रतलामताल

ताल में मुस्लिम समाज जनों द्वारा जूलूस निकाल कर पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन ईद ए मिलाद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

“******************************

ताल –शिवशक्ति शर्मा नगर में ईद ए मिलाद का पर्व मुस्लिम समाज जनों द्वारा उत्साह एवं उमंग पूर्वक शांति पूर्वक मनाते हुए नगर में जूलूस निकालकर कर उनकी दी गई शिक्षाओं को याद किया।हजरत मोहम्मद साहब धार्मिक सहिष्णुता के प्रतीक और सौहार्द के संदेश वाहक थे। इंसानियत के तरफदार और परस्पर प्यार के पैरोकार थे। इसलिए आपने मोहब्बत का पैगाम दिया कपट चुगली से सख्त परहेज करने का संदेश दिया। हजरत मोहम्मद का व्यक्तित्व सत्य और सद्भावना का संस्कार है। आपने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब शांति और चैन के एवं धार्मिक सहिष्णुता के पक्षधर थे।सन् 2023की ईद मिलादुन्नबी, दिगम्बर जैन समुदाय के पर्यूषण, और सनातन का अनंत चतुर्दशी पर्व एक साथ है।इसका मतलब प्रकृति सौहार्द और एकता चाहती है।हमें प्रकृति के इस संदेश को समझते हुए मिल जुलकर रहना चाहिए।

नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने शहरी काजी मोहम्मद जावेद निजामी का साफा बंधवाकर स्वागत किया।उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को शिक्षक राजू खान ने दी।
जूलूस में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सु श्री साबेरा अंसारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल ने माकूल व्यवस्था बनाए रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}