प्रेस क्लब मल्हारगढ़ ने अमर शहीद भगत सिंह का मनाया जन्म दिवस

***************
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ प्रेस क्लब मल्हारगढ़ ने अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह का 116 वा जन्मदिवस मनाया पुराना दशहरा मैदान में अमर बलिदानी भगत सिंह स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ उनका जन्मदिन मनाया उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक श्री ओमप्रकाश बटवाल ने कहा कि हमें भगत सिंह जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए सरदार भगत सिंह जी देश को स्वतंत्र करने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर अपने साथी सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी के फंदे पर झूल गए थे ऐसे महान अमर बलिदानी को हम नमन करते हैं इस अवसर पर प्रेस कब अध्यक्ष अशोक कुमार दक प्रेस क्लब के संरक्षक ओम प्रकाश बटवाल प्रेस क्लब के संरक्षक एवं पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सूरजमल राठौर प्रेस क्लब सचिव गोपाल मालेचा प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष संदीप विजयवर्गीय उपस्थित रहें।