गरोठमंदसौर जिला
ढोल धमाके साथ गणपति विसर्जन किया गया

*******”***””””””*************
गांधी सागर वासियो द्वारा गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया इस अवसर पर गांधी सागर के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धालु एवं माता बहनों द्वारा ढोल धमाके के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान की झांकी निकाली गई सैकड़ो की संख्या में भक्तगण गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस फिर जल्दी आओ कि गुंज के साथ श्रद्धालु माता बहने जुलूस में शामिल हुवे डोल धमाके के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश प्रतिमा को चंबल नदी पर ले जाया गया विधि विधान से गणपति बप्पा की विधि वत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित की गई। गांधी सागर के गण माननीय व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं माता बहनों की मौजूदगी में बड़े धूमधाम से मां चंबल के तट पर गणेश विसर्जन किया।