दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जलसा, एक दूसरे को मुबारकबाद दी

सीतामऊ । नगर में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जश्न शानो शौकत एवं बड़े ही अदब के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शानदार जलसा निकाला गया एवं अन्य आकर्षक कार्यक्रम हुए इस खुशनुमा मौके पर जनाब आलीम शेख मुफद्दल उदयपुर वाले वली मुल्ला शेख सादिक अली शेख शब्बीर हुसैन की सदारत में विभिन्न कार्यक्रम हुए प्रातः 10 बजे से शानो शौकत के साथ जलसा बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जो लदुना चौराहा हॉस्पिटल रोड सदर बाजार होते हुए महावीर चौक में बोहरा मस्जिद में समारोह में तब्दील हो गया जलसे में समाज के नागरिक युवा तरुणाई एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया जो पारंपरिक वेशभूषा में कतार बंद एवं अनुशासित चल रहे थे समाज के बैंड जलसे के शान बढ़ा रहे थे जगह-जगह जलसे का पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया गया मदरसे के बच्चों ने भी शान बढ़ाई एवं कार्यक्रम हुए इस मौके पर समाज जनों ने खुशियां मनाई बच्चों को मिठाइयां बांटी एवं एक दूसरे को मुबारकबाद दी एवं सामूहिक नमाज अदा कर देश की खुशहाली वी अमन चैन की दुवाएं की।