पर्यावरणआसामदेश

“हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” स्लोगन का चौथा साल शुरू

*************************

२७ सितंबर २०२३ को, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ जी द्वारा २७ सितंबर २०२० साल में दिया गया स्लोगन “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” का ४वा साल का शुभारंभ हुआ एवं संडे प्लांटेशन प्रोजेक्ट का नया मिशन शुरू हुआ।

असम के हैलाकंदी जिले के संतोष कुमार राय कॉलेज में यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित थे चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी, संडे प्लांटेशन प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री प्रीतेश तिवारी जी, संतोष कुमार राय कॉलेज के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह महाशय जी तथा कॉलेज के अध्यापक डॉ उदय शंकर चक्रवर्ती महाशय, डॉ देवजित दे महाशय, आदि ।सर्वप्रथम भारत माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का शुरूआत किया गया।

एक बयान में संडे प्लांटेशन प्रोजेक्ट के इंचार्ज श्री प्रीतेश तिवारी जी ने प्रोजेक्ट की इतिहास तथा प्रोजेक्ट की विशेषताओं पर विवरण पूर्वक सभी को बताएं तथा इस प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किए।

इसी के साथ प्रीतेश जी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा किए, की चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के ‘संडे प्लांटेशन’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो भी सामाजिक कार्यकर्ता, सदस्यों , स्वयंसेवक जु़ड कर “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है” नारे के साथ वृक्षारोपण कर रहे है उनके लिए ‘संडे प्लांटेशन प्रोजेक्ट’ लेकर आया है एक सुनहरा मौका। प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन के सदस्यगण यदि अपने साथ साथ १०/२०/२५ सदस्यों को इस मुहिम में जोड़ते है तो उन्हें प्रशंसा के तर पर ३ महिना/ १ साल की कोर्स ” कम्प्यूटर बेसिक/ डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन / एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन” कंप्यूटर कोर्स निशुल्क कराया जाएगा एवं ” सीकेएनकेएच बोर्ड आफ स्किल एजुकेशन” द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान की जाएगी ।

अपने बयान में कॉलेज के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह‌ महाशय ने इस कार्यक्रम का प्रशंसा किया। अपने बयान में डॉ उदय शंकर चक्रवर्ती महाशय ने बताया कि कॉलेज परिवार इस कार्यक्रम के साथ रहेंगे , अपने बयान में डॉ देवजित दे महाशय ने वृक्ष रोपण एवं संरक्षण पर अपना वात रखा एवं कहा कि जिन को भी पेड़ के पौधा चाहिए होगा वो उनके नर्सरी से ले सकते हैं।

अपने बयान में फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी ने सभी को इस प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन में स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीए।

प्रोग्राम का आयोजन किया सीकेएनकेएच फाउंडेशन हैलाकांडी जिला समिति के सम्पादिका दीपांजलि कैरी जी, सदस्य जसिम उद्दीन जी, आदि एवं परिचालन किया स्मृति जी ने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}