटल, बार तथा देशी एवं विदेशी मध्य भंडागार बंद रखे जाएंगे।

कलेक्टर द्वारा शुष्क दिवस पर पूर्ण सतर्कता बडाते हुए देसी तथा विदेशी मदिरा के अवैध धारण परिवहन एवं विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

=======================

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिले के वरिष्ठ मतदाता होंगे सम्मानित

125 वर्षीय किशन मकवाना भी सम्मानित होंगे

रतलाम 29 सितंबर 2023/अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 11 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 125 वर्ष आयु के किशन मकवाना भी सम्मिलित है।

1 अक्टूबर को वरिष्ठ मतदाता सम्मानित करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के ग्राम करमदी के रहने वाले 125 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री किशन मकवाना पिता गोपाल मकवाना को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर 103 वर्षीय रतलाम मोहन नगर की रहने वाली श्रीमती गंगाबाई पति शिवाजी, 108 वर्षीय कोमल नगर रतलाम के रहने वाले श्री नागुजी पिता नंदा जी, ग्राम धोसवास की 104 वर्षीय श्रीमती दरियाव बाई तथा 102 वर्षीय श्री कनीराम पिता रामा जी शामिल है।

इसके अलावा सैलाना के ग्राम गोवर्धनपुरा के 102 वर्षीय श्री भानजी पिता वेसता जी, ग्राम हरसोला की 102 वर्षीय श्रीमती देवली पति नंद जी, जावरा के ग्राम अयाना की 102 वर्षीय श्रीमती रुक्मिणी बाई पति रामचरण दास, बघेल माता जी की 102 वर्षीय श्रीमती जानी बाई पति खीमा जी, आलोट की 102 वर्षीय श्रीमती सीताबाई पति मांगीलाल जी तथा विक्रमगढ़ आलोट की 102 वर्षीय श्रीमती चम्मोबाई पति हबीब खां सम्मानित किए जाएंगे।

==========================

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिले के बाजना में 14 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जाएगा

रतलाम 29 सितंबर 2023/राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को जिले के बाजना में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रातः 900 बजे से प्रारंभ होगा।

आयोजित होने वाले शिविर में आयोग के समक्ष कोई भी व्यक्ति जिनमें बच्चे, माता-पिता, संरक्षक देखभालकर्ता या बाल अधिकारों के लिए काम करने वाला कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। बाल श्रम या संकट में फंसे बच्चों का उन्मूलन किशोर न्याय या ऊपेक्षित बच्चे या दिव्यांग बच्चों की देखभाल बाल शोषण और उपेक्षा, बाल देखभाल संस्थान, बाल तस्करी, बच्चों की मौत, अपहरण, लापता बच्चा, हत्या, आत्महत्या, मीडिया द्वारा बाल अधिकार का उल्लंघन, शिक्षा, पोक्सो 2012, बाल विवाह अधिनियम 2006 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, साइबर सुरक्षा आदि सहित बच्चों से संबंधित कानून, बाल स्वास्थ्य देखभाल कल्याण या बाल विकास बाल मनोविज्ञान तथा समाजशास्त्र जोखिम में बच्चे और संवेदनशील परिवारों को पहचान के लिए बुनियादी सुझावात्मक संकेतक शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

सभी वर्ग के बच्चे, सड़कों पर रहने वाले, स्कूलों, बाल देखभाल संस्थान, ऑन बाल गृहों, हॉस्टल या अन्य कोई स्थान जहां बच्चे शिक्षा प्रशिक्षण आदि में सम्मिलित हैं शिविर में अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

============================

वेब कॉस्टिंग वीविंग टीम गठित की गई

रतलाम 29 सितंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कास्टिंग वीविंग टीम गठित की गई है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान चिन्हित मतदान केंदो पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। मतदान दिवस को उक्त चिन्हित मतदान केंद्रो से लाइव फीड प्राप्त होगा जिसके अवलोकन एवं फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वेब कास्टिंग के लाइव प्रसारण को देखने के लिए गठित उक्त दल के कार्मिकों द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया का लाइव फीड देखा जाएगा। यदि टीम को लाइव वेबकास्टिंग देखते समय किसी अप्रत्याशित घटना, अनियमित मतदान दूषित करने वाली कोई भी स्थिति आदि होना प्रतीत होगी तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित सेक्टर ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर को दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ, पारदर्शी, शांतिपूर्ण, मतदान हेतु वेबकास्टिंग की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के लाइव फीड की व्यवस्था आयोग के पास भी उपलब्ध रहेगी।

=======================

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया जाएगा

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ जिला चिकित्सालय रतलाम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर पांच दिवसीय निषुल्क स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले लोगों के लिए प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक निषुल्क जांच एवं दवाईयां उपलब्ध कराकर सेवाएं प्रदान की जाएगा। उन्होने बताया कि षिविर के दौरान अस्थी रोग विषेषज्ञ, नैत्र रोग विषेषज्ञ, सर्जरी विषेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, क्षय रोग विषेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विषेषज्ञ, दंत रोग विषेषज्ञ एवं असंचारी रोग विषेषज्ञ, जैसे ब्लड प्रेषर, डायबिटीज आदि के मरीजों को निषुल्क चिकित्सा एवं परामर्ष सेवाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही षिविर के दौरान वृद्धजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

==========================

विष्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया गया

रतलाम 29 सितम्बर 2023/विष्व हृदय दिवस 29 सितम्बर के अवसर पर जिला चिकित्सालय रतलाम एवं समस्त सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रो, पर डायबिटीज एवं हृदय रोगियों की स्क्रीनिंग जांच उपचार षिविरों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उपस्थित समस्त रोगियों को उपचार एवं परामर्ष सेवाएं प्रदान की गई। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में 79 रोगियों का उपचार किया गया।

सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि हृदय रोग के जोखिम कारक तंबाकू का उपयोग , शराब का हानिकारक उपयोग, उच्च रक्तचापकोलेस्ट्रॉल, मधुमेहमोटापाशारीरिक निष्क्रियता, अनुचित आहारपारिवारिक इतिहास आदि है । इसके मुख्य लक्षण सीने में  दर्द, दबाव , शारीरिक श्रम के बाद अपच का एहसास, कंधे या हाथ में दर्द या दबाव का एहसास, जबड़े में अकारण दर्द, परिश्रम के बाद सांस लेने में तकलीफ, सीढ़ी चढ़ाई करने पर सांस फूलना या बेहोशी , धड़कन महसूस होना या चक्कर आना, अकारण जी घबराना या पसीना छूटना , आदि है । ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए । इससे बचाव के लिए शारीरिक गतिविधियां बढ़ाएं परिश्रम करें  नियमित व्यायाम करें , योग करें । तेल , घी , नमक , शक्कर का सेवन कम करें । भरपूर फल , सब्जियों का उपयोग करें। वजन को संतुलित रखें तनाव मुक्त रहें । शराब एवं सिगरेट का सेवन नहीं करें । 45 वर्ष के अधिक की आयु के सभी लोगों को अपने रक्तचाप की नियमित जांच करते रहना चाहिए ।

======================

 

1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन स्वास्थ्य संस्थाओं पर किया जाएगा

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले की समस्त स्वास्थ्य सस्ंथाओं में स्वच्छता सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

========================

 

167 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र  काला एवं विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत राहोरी द्वारा 167 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण का वितरण किया गया। उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों एवं गणमान्य  नागरिकों का आभार श्रीमती संध्या शर्मा उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा व्यक्त किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}