शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष को फोन पर उटपटांग बोलने वाला RTO का कटर निकला, FIR दर्ज

सड़कों में RTO बनकर रोजाना लाखों की अवैध वसूली करने वाला कटर संजय तोमर कभी अपना नाम रविंद्र तो कभी कुछ और बताता है, सड़क पर RTO लिखा वाहन लेकर खुले आम दिन भर करता है अवैध वसूली, सरकारी संरक्षण होने के कारण इनपर नही होती कोई कार्यवाही, गुरुवार को सोहागपुर पुलिस ने पीड़ित वाहन चालक की शिकायत पर संजय तोमर के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया, लेकिन सड़कों में दौड़ने वाले वाहनों से उसकी अवैध वसूली नही हुई बंद। ये व्यक्ति अपने साथ 2-3 अन्य लोगों को लेकर सड़को में वाहन चालकों से लूट पाट और अवैध वसूली करता है, इस व्यक्ति का अंतरराज्यीय चौकी चाहे वह खूंटाटोला, कबीर चबूतरा या फिर राजनगर की हो इन चौकिया पर लोकेंद्र और राजू राठौर के अलावा इस तीसरे व्यक्ति का धर्मवीर के साथ सिक्का चलता है। इसके वाहनो पर उड़न दस्ता आरटीओ या आरटीओ लिखा रहता है और परिवहन विभाग के अधिकारियों का अवैध वसूली के लिए इन गुंडों को खुला संरक्षण होता है। उड़नदस्ता प्रभारी ने इस व्यक्ति की गैंग को वसूली का ठेका दिया हुआ है, जो शहडोल उमरिया अनूपपुर सहित कई जिलों में घूम घूम कर वाहनों से अवैध वसूली करता रहता है। इसके साथ परिवहन विभाग के दो से तीन होमगार्ड भी रहते है जो वर्दी में रहते हैं और इस तरह के प्राइवेट गुंडे इन जवानों के साथ RTO अधिकारी बनकर खुलेआम लूट कर रहे हैं।