कार्यवाहीगरोठमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस द्वारा अन्तर राज्यीय सीमा पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर डोडाचुरा मोटर सायकल किया जप्त

*****************************

गरोठ  – पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं श्री गोतम सिँह सोलंकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता ।

29.09.2023 को सउनि धन्नालाल योगी ने पुलिस सहायता केन्द्र बोलिया के यहाँ पर वाहन चेकिग करना प्रारम्भ की जो कुछ समय पश्चात बोलिया तरफ से एक मोटर सायकल होण्डा एसपी 125 जिसके सामने वाईजर पर जय जय कालेश्वर तथा जय जय के बीच मे नाग देवता का चिन्ह बना हुआ था तथा आगे नम्बर प्लेट पर नम्बर MP14ZB9220 लिखा होकर जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए व बीच मे कुछ बैग रखे हुए आती हुई दिखी जिसे चेकिंग मे लगे फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया वाहन चालक ने अपनी मोटर सायकल को चेकिंग पाइंट से थोडी दुरी पर ही रोककर मोटर सायकल चालक मोटर सायकल को छोडकर जंगल तरफ भागा तथा मोटर सायकल पर पिछे बैठा हुआ व्यक्ति भी अपने साथ लिये बैग सहीत भागने का प्रयास किया जिसे मोके पर हमराही बल की मदद से पकडा व नाम पता पुछते उसने अपना नाम जगदीश सिंह पिता जोगिन्दर सिंह सिक्ख उम्र 24 साल निवासी लगेयाना थाना फिरोजपुर सदर जिला फिरोजपुर ( पंजाब) का होना बताया जिसके कब्जे से दो पिट्ठु बैग व एक ट्राली बैग मे कुल 30 किलो ग्राम डोडाचुरा मय मोटर सायकल होण्डा एसपी 125 नम्बर MP14ZB9220 के जप्त किया तथा अपराध मे गिरफ्तार कर पुछताछ करते कालुसिह गुर्जर निवासी हनुमंतीया थाना शामगढ द्वारा डोडाचुरा देकर उसकी मो.सा. से साथ लेकर आना व सिलेगढ राजस्थान तरफ छोड़कर जाने का बताया जिस पर से थाना गरोठ पर अपराध क्र 424/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा के संबध मे अग्रिम विवेचना जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी:– 1. जगदीश सिंह पिता जोगिन्दर सिंह सिक्ख उम्र 24 साल निवासी लगेयाना थाना फिरोजपुर सदर जिला फिरोजपुर

( पंजाब) ( गिरफ्तार )2. कालुसिहं पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी हनुमन्तीया थाना शामगढ (फरार)

जप्त मश्रुका :– 30 किलो डोडाचुरा कीमती 30 हजार रुपये व एक मोटर सायकल होण्डा एसपी 125 नम्बर MP14ZB9220

सराहनीय कार्य:– उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ, सउनि धन्नालाल योगी , प्रआर 629 भंवरसिंह, आर 757 अशोक कागडे , का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}