
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
राडी माता खामरिया स्थित गौशाला में टी सेट का लोकार्पण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालु सिंह जी परिहार, मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह जी डोडिया, खामरिया सरपंच रामलाल जी सूर्यवंशी, जीवन गढ़ सरपंच राम सिंह जी, सेमलिया सरपंच गोवर्धन सिंह जी, हरपाल सिंह जी, रघु सिंह जी, राहुल जी रांका, संजय जी आदि उपस्थित थे।