मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 सितम्‍बर 2023

*********************

शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई से वंचित 48 ग्रामों को मिलेगा लाभ – मंत्री श्री डंग

मंत्री श्री डंग ने किया विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन

मन्दसौर 28 सितम्बर 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्रीहरदीप सिंह डंग ने ग्राम हतुनिया में 193.37 करोड़ की लागत से बनने वाले शामगढ़ सुवासरासूक्ष्म सिंचाई विस्तारीकरण परियोजना का भूमि पूजन किया । ग्राम चंदवासा में 2.33 करोड़रुपए से निर्मित होने वाले आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन, ग्राम पिछला में49.14 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया । ग्रामपंचायत टकरावद में 49.14 लाख रु से निर्मित आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र का लोकापर्ण, ग्रामटकरावद में लागत 10 लाख से निर्मित होने वाले अनुसूचित जाति मांगलिक भवन का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, स्थानिय जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी, ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंत्री श्री डंग ने कहा कि शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई से वंचित 48 ग्रामों कोसम्मिलित किया गया है । जिससे 12250 हेक्टर भूमि संचित होगी । हर खेत तक पानीपहुंचेगी । सरकार किसान हितेषी सरकार है । सरकार ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है ।किसान सम्मन निधि के माध्यम से भी किसानों को राशि मिल रही है। सरकार द्वाराविभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है । जिसमें पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलरहा है । मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना चलाई है जिसमें पात्र महिलाओं को लाभ मिल रहा है। सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना चलाई है । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जैसी अनेकयोजना चलाई है ।

=============================
80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर किया जाएगा सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को

मंदसौर 28 सितम्बर 23/ आगामी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीमध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेशके 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। जिलों में जिला निर्वाचनअधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिकआयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि एक अक्टूबर को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमीभोपाल के लघु सभागार में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।इसमें भोपाल शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्थानीय मतदाताओं को ससम्मान आमंत्रित कर उनकाअभिनंदन किया जाएगा।
80 से 100 साल के बीच प्रदेश में 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में 80 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं।इसमें 2 लाख 61 हजार 58 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 91 हजार 680 महिला मतदाता है। प्रदेश के रीवाजिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सर्वाधिक 35 हजार 52 मतदाता हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इस आयु वर्गके 31 हजार 512 मतदाता है। प्रदेश के श्योपुर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सबसे कम 2 हजार 504मतदाता हैं।
100 या इससे अधिक उम्र के प्रदेश में 5 हजार 253 मतदाता है
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में 100 वर्ष या इससे भी अधिक आयुके कुल 5 हजार 253 मतदाता है। इसमें 1 हजार 492 पुरुष मतदाता एवं 3 हजार 761 महिला मतदाता हैं।प्रदेश के सीहोर जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 318 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर उज्जैन जिला है जिसमेंइस आयु वर्ग के 316 मतदाता है। इस आयु वर्ग के सबसे कम 13 मतदाता श्योपुर जिले में है।उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सम्मान समारोह उन गांवों में आयोजित होगा, जहां 80 वर्ष सेअधिक आयु के मतदाता निवासरत हैं। कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन अथवा शाला भवन में होगा। कार्यक्रम मेंउन्हीं मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा, जो स्वस्थ हो और कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिएशारीरिक रूप से सक्षम हो। जो वरिष्ठ मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ होंगे, उन्हें उनके घर परही सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मान समारोह में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत याआवागमन की कोईअसुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। वरिष्ठ मतदाताओं की सम्मानसमिति में बीएलओ, ग्राम पटवारी, स्थानीयशिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताएवं रोजगार सचिव शामिल रहेंगे। इस दिन दोपहर 12 बजे से वरिष्ठ मतदाताओं को पुष्पहार आदि सेसम्मानित किया जाएगा। जिले के किसी एक कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचनअधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी शामिल होंगे।पंचायत मुख्यालय स्तर पर यदि एक से अधिक मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदातारहते हैं, तो एक ही स्थान पर कार्यक्रम किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद स्वीप की गतिविधियों जैसेनिर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि काआयोजन भी किया जाएगा।
विगत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेश में शतायु मतदाताओं कोसम्मानित करने का अभिनव नवाचार किया गया था। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचनआयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूपचंद्र पांडेय ऑनलाइन शामिल हुए थे और प्रदेश में हुएकार्यक्रम की सराहना की थी। कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष 4168 शतायु मतदाताओं को सम्मानित कियागया था।

===================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 28 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

====================
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आज

मंदसौर 28 सितंबर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया किजिला पंचायत साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 29 सितंबर को दोपहर 1 बजे जिलापंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में आयोजित कीगई है।

==================

जिला पुनर्वास केंद्र में रिक्त पद के लिए आवेदन 6 अक्टूबर तक करें

मंदसौर 28 सितंबर 23/ मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागभोपाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि जिलादिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालन हेतु रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सीनियरप्रोस्थेटिस्ट / ऑर्थोटिस्ट, सीनियर स्पीच थेरापिस्ट ऑडियोलॉजिस्ट, मल्टीपरपज रिहेब्लीटेशन वर्कर एवं ट्रांसडिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर (एम.आर) पद रिक्त है । जिसके लिए आवेदन 6 अक्टूबर 2023 तक कर सकतेहैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला मंदसौरमें संपर्क कर सकते हैं।

====================

पशुपालन योजना अंतर्गत पशुपालक लाभ प्राप्‍त करें

मंदसौर 28 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किभारत शासन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेजकरने हेतु पात्र पशुपालक दुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुये पशुपालन कीगतिविधि से जोड़ना है तथा वह कृषक जो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालनगतिविधि से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिकेजहोने पर पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19हजार 800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जायेगें। पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशिआवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज के आवेदन पत्र तैयार करने हेतुकृषक एवं पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र तैयार करवायें। आवेदनपत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के सीसी काखाता कमांक उपलब्ध कराना होगा।

====================

1962 पर कॉल करके घर पहॅुच पशु चिकित्सा वाहन का लाभ उठाए

मंदसौर 28 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किपशुपालकों द्वारा 1962 पर कॉल करने पर चल पशु चिकित्सा वाहन के आउटसोर्स कर्मचारी एक पशुचिकित्सक एवं एक सहायक पशु चिकित्सक द्वारा घर पहुंच सेवाएं दी जाएगी। 1962 पशुधन संजीवनीयोजना अंतर्गत एक बड़े पशु पर 150 रुपए, एक से 10 बकरी या भेड़ पर 150 रुपए, एक कुत्ता एवं एकबिल्ली पर 150 रुपए शुल्क लिया जावेगा। चल पशु चिकित्सा वाहन द्वारा पशुओं में उपचार, रोग परीक्षण,कृत्रिम गर्भाधान, माइनर शल्यक्रिया, टीकाकरण एवं बधियाकरण आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

===============
प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 30 सितम्‍बर तक करें
मंदसौर 28 सितम्‍बर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किप्रतिभा योजनान्‍तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्‍होंने योजना में उल्‍लेखितपाठ्यक्रम में राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में प्रेवश लिया है, उन्‍हें प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदनएमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 30 सितम्‍बर तक कर सकते है।

==================

एनएसएस स्वयंसेवक प्रिया माली का पीआरडी कैंप हेतु चयन
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवक प्रिया माली  का पी.आर.डी. कैंप के लिए चयन हुआ है।  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में दिनांक 27 सितंबर 2023 को आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में संभाग के सात जिलों से आए विद्यार्थियों में से महाविद्यालय बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया माली को पी.आर.डी. कैंप के चयनित किया गया।  प्रिया माली के साथ इस विश्वविद्यालय स्तर चयन प्रक्रिया में जिला स्तर चयन प्रक्रिया से चयनित विद्यार्थी मधुबाला एवं राधिका बैरागी ने भी भाग लिया था।
आगे प्रिया माली अगले वर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह हेतु एनएसएस परेड की पूर्व तैयारियों हेतु आयोजित पीआरडी कैम्प में भाग लेगी, जहां उन्हें बौद्धिक, शारीरिक, सांस्कृतिक एवं परेड का अभ्यास कराया जाएगा और पूरे भारत से आए विद्यार्थियों में से अंतिम चयन होने के पश्चात कर्त्तव्य पथ पर आयोजित एनएसएस परेड में भाग ले सकेंगे।
प्रिया माली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य,  डॉ. गोरा मुवेल समेत महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं एनएसएस इकाई ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।
=================
शनि मंदिर विकास समिति एवं व्यायामशाला खानपुरा की कार्यकारिणी भंग

मन्दसौर। शनि मंदिर विकास समिति एवं व्यायामशाला के अध्यक्ष पं. अरूण शर्मा ने बताया कि समिति के कोषाध्यक्ष श्री दरियावसिंह लोढ़ा द्वारा व्यक्तिगत कारणों से विगत दिनों अपने पद से इस्तिफा दिया गया है। जिसे स्वीकार कर समिति की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।
अध्यक्ष पं. अरुण शर्मा ने बताया कि जल्द ही बैठक आयोजित कर समिति की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। जिससे मंदिर में आगामी कार्य व कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।

 

========================

श्रीनाथ विहार में हुआ भव्य छप्पन भोग का आयोजन 
मंदसौर -शहर में गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दौरान राम टेकरी श्रीनाथ विहार खोकरी माता मंदिर प्रांगण में छप्पन भोग का आयोजन कर बड़े हर्ष उल्लास से गणपति जी को भोग लगाया गया आयोजन मे सर्व श्री दिलीप सोनी देवेंद्र खत्री हेमंत बारोदिया (कुमावत) विकास  त्रिवेदी सुनील महेश्वरी दिगपाल सिंह भाटी विनोद गुर्जर सुनील सोनी दीपक कुमावत मुकेश  पारीख राहुल ग्वाला महेश  घोड़ेला सहित श्रीनाथ विहार परिवार के भक्तजनों द्वारा छप्पन भोग का भव्य आयोजन कर महा आरती कि गई l
================
पतंजलि योगपीठ द्वारा दलौदा में 8 अक्टूबर को निःशुल्क एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर
पतंजलि के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव देंगे योग प्रशिक्षण

मन्दसौर। पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव द्वारा 8 अक्टूबर रविवार को दलौदा के महाराणा प्रताप रिसोर्ट परिसर में निःशुल्क एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। जिसको लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के वेद्यो द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श आयोजन को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
पतंजलि भारत स्वाभिमान राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमावत ने बताया कि मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव का लगभग ढाई तीन घंटे का एडवांस प्रशिक्षण शिविर होगा जिसमे योग,आसन, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर व दिनचर्या से लेकर ध्यान का विशेष प्रशिक्षण होगा। कार्यक्रम प्रभारी कुमावत ने बताया नगर के महाराणा प्रताप रिसोर्ट में सुबह 5 बजे से उनका योग चिकित्सा ध्यान कार्यक्रम जो 8 बजे तक चलेगा। शिविर में बाद 9 बजे से केद्रीय प्रभारी पतंजलि संस्था के रतलाम,मंदसौर, नीमच जिले के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
शिविर पूर्णता निशुल्क रहेगा जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के कुशल एवं अनुभवी वेद्यो द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा। सुदूर तहसील और गांव से आने वाले योग साधकों के लिए एक दिन पूर्व रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी रहेगी। कुमावत ने बताया कि सभी वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकेंगे। पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी का यह कार्यक्रम मंदसौर में पहली बार हो रहा है।
बैठक में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बंसीलाल टॉक,भारत स्वाभिमानी मंदसौर तहसील प्रभारी नीरज नीमें, शामगढ़ तहसील प्रभारी दीपक काला, दलौदा तहसील प्रभारी राकेश सिंह केलवा,सुमित सेन,जितेंद्र सिंह, प्रांजल दुबे,विजय धनगर, सपना धाकड़ ,घनश्याम सोनी आदि पतंजलि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। मंदसौर योग आयोग के जिला अध्यक्ष कालू सिंह सिसोदिया जिला योग प्रभारी अर्जुन परिहार,कोषाध्यक्ष नीरज नीमे मंदसौर विकासखंड अध्यक्ष आशीष गौड़ भी उपस्थित रहे।
=============
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
 मंदसौर। गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने वार्ड नं. 37 में रामटेकरी चौराहा स्थित नानाजी की दुकान से जमींदार कॉलोनी होते हुय सत्यसाई कॉलोनी तक बनने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस रोड़ के निर्माण पर नपा 37 लाख रू. की राशि व्यय करने जा रही है। लम्बे समय से इस मार्ग के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय निवासी काफी परेशान थे। नपा ने नागरिकों की सुविधा के लिये इस रोड़ के सीसी कार्य व  नाली निर्माण कार्य का निर्णय किया है। कल इसी निर्माण कार्य का नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला भी शामिल हुए। क्षेत्रीय पार्षद दीपक गाजवा, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सुराणा आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नपा सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार, पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, गरिमा भाटी, राजेश सोनी ऐरावाला, राकेश भावसार, विक्रम भैरवा, नंदलाल गुजरिया, भारती पाटीदार, ईश्वरसिंह चौहान, हितेन्द्र भाटी, युसुफ गौरी, नरेन्द्र बंधवार, क्षेत्रीय नागरिक नरेन्द्र मालू, सुशील तरवेचा, संदीप शर्मा संपादक, लक्ष्मण पुरस्वानी, के.के. बाहेती, शीतल कोतक, संजय मंगल, कन्हैयालाल रायसिंघानी, सुनील वैध, राजेश कोठारी, अजय फांफरिया, सुरेश मालू, अंकित मालू, राकेश जैन एमपी एग्रो, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, समयपाल पंकज साकी सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

फोटो संलग्न-
—————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इंडिया स्मार्ट सिटी  कान्वलेव  में सहभागिता की
मन्दसौर। इंदौर में आयोजित दो दिवसीय इंडिया स्मार्ट सिटी कान्वेल्व में मंदसौर नपा का प्रतिनिधि मण्डल भी शामिल हुआ। मंदसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में  सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने इस दो दिवसीय समिट में भागीदारी की। मंदसौर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, सभापतिगण निलेश जैन, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, कौशल्या बंधवार, रमेश ग्वाला, शांतिदेवी दिनेश फरक्या व नपा  कार्यपालन यंत्री पी.एम. धारवे इस कान्वलेव में शामिल हुए और उन्होंने देश के कई राज्यों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और स्वच्छता पेयजल के संबंध में पूरे देश में जो नये-नये प्रोजेक्ट चल रहे है उसकी जानकारी ली। इस दो दिवसीय स्मार्ट सिटी कान्वलेव में स्वच्छता के संबंध में ट्रेचिंग ग्राउंड पर जो कचरे का निपटान एवं पेयजल वितरण की नई तकनीके आ रही है उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, केन्द्रीय नगरीय प्रशासन मंत्री हरदीप पुरी, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस कान्वलेव में देश भर के चयनित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
====================
श्री सिद्धीविनायक गणेशोत्सव समिति ने 108 भोग का भव्य आयोजन किया
मन्दसौर। श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति संजय हिल्स कॉलोनी द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम से बनाया जा रहा है। बुधवार के दिन 108 भोग का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि कमलेश लाला सोनी, समाजसेवी एवं अभिभाषक मनीष दादूपंथी ने आरती की। तथा आपने गणपति बाबा से सब की प्रगति और उन्नति सुख समृद्धि की कामना की सनातन धर्म की महत्व को समझाया। अतिथियों का स्वागत गोपाल सोनी, संजय पाटीदार, पप्पू सोनी, जगदीश पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार पंडित जी ने किया। बैंक प्रबंधक संजय वनवार  ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा समिति द्वारा किए गए 10 दिनों से उत्सव विवरण दिया।
================
जीवन में समभाव का महत्व समझो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.

मन्दसौर। मनुष्य जीवन में समभाव का अत्यधिक महत्व है। हम प्रत्येक परिस्थिति में समभाव में रहे। जीवन में सुख के क्षण आने पर अहंकार नहीं करे तथा दुःख आने पर ज्यादा शोक नहीं करे। हंसी के क्षण आने पर दूसरे की मजाक नहीं उड़ाये दूसरे के घर मकान दुकान की प्रशंसा करते समय विवेक रखे। जीवन में समभाव का गुण अपनाये ऐसा कर हम कई प्रकार के पापकर्म जो हम अंजाने में कर बैठते है। उससे बच सकते है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि जीवन में मोहनी कर्म सबसे अधिक आत्मा के उद्धार में बाधक हैं मोह अर्थात घर परिवार, भौतिक साधनों के प्रति हमारा राम हमें अपनी आत्मा के कल्याण की चिंता नहीं करने देता है और व्यक्ति मोह में ही फंसकर जीवन बर्बाद कर देता है। हम अपनी आत्मा की नहीं बल्कि शरीर की चिंता करते है। शरीर के प्रति माह के कारण ही हम प्रभुजी की पूजा या दर्शन के लिये जाते है तो वाहन से जाते है। जूते चप्पल पहनकर जाते है। हम शरीर के प्रति राग के कारण प्रभु की पूजा के लिये भी पैदल नहीं जाते है। हमें शरीर का इतना राग है कि हमें प्रभु भक्ति की नहीं बल्कि शरीर की चिंता है। जीवन में हमें जितना संभव हो सके प्रतिदिन पूजा करते जाते समय वाहन व जूते चप्पल का उपयोग नहीं करना चाहिये।
बोलने में विवेक रखो – साध्वीश्री अर्हताश्रीजी ने धर्मसभा में कहा कि कई बार हम दूसरे के मकान दुकान देखने जाते है तो अनावश्यक प्रशंसा करते है हमें इससे बचना चाहिये। ऐसे स्थान पर जब भी जाओ कम बोलो बोलने में विवेक रखो, प्रशंसा करने से बचो। धर्मसभा के उपरांत सौधर्म सुशील डोसी व शांतिलालजी मनोज जैन चौमेला की ओर से प्रभावना वितरित की गई। आयम्बिल कराने का धर्मलाभ निर्मल, संदीप, पंकज डांगी ने लिया।
फोटो संलग्न-
——————–
जीवन में धर्म को महत्व दो, अर्थ को नहीं – श्री दिव्यममुनिजी
 मंदसौर। जहां भी धर्म होता है लक्ष्मी व सरस्वती वहां निवास करती है। जहां धर्म नहीं वहां लक्ष्मी व सरस्वती नहीं अर्थात धन व बुद्धि दोनों धर्म के यहां होती है। जीवन में धन के पीछे मत भागो बल्कि धर्म की चिंता करो। जीवन में यदि धर्म होगा तो धन कही नहीं जायेगा जो भी आपके भाग्य में है। वह पुरुषार्थ करने से मिल जायेगा इसलिये जीवन में धन की नहीं धर्म की चिंता करो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री दिव्यममुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि लक्ष्मी (धन), किर्ती (यश), बुद्धि व विधा जीवन में चारो ही महत्वपूर्ण है। लेकिन इन सबमें धर्म श्रेष्ठ है जहां भी धर्म होता है वहां धन, यश, विद्या व बुद्धि होती है इसलिये धर्म की चिंता करो। यदि धर्म का पालन करते रहेंगे तो  जीवन में किसी के पीछे भागना नहीं पड़ेगा। धन परिवार में क्लेश कराता है लेकिन यहां धर्म होता है वहां क्लेष नहीं होते।
माता-पिता व गुरूजनों के प्रति विनय रखो- संतश्री ने कहा कि माता-पिता व गुरू हमारे लिये पूजनीय है वंदनीय है इनके प्रति जीवन में सदैव विनय रखे। माता पिता व गुरूजनों के द्वारा जो भी आज्ञा मिले उसका पालन करो।
दान का महत्व समझो- संतश्री ने कहा कि जीवन में दान पुण्य का महत्व समझे। हमारे पास आवश्यकता से अधिक है तो दान, दूसरों की मदद करने की भावना रखो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
==================
पेंशनर महासंघ 2 अक्टूबर को मनाएगा अपना स्थापना दिवस
महासंघ के वरिष्ठ सदस्यों का किया जाएगा सम्मान

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर प्रतिवर्षानुसार अपना स्थापना  दिवस 2 अक्टूबर को दोप. 1 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केन्द्र (डे केअर सेंटर) मंदसौर पर आयोजित करेगा।
उपरोक्त जानकारी महासंघ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी ने जिला कार्यकारिणी की त्रैवार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, डे केअर सेंटर समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक के सानिध्य में आयोजित इस बैठक में तय एजेंडे के अनुसार सदस्यता अभियान, धारा 49 (6) को विलोपित करने के लिये मुख्यमंत्री को लिखे जा रहे पोस्टकार्ड अभियान एवं इकाइयों एवं जिला कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महासंघ के 80, 85, 90, 95 एवं 100 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सदस्यों का सम्मान किया जा रहा है। सभी इकाइयों के अध्यक्षों द्वारा प्राप्त नामों की जांच जिला स्तरीय समिति द्वारा कर ली गई है। जिनका सम्मान किया जाना है। समिति अध्यक्ष, सचिव उनको समय पूर्व सूचित करें एवं नियत दिनांक को कार्यक्रम स्थल पर लेकर आने की व्यवस्था करे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, सरस्वती पूजन पश्चात प्रेरणा गीत ‘‘जीवन में कुछ पाना है तो मन को मारे मत बैठो’’ से हुई। प्रेरणा गीत चन्द्रकांत शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अजीजउल्लाह खान, राजेन्द्र पोरवाल, लक्ष्मीनारायण आंजना, देवकीचंदन पालरिया, कोमल वाणवार, भूपेन्द्र तिवारी, दिलीप काले, शिवनारायण व्यास, घनश्याम व्यास गोवर्धनदास बैरागी, गोविन्द पारिख, चित्रसेन नाराणियां, विष्णुलाल अडानिया, प्रकाश जैन, दुलेसिंह सौलंकी, अमृतलाल माली व जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। संचालन नंद किशोर राठौड़ ने किया और आभार चंद्रकांत शर्मा ने माना।
==============
आईआईईसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क कुली सेवा दी
मन्दसौर। आईआईईसी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. के पैदाइश के मौके को करुणा सप्ताह के रूप में मना रहा है। पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. जो सारे संसार के लिए करुणा और दया बनकर आये थे उनकी शिक्षा/कथन ‘‘किसी इंसान का सामान उठाने में मदद करना भी पुण्य का काम है’’ का अनुसरण करते हुए रेल्वे स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों के सामान उठा कर ट्रेन में बैठाने और सामान उठा कर स्टेशन के बाहर तक छोड़ने में मदद की गई। साथ ही कुष्ठ रोगी बस्ती में राशन और फल वितरण किया गया साथ ही स्वच्छता प्रति जागरूकता भी दी गई शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा इस पहल की प्रशंसा भी की गई।
सोसायटी अध्यक्ष मुजफ्फर मंसूरी ने आमजन से अपील की है पैगंबर साहब की शिक्षा के अनुरूप दया और करुणा के काम और दान पुण्य का काम करते रहें यही पैगम्बर की शिक्षा का सही अनुसरण है। इस मौके पर शाहिद, आमीन, अनिल, इमरान, फिरोज, अकरम, हनीफ, फिरोज चाचा, रिहान, जिशान, उजेर, महिला सदस्य बिटटू, सलमा, अनिता, तरन्नुम, रहनुमा, और सभी सदस्यगण मौजूद रहे।
==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}