गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ सिद्धी विनायक मित्र मंडल के द्वारा बप्पा को दी बिदाई

*****************
दीपक टेलर
खजुरिया सारंग।दलोदा क्षेत्र के गांव खजुरिया सारंग गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ सिद्धी विनायक मित्र मंडल के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। दस दिवसीय गणपति बप्पा के जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना महा आरती जयकारो के साथ समिति के कार्यकर्ताओं भक्तों ने धर्म मय आयोजन में दर्शन आशीर्वाद लाभ प्राप्त किया।
दस दिवसीय आयोजन के पश्चात कार्यकर्ता और गांव वाले कि उपस्थिति में आरती कर के प्रसाद वितरण के साथ डीजे और ढोल के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई।
पौराणिक कथाओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था. इसलिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.इसके अलावा एक अन्य पौराणिक कथा के मुताबिक महर्षि वेदव्यास जी ने भगवान गणेश जी से महाभारत की रचना को लिपिबद्ध करने की प्रार्थना की थी. जिसके बाद गणेश चतुर्थी के दिन ही व्यास जी ने श्लोक बोलना और गणेश जी ने उसे लिपिबद्ध करना शुरू किया था. बिना रूके 10 दिन तक लगातार लेखन किया और 10 दिनों में गणेश जी पर धूल-मिट्टी की परत चढ़ गई। गणेश जी इस परत को साफ करने के लिए 10वें दिन सरस्वती नदी में स्नान किया और इस चतुर्थी थी. तभी से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है।