नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 18 दिसंबर 2023

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

भाटखेड़ी बुजुर्ग में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित – लाभार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव

नीमच 17 दिसंबर 2023, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद मनासा में 16 दिसंबरसे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन प्रारंभ हो गया है यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवएवं नगरी क्षेत्र में आयोजित की जा रही है यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्राके दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम मेंरविवार को तुंबा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया। नीमचविधानसभा क्षेत्र के भादवामाता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का विशेष शिविरजनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
मनासा क्षेत्र में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्गसे श्री पवन पाटीदार,यात्रा के जिला संयोजक श्री सुनील कटारिया, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर आयोजित शिविर मेंविभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित शिविर में शासनकी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी  प्रस्तुत कीऔर अपने अनुभव साझा किये। शिविर में नवीन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रोंका वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किएगए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न देशभक्ति पूर्ण योजनाओं पर आधारित रंगारंगसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

====================

श्रीमद् भागवत ज्ञान वेदों का सार है- पंकज कृष्ण महाराज


नीमच 17 दिसम्बर 2023 (केबीसी न्यूज़) श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा श्री कृष्ण के जीवन चरित्र का वांग्मय स्वरूप है यह मुक्ति का मार्ग दिखाती है। जीवन जीने की कला सिखाती है। श्रीमद्भागवत ज्ञान वेदों का सार है। यह बात श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में भागवताचार्य, श्री पंकज कृष्ण महाराज ने कही।वे अंबेडकर कॉलोनी स्थित नारायण गिरी बाबा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा मांस मदिरा परिवार के विनाश का मार्ग होता है। इससे सदैव बचना चाहिए। भागवत श्रवण से जीवित मनष्य तो क्या प्रेतात्मा का भी कल्याण हो जाता है और मुक्ति मिलती है। संसार के सभी सुखों से महत्वपूर्ण श्रीमद् भागवत सत्संग होता है। जीवन में कष्टों के बाद ही सच्चा सुख मिलता है भगवान का सेवक बन कर रहना चाहिए ।कथा का व्यापार नहीं होना चाहिए। छोटे बच्चों को मोबाइल और टीवी से बचा कर रखना चाहिए नहीं तो इनका जीवन अंधकारमय हो जाएगा। जिसने क्रोध को जीत लिया। संसार के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकता है।माता पिता की सेवा के बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है। युवा वर्ग श्रीमद् भागवत को प्रेरणा मानकर माता पिता की सेवा के संस्कार को जीवन में आत्मसात करें तो उनके जीवन का कल्याण हो सकता है।
श्रीमद् भागवत श्रवण करने से अनेक कष्टों का संहार होता है। मन को शांति मिलती है। तनाव दूर होता है। महाराज श्री ने शिव अमर कथा, 24 अवतार सुखदेव मुनि का जन्म का प्रसंग सहित विभिन्न विषयों के महत्व पर वर्तमान परिपेक्ष में प्रकाश डाला। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा की पावन श्रृंखला में मंगलवार को कृष्ण जन्म, बुधवार को गिरिराज पर्वत पूजन, गुरुवार को कृष्ण रुक्मणी विवाह, शुक्रवार को सुदामा कृष्ण चरित्र, शनिवार को भागवत कथा का विश्राम और यज्ञ हवन कन्या पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में महिलाएं लाल पीले परिधानों में सहभागी बनी।
…..
भागवत में वामन अवतार आज
….
अंबेडकर कॉलोनी स्थित नारायण गिरी बाबा मंदिर परिसर में 16 से 22 दिसंबर तक प्रवाहित हो रही है श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में पंडित पंकज कृष्णा महाराज द्वारा आज सोमवार को वामन अवतार के विषय पर झांकी प्रदर्शन एवं संगीत नए भजनों के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रवाहित की जाएगी।
-…………….

मटन मार्केट का विस्थापन
मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना,संप्रदायिक विवाद सहित धार्मिक भावना आहत होने की बनी रहेगी

संभावना, मटन व्यवसाई आज सौंपेंगे ज्ञापन,
नीमच 17 दिसम्बर 2023। मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया कि मांस मटन की सामग्री खुले में विक्रय नहीं की जाएगी साथ ही धार्मिक स्थल से 100 मीटर की दूरी पर मटन व्यवसाय नहीं हो पाएगा, लेकिन नीमच नगर पालिका प्रशासन स्वयं मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहा है साथ ही नीमच के शांत फिजा को सांप्रदायिक विवाद और धार्मिक भावना आहत होने जैसे विषय की ओर लेकर जा रहा है ।
यदि मटन मार्केट को मुक्तिधाम के समीप विस्थापित किया जाएगा तो मटन मार्केट की हिंदू धर्म मुक्तिधाम स्थल से दूरी महज 25 से 30 मीटर है, साथ ही इतनी ही दूरी पर भगवान बजरंगबली, गणेश जी महाराज व शनि मंदिर स्थित है ऐसे में यह विषय न सिर्फ मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना है बल्कि सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना है । साथ ही यदि मटन मार्केट उक्त स्थल पर पहुंचता है तो हमेशा संप्रदायिक विवाद होने सहित धार्मिक भावना आहत होने की संभावना बनी रहेगी, इस विषय को लेकर मटन व्यवसाई आज सोमवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे । हस्ताक्षर युक्त पत्र के माध्यम से मांस मच्छी मटन विक्रेता संघ के पदाधिकारी ने बताया कि नीमच नगर पालिका द्वारा बनाए गए, नए मटन मार्केट और स्लॉटर सेंटर की, जोकि नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम के बिल्कुल नजदीक बनाया गया है । वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वह स्थान जहां पर अंतिम अग्नि क्रिया होती है से महज 150 फीट की दूरी पर यह मटन मार्केट बनाया गया है ।

नगर पालिका की पूरी योजना है कि कल परसो में मटन व्यवसायियों को वहां पर शिफ्ट किया जाए, लेकिन यह प्रयास पूरी तरह से हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा, क्योंकि हिंदू धर्म में अंतिम क्रिया होने के बाद अस्थि एकत्रीकरण दूसरे या तीसरे दिन होता है, इतने समय तक अस्थियां खुले आसमान के नीचे रहती है और उसी के पास में मटन मार्केट की 44 से अधिक दुकानें बनाई गई है । जब भी यह मार्केट शुरू होगा स्वभाविक सी बात है मटन मार्केट का मांस रूपी कचरा आसपास फेलेगा, जहां मौजूद श्वान व अन्य जानवर व पक्षी मुक्तिधाम के मंदिर व मुक्ति स्थल को अपवित्र कर देंगे, मांस का कचरा होने पर चील, गिद्ध, कव्वे सहित सभी प्रकार के पशु-पक्षी मुक्तिधाम स्थल की पवित्रता को खंडित करेंगे । साथ ही उक्त मटन मार्केट के समीप भगवान शंकर का मंदिर, समीप ही प्राइवेट बस स्टैंड पर गणपति जी भगवान का मंदिर, कुछ ही दूरी पर शनि देव मंदिर व सांवरिया सेठ का मंदिर भी है । प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देखा जाए तो लगभग 10 से अधिक मंदिर उसी क्षेत्र में मौजूद हैं, मटन मार्केट पास में आने से धार्मिक भावना आहत होगी ।
इस मटन मार्केट में बकरा, मुर्गा, मछली सभी प्रकार के 50 से अधिक मटन व्यवसाई काम
करेंगे, जिसकी दुर्गंध से मुक्तिधाम में आने वाले लोगों सहित प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र के रहवासी व व्यवसाई काफ़ी परेशान होंगे । नीमच नगर पालिका द्वारा मुक्तिधाम के समीप जहां पर मटन मार्केट के लिए स्थान बनाया गया है वह पूरा मार्केट खुले रूप में बना हुआ है जहां 50 से अधिक हिंदू व मुस्लिम मटन व्यवसाई बकरा मुर्गा व मच्छी का मटन व्यवसाय करेंगे । जो भी हिंदू व मुस्लिम धर्म के थोड़े भी जानकार हैं उन्हें ज्ञात है कि हिंदू धर्म में झटका व मुस्लिम धर्म में हलाल का मटन प्रयोग होता है जो कि पूरी तरह अलग अलग होता है और जब एक ही जगह पर दोनों तरह का मांसाहार पसंद करने वाले ग्राहक आएंगे तब विवाद की स्थिति बनना स्वभाविक है। इस विषय को प्रशासन द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के हिसाब से भी देखा जाना चाहिए । जिला कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि मटन मार्केट विस्थापन की योजना स्थगित की जाए ।
.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}