अपराधमंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपीयो को किया गिरफ्तार

**********************************

सुवासरा- पुलिस अधीक्षक  अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) द्वारा सम्पती संबंधी अपराधो की बरामदगी पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।  अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारनेकर व श्रीमान एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकीता सिंह के नेतृत्तव में  शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपने सुत्र लगाये गये तथा सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपीयो की तलाश पतारसी एंव धरपकड़ हेतु प्रयास किये गये। जिसमें आरोपी 01. भगवानसिंह पिता बालुसिंह सौधिंया राजपुत निवासी तरावली अपने साथी सौदानसिंह पिता मोतीलाल उर्फ मोतीसिंह सौधिंया राजपुत निवासी तरावली व महेन्द्रसिंह पिता चैनसिंह सौधिंया राजपुत निवासी तरवाली एंव नाबालिग बालक के साथ अलग अलग जगह से वाहन चोरी कर बालु कंजर निवासी हाजड़िया कंजर डेरा को देते थे जो उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो के कब्जे से थाना क्षेत्र के वाहन चोरी के अपराधो एंव दिगर थाना क्षेत्रो से चुराये गये वाहन (1) मोटरसायकल एचएफ डिलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 14 एनजी 5058 (2) ट्रेक्टर मेसी कम्पनी का जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 14 जेडए 9569 (3) मोटरसायकल एचएफ डिलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 14 एनए8507 (4) मोटर सायकल बिना नम्बर की होकर चैचिस नम्बर एमबीएलएचए10 बीएसजीएचएम15699  (5) मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स बिना नम्बर की जिसका चैचिस नम्बर स्पष्ट नही होकर घिसा हुआ तथा इंजिन नम्बर 07 एफ 22 ई 40664 (6) मोटरसायकल बजाज कम्पनी की इंजन चेचिस नम्बर घीसे हुए है उक्त चोरी किये गये वाहनो को बरामद किया गया है। आरोपीयो से सरगमी से पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. भगवानसिंह पिता बालुसिंह सौधिंया राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तरावली थाना गरोठ
02. सौदानसिंह पिता मोतीलाल उर्फ मोतीसिंह सौधिंया राजपुत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम तरावली थाना गरोठ
03. महेन्द्रसिंह पिता चेनसिंह सौधिंया राजपुत उम्र 30 साल निवासी ग्राम तरावली थाना गरोठ
04. अपचारी बालक निवासी पिपल्या मोहम्मद थाना गरोठ
फरार आरोपीः-
01. बालु कंजर निवासी हाजड़िया कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान
जप्त मश्रुकाः-
क्र थाना अप.क्र धारा जप्त मश्रुका
1 सुवासरा 107/2023 379 भादवि मोटरसायकल एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन क्रमांक  MP 14 NG 5058
2 सुवासरा 108/2023 379 भादवि ट्रेक्टर मेसी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन क्रमांक  MP 14 ZA 9569
3 सुवासरा इ.क्र. 01/23 41(1),102द.प्र.स. 379 भादवि मोटरसायकल एचएफ डिलक्स रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP14NA8507
4 सुवासरा इ.क्र. 01/23 41(1),102द.प्र.स. 379 भादवि मोटर सायकल बिना नम्बर की होकर चैचिस नम्बर MBLHA10BSGHM15699
5 सुवासरा इ.क्र. 01/23 41(1),102द.प्र.स. 379 भादवि मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स बिना नम्बर की जिसका चैचिस नम्बर स्पष्ट नही होकर घिसा हुआ तथा इंजिन नम्बर 07F22E40664
6 सुवासरा इ.क्र. 01/23 41(1),102द.प्र.स. 379 भादवि मोटरसायकल बजाज कम्पनी की इंजन चेचिस नम्बर घीसे हुए

सराहनिय कार्यः- उनि शिवांशु मालवीय (थाना प्रभारी सुवासरा), उनि विकास गेहलोत (चौकी प्रभारी रुनीजा) , सउनि विजयसिंह चौहान, कार्य.सउनि लक्ष्मणसिंह डोडियार, प्रआर. 210 मानसिंह भाटी, प्र.आर. 293 दिलीप नागर, प्रआर. 524 मनीष लबाना, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 724 गोविन्दसिंह, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 407 घनश्याम नागदा, आर. 767 सुनिल डायमा, 186 मोकमसिंह, आर. 327 मनीष सांवलिया पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}