शानो-शौकत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया,इस मौके पर मुस्लिम समाज ने निकाला शानदार जलसा

*******************
सीतामऊ:- इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा की योमें विलादत (जन्मदिन) के इसी दिन को, मुस्लिम समाज ईदों की ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर वर्ष मानता है।
विगत वर्षों तरह इस बार गुरुवार को मुस्लिम समाज ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। अल्लाह के रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाह अलेह वसल्लम के योमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को रसूले खुदा की पैदाइश का जश्न मुस्लिम कौम ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ शानो-शौकत एवं जोशो खरोश के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में शानो-शौकत के साथ बैंड डीजे के साथ सुबह 9:00 बजे तालाब चौक से जामा मस्जिद से जलसा प्रारंभ हुआ जो सदर बाजार लोहारी चौक आजाद चौक राजवाड़ा चौक भगोर गेट लदुना चौराहा से पलट कर वापस इसी मार्ग से होता हुआ तालाब चौक पहुंचा। जलसे में मुस्लिम समाज के युवा, बच्चे ,बुजुर्ग हाथों में मुस्लिम धर्म का प्रतिक ध्वज लेकर कलमो और इस्लामी तकरीरों के साथ रसूले खुदा पर दुरूद और सलाम व नात शरिफ .. मेहबूब आमद मरहबा…….,दाता की आमद महरबा……, नबी की आमद मरहबा………पढ़ते हुए मजहबी बेनर एवं ध्वजा लहराते नोजवान देखो हमारे नबी की शान- बच्चा बच्चा हे कुर्बान ……..,नारे रिसालतया रसूल अल्लाह……, नूर वाला आया है- नूर लेकर आया है….., पत्ती -पत्ती फूल -फूल या रसूल के नारों से सीतामऊ की गलियां गुंजायमान करते हुए चल रहे थे।
वहीं जलसे में तोपों से फूल बरसाते हुए चल रहे थे, वहीं युवा फटाखे की आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे।जिस मार्ग से जलसा गुजरा पूरा मार्ग फूलों से पट गया।जलसा तालाब चौक पहुंचा जहां यूपी से पधारे इमाम साहब ने लोगों को मुल्क के प्रति वफादारी एवं भाईचारे का संदेश दिया।पूरे दिन ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम कौम के आशिके रसूल जश्न में डूबे रहे। इस पर्व के अवसर पर तहसीलदार नीलेश पटेल एसडीओपी निकिता सिंह टी आरसी दाऺगी के सानिध्य में उनकी पुलिस टीम प्रात:से ही मुस्तैद दिखी। नगर पंचायत की सफाई मित्रों की टीम मैं पूरे जुलूस मार्ग की सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान मुस्लिम कौम की गली , मौहल्लौ और घरों पर धर्म ध्वजा और आकर्षक, विद्युत सज्जा एवं चमक चांदनी वाली झालरे भी लगाकर सजाया गया। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर खान मोहम्मद, नायब सदर दिलबर काजी, असलम ठेकेदार, गजन काजी, सहित मुस्लिम कौम के वरिष्ठजन विशेष रुप से पूरे जलसे कार्यक्रम में मौजूद थे। जलसे के दौरान जगह-जगह कई समाजसेवियो ने भी फूल बरसाकर मुस्लिम समुदाय का इस्तकबाल किया। तालाब चौक में दोपहर 1बजे तक मदरसे के छोटे छोटे बच्चों ने नात शरीफ का नजराना पेश किया।कार्यक्रम मैं 12 दिन तक नात शरीफ पेश करने वाले बच्चों को इनाम इकराम से नवाजा गया अंत में अंजुमन इस्लाम तालाब चौक पर तबर्रुक तक्सीम किया।