12 वर्षीय बालक कुएॅं में गिरा, जांबांज राहुल शर्मा ने बचाई जान

नीमच। भोलाराम कम्पाउण्ड रहवासियों की जान उस समय सांसत में पड गई जब 12 वर्षीय बालक विवेक फुटबॉल खेलते खेलते कुएॅं में गिर गया। लेकिन समय रहते जाबांज राहुल शर्मा ने कुएं से बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, तब लोगों ने राहत की सांस ली। रहवासियों ने राहुल शर्मा के साहसिक कार्य की सराहना की और इनाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30 सितम्बर 2023 को दोपहर में भोलाराम कम्पाउण्ड में बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे, तभी फुटबॉल शिव मंदिर के समीप स्थित खुले कुएं में जा गिरा, जिसे निकालने के लिए एक बच्चा प्रयास करने लगा, लेकिन संतुलन बिगडने से वह पानी में गिर गया। साथी बच्चों ने चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोगों ने कुएं की ओर दौड लगाई। इसी बीच उपस्थित महिलाओं ने शिवजी माहेश्वरी के फैशन इम्पेक्स के मैनेजर राहल शर्मा नि. मालखेडा को आवाज लगाई। इस पर श्री शर्मा ने कुएं में कूदकर 12 वर्षीय बालक विवेक को कुएं से बाहर निकाला और उसके प्राण बचाए। अपनी जान की परवाह न कर 12 वर्षीय बालक की जान बचाने के साहसिक कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने जाबांज युवक राहुल शर्मा का आभार माना और समाजसेवी योगगुरू शिव माहेष्वरी ने महिलाओं के हाथों राहुल शर्मा को बतौर इनाम 500 रूपए दिए।
श्री माहेष्वरी ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि शिवमंदिर के समीप स्थित कुआं बरसों से अनुपयोगी बना हुआ है, जिसमें गंदगी का अम्बार है। नपा प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस पर लोहे की जाली लगाई जाए या पट्टियां लगाकर इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया जाए।