बसई चंबल नदी पर सुवासरा पुलिस ने की चौक चौबंद सुरक्षा

**********************””
एसपी अनुराग सुजानिया पहुंचे बसई चंबल घाट,किया निरीक्षण व्यवस्था को लेकर सुवासरा थाना प्रभारी मालवीय की पुलिस टीम व गोताखोरों की तारीफ

किशोर मलैया बसई
बसई : बसई गणेश चतुर्थी के चलते मालवा की गंगा बसई चंबल घाट पर आनंद चौदस पर गणेश जी विसर्जन को लेकर बसई मालवा की गंगा चंबल घाट पर आज दिन भर दूर-दूर से गणेश विसर्जन चला और भक्तों द्वारा रिद्धि सिद्धि जयकारे के साथ पहुंचे बसई चंबल घाट पर जोकि भक्तों ने डीजे ढोल नगाड़े के साथ अगले बरस फिर जल्दी आना गणपति बाबा मोरिया के जयकारे के साथ गणेश मूर्ति विसर्जन का सिलसिला दिन भर चलता रहा बसई चंबल घाट पर चला इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने गणेश जी मूर्ति विसर्जन को लेकर बसई चंबल घाट तखत का सेट बनाया गया जहां पर अपने अपने क्षेत्र गणेश जी मूर्तिया को तखत पर रख कर पूजा अर्चना ना कि जिसके पश्चात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेरी गेट लगाकर एक ही स्थान पर विसर्जन का प्वॉइंट बनाया गया जिसके बाद बसई नगर की 20 गोताखोर टीम द्वारा पूजा अर्चना के बाद चंबल नदी में नोखा के माध्यम से चंबल नदी में प्रवेश की गई।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मालवा की गंगा बसई चंबल नदी पर सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय बसई पुलिस चौकी ब्रजराज सिंह सोलंकी, रघुवीर महिपाल सिंह, नारायण सिंह, व सुवासरा पुलिस टीम पत्रकार किशोर मलैया बसई सहित मौजूद रहे।