समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 सितम्बर 2023

**************************************
हर घर शुद्ध पीने का पानी मिलेगा – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवडा ने सेमली एवं धुंधडका में किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मन्दसौर 27 सितम्बर 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन केमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम सेमली में 86 लाख 15 हजार रुपए से निर्मित नल जल योजना की पेयजल टंकी कालोकार्पण, 80 लाख रुपए से निर्मित उदपुरा मार्ग का लोकार्पण एवं 15 वे वित्त से स्वीकृति ग्राम सेमली से मांगीलालजी के घर के मकान तक सीधी सड़क का भूमि पूजन किया । ग्राम धुंधडका में 2017 लाख से निर्मित होने वाले सड़क
डिगाव से धुंधडका मार्ग का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीबसंत शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि हर घर में शुद्ध पीने का पानी मिलेगा एवं खेतों तक पानी पहुंचेगा ।मध्य प्रदेश पर पूरे देश को गर्व है। मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा की वजह से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। मध्यप्रदेश में 3हजार किलोमीटर की सड़कों का जाल है। जो कि विकास को दर्शाता है। इन सड़कों के कारण आज आवागमन मेंबिल्कुल भी समय नहीं लगता और उस वजह से विकास की रफ्तार और तेजी से बढ़ी है। मध्य प्रदेश सरकार ने जन्म,शिक्षा, विवाह, मृत्यु के समय पर भी अनेक योजनाएं बनाई। जिसका लाभ हर पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक निशुल्क इलाजहोता है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा । इसके फार्म भरा जारहे हैं।
===================
एक भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में न रहे : रोल प्रेक्षक श्री जैन
रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
मंदसौर 27 सितम्बर 23/ निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्रीशौभित जैन ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में एक भी मृत मतदाताका नाम नहीं रहना चाहिए। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ईवीएम मशीन में मतदाता द्वारा वोट डालने केपश्चात बिप की आवाज आती है। इस संबंध में विशेष तौर पर नए मतदाताओं को जागरूक करें। स्वीप के अंतर्गतसाइकिल रैली, मैराथन दौड़ आदि तरह की गतिविधियां भी आयोजित की जाए। ऐसी मतदान केंद्र जहां पर मतदानप्रतिशत बहुत कम है। उनमें विशेष तौर पर जागरूकता के लिए गतिविधियां आयोजित हो। इसके साथ ही ऐसे मतदानकेंद्र जहां पर अधिक से अधिक मतदान होता है। वहां पर शाम 5 बजे के पश्चात लंबी-लंबी कतार लगती है। ऐसेमतदान केंद्रों को भी जरूर चिन्हित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमारयादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंहचौहान सहित सभी एसडीएम मौजूद थे।
बैठक में रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ एवं गरोठ मेंमतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकन कर, उक्त फार्मो कीसुपर चेंकिग भी की गई। उन्होने निर्देश दिए कि ईपीक कार्ड, मतदाताओं को अविलम्ब वितरित करवाना सुनिश्चितकरें। श्री जैन ने कहा, कि डाकघरों से समन्वय कर मतदाता आईडी कार्ड का वितरण मतदाताओं को सुनिश्चितकरवाये। रोल प्रेक्षक श्री जैन ने बैठक में मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा,कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। पलायन कर चुके, शिफ्टेड मतदाताओं के नामभी सूची में शामिल ना रहे। उन्होंने समीपवर्ती राज्य के बार्डर वाले मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वेकरवाकर, पलायन कर चुके मतदाताओं के नाम सूची में हो, तो उन्हे हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करनेके निर्देश भी दिए।
=====================
रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने माल्या खेड़ी मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
मंदसौर 27 सितम्बर 23/ निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के सदस्यसचिव श्री शौभित जैन ने बुधवार को मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र माल्या खेड़ी कानिरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएमश्री शाक्य, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने मृत मतदाताओंकी सूची प्राप्त कर, उसका मतदाता सूची से सत्यापन किया। उन्होंने मतदान केन्द्र के बीएलओं से चर्चा कर,प्राप्त फार्म-6,7,8 की संख्या के बारे में पूछा। प्रेक्षक ने बीएलओं पंजी का अवलोकन किया। रोल प्रेक्षक नेबीएलओं को निर्देश दिए, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे । मतदाता सूची कावाचन कर, सत्यापन करे और शिफ्टेड व मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की निर्धारितप्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यवाही करें।
===================
विकास रथ प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में कर रहा प्रदर्शित
मंदसौर 27 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओंको प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं।विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखायेजा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुखस्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव मारियाखेड़ी, कराडिया ढलमू, चचावदापठारी, खेरखेड़ा, मोलाखेड़ीबुर्जुग,चोकटिया आकली, ढाबला मोहन, देवरिया, रलायति, बसई, लसुडिया, पुन्याखेड़ी, गोपालपुरा, पनवाड़ी,पिपल्या राजा, धामनियाझालीभोजपुर, उमरिया, बालोदा, लखमखेड़ी, कोटडी, भीमखेड़ी, आनन्दीपुरा,भुनकी, उदल्याखेड़ी में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया।
मंदसौर जनपद के गांव जग्गाखेड़ी, नाहरगढ़, सूरी, डिगांवमाली, माल्याखेरखेड़ा, डिगांवखुर्द, सेमली,लब्दड़ी, उदपुरा, कोलवा, निरधारी, लिलदा, पित्याखेड़ी, पाडलियामारू, खडेरियामारू,पिपलियाकराडिया, नावनखेड़ी, बैखेड़ा, गारीयाखेड़ा में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया।
============
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 4 अक्टूबर को
मंदसौर 27 सितंबर 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जिला विकाससमन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 4 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजेसांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई।
=====================
सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
मंदसौर 27 सितम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूककरने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा सेल्फीप्वाइंट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान केप्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथादेश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किसतरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभीगतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहाहै।
====================
गणेश एवं दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नदी एवं तालाबों में करने पर प्रतिबंध- कलेक्टर श्री यादव
मंदसौर 27 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा मध्य प्रदेश प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड उज्जैन द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवहन मंत्रालय कीअधिसूचना के पालन में जिले के राजस्व सीमा अंतर्गत आगामी त्योहारों के तहत गणपति विसर्जन एवं नवदुर्गाविसर्जन के पर्व पर गणपति एवं नवदुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन के दौरान पर्यावरण संरक्षण आमजन के स्वास्थ्य एवंलोकहितों को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था सामान्य बनाये रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 केप्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए।
आगामी गणपति एवं नवदुर्गा उत्सव के दौरान गणेश एवं दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन नदी तालाबों कोप्राकृतिक जल स्रोतों जैसे कि मंदसौर में शिवना नदी स्थित कलाभाटा बांध, पशुपतिनाथ स्थित नदी के घाट, तेलियातालाब, मल्हारगढ़ स्थित गाडगिल सागर बांध, जिले में स्थित अन्य नदी तालाब आदि में गणपति एवं नवदुर्गा कीमूर्तियों का विसर्जन किया जाना पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाता है। मूर्तियों का विसर्जन प्रत्यक्ष निर्धारित स्थानों परविसर्जन कुंड बनाये जाकर किया जावे एवं मूर्ति विसर्जन के पूर्व पूजा एवं निर्माल्य इत्यादि पृथक से एकत्र कर ठोसअपशिष्ट के साथ डिस्पोजल किया जावे । उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्धभारतीय दंड संहिता की धारा 188 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियोंका नष्टीकरण किया जाएगा। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय रूप से पारित कियाजाता है।
=====================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
मंदसौर 27 सितंबर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज समत्व भवन में नर्मदानियंत्रण मंडल की बैठक हुई। बैठक में नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन, जल संसाधन मंत्री श्रीतुलसी राम सिलावट, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंहबैंस और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयनकी जानकारी प्राप्त कर कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया किखालवा उद्धवहन माइक्रो सिंचाई परियोजना से छूटे हुए ग्रामों को पूर्ण कर कुल 22 हजार 490 हेक्टेयर क्षेत्र मेंआगामी एक वर्ष में सिंचाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है। कोविड की वजह से कमांड क्षेत्र के निर्धारण कीप्रक्रिया शेष रहने और पर्यावरण स्वीकृति की वजह से हुए विलम्ब की स्थिति को समाप्त करने हुए तेजी से कार्यपर ध्यान दिया जा रहा है। इसी तरह नर्मदा झाबुआ पेटलावद-थांदला-सरदारपुर उद्धवहन माइक्रो सिंचाईपरियोजना में 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही परियोजना के कार्य पूर्ण होंगे। बैठक में बताया गयाकि निर्माणाधीन स्लीमनाबाद टनल के लिए कार्य के पूर्ण होने की निर्धारित अवधि अक्टूबर 2023 है।परियोजना में वेंटिलेशन के उद्देश्य से 12 किलोमीटर लंबी टनल में आवश्यक शाफ्ट निर्माण कार्य पर चर्चा हुई।बैठक में बताया गया कि नवीन स्वीकृत परियोजनाओं में कटनी,हरदा और खण्डवा जिलों की तीनपरियोजनाओं से एक लाख 12 हजार 220 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।
==========================
वृहद परियोजना मंडल की बैठक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की एक अन्य बैठक में निर्माणाधीन कार्यों की
जानकारी प्राप्त की। इनमें मंदसौर जिले की शामगढ़- सुवासरा, श्योपुर जिले की चेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई
परियोजना और छतरपुर, शिवपुरी एवं बुरहानपुर जिले की परियोजनाएं शामिल हैं।
लाइन निर्माण के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर की जाएगी कार्यवाही
मंदसौर 27 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया किडीजीएम पावर ग्रिड नीमच ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड रावतभाटा रोड सिंगरौली जिला नीमच मध्य प्रदेश द्वारा400 केव्ही डबल सर्किट नीमच पुलिंग मंदसौर पारेषण लाइन का निर्माण विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 68 एवंभारतीय तार अधिनियम 1885 के अंतर्गत किया जा रहा है। यह लाइन मंदसौर जिले के सीतामऊ एवं मल्हारगढ़तहसील से गुजर रही है। निर्माण कार्य के दौरान प्रवेश से हुई फसल पेड़ों के लिए दी जाने वाली क्षतिपूर्ति के अतिरिक्तभूमि स्वामी को विद्युत टावर स्थापना के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि की क्षतिपूर्ति राजस्व विभाग मध्यप्रदेशशासन द्वारा संबंधित तहसील से सत्यापन पश्चात भुगतान की जाती है । आवेदन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारीराजस्व उपखंड मल्हारगढ़ द्वारा नायब तहसीलदार टप्पा के प्रतिवेदन के आधार पर प्रतिवेदन किया गया की लाइननिर्माण में आ रहे ग्राम गरनाई, सुदवास, बोरखेड़ी चारण, अरनिया जटिया, छायन, पारली व अब्दापुर में निर्माण मेंआने वाले कृषकों की भूमियों के संबंध में कनिष्ठ अभियंता संबंधित ग्राम के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारासंयुक्त रूप से सर्वे किया जाकर मुआवजा प्रपत्र प्रस्तुत किया गया।
लाइनों के निर्माण में टावर खड़ा करने के लिए विभिन्न भू स्वामियों कृषकों की भूमि पर टावर के फाउंडेशन हेतुखुदाई कार्य, कंक्रीट कार्य, टावर निर्माण एवं तार डालने का कार्य इत्यादि किए जाएंगे इन लाइनों के निर्माण के दौरानमंदसौर जिले के सीतामऊ एवं मल्हारगढ़ तहसील के ग्रामों के किसानों/ व्यक्तियों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा सकताहै । उक्त ग्रामों के भूमि स्वामियों कृषकों द्वारा कार्य प्रभावित न किया जाए इस हेतु भारतीय विद्युत आपूर्ति एक्ट1948 की धारा 42 विद्युत अधिनियम 2003 एवं भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 10 सहपठित धारा 16(1) के अंतर्गत अनुमति प्रदान की जाती है तथा प्रकरण में राजस्व विभाग द्वारा मुआवजा राशि का निर्धारण संबंधिततहसील के सत्यापन पश्चात भुगतान किया जाना है। संबंधित तहसीलदार नियम अनुसार मुआवजा वितरण संबंधितकार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें। अनुमति के परिपेक्ष्य में प्रस्तावित लाइन के निर्माण कार्य में किसी व्यक्ति कृषक याभूमि स्वामी द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अधीनअपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जावेगी।
========================
श्री हरिश धनोतिया जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भगवानसिंह यादव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथजी, समस्त प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपियाजी की सहमति एवं जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की अनुशंसा पर श्री हरिश धनोतिया को जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री यादव ने श्री धनोतिया की नियुक्ति अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के अतिरिक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद पर श्री अजीतसिंह, महामंत्री के रूप में श्री वेदप्रकाश शर्मा, मंत्री के रूप में श्री ब्रदीलाल आंजना एवं सदस्यगण श्री तुलसीराम राठौर,, श्री सत्यनारायण जाट, श्री पवन गुप्ता, श्री मुकेश धाकड, श्री विरेन्द्रंिसह, मोहम्मद जाहीर पठान गोरा, श्री पंकज जयदेव राठौर एवं रमेशचंद्र मालवीय की भी नियुक्ति करते हुये सहकारिता क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये है।
यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
========================
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम
(टैली एवं व्यक्तित्व विकास व सॉफ्ट स्किल) का समापन
शासकीय महाविद्यालय, मंदसौर में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत 27 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण (टैली एवं व्यक्तित्व विकास व सॉफ्ट स्किल) का समापन कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा, कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल डॉ. वीणा सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के टीपीओ प्रो. योगेश कुमार सैनी के द्वारा आयोजित किया गया।
प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, कार्यशाला आदि कार्यक्रम समय-समय आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के कार्यक्रम नि: संदेह महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वरोजगार, सरकारी, गैर सरकारी आदि क्षेत्रों में लाभदायक साबित होते हैं एवं विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व एवं तकनीकी स्किल में वृद्धि करना चाहिए, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए हितकारी है।
साथ ही, जिला नोडल डॉ. वीणा सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उनके व्यक्तित्व में सुधार करना है, जिसमें प्रथम स्तर की विधाएं जैसे रिज्यूम बनाना, पहनावा, मॉक इंटरव्यू आदि की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की विधाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे ।
समापन समारोह के अंत में जिला नोडल डॉ. वीणा सिंह एवं प्रशिक्षक विकास मकवाना व अंतिम धाकड़ के द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। समारोह का संचालन प्रो. नरेंद्र बंधवार के द्वारा किया गया एवं साथ ही, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जे. एल. आर्य, प्रो. सी. पी. आडवाणी, प्रो. गौरव सोनी, प्रो. मनीष तिवारी सहित 100 से अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
========================
लायंस डायनेमिक ने गुर्जरबर्डिया विद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस मनाया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने पर्यावरण संरक्षण व गांव चलो सेवा करो प्रकल्प के तहत ग्राम गुर्जरबर्डिया के विद्यालय में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया।
इस दौरान उपस्थित मुख्य वक्ता नीलम अग्रवाल ने बच्चों को इस दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है जिसका का उद्देश्य विश्व भर में लोगों में पर्यटन के लिए जागरूकता पैदा करना और इसके लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष की विश्व पर्यटन दिवस की थीम‘ पर्यटन और हरित निवेश‘ है।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि पर्यटन का क्षेत्र ग्रामीण एवं बड़े शहरों में खासकर महिलाओं और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वूपर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच मोहनलाल गुर्जर, विद्यालय प्राचार्य राजेश मिश्रा, हेडमास्टर श्री पाटीदार, नारायणसिंह चौहान, मोहनसिंह चौहान, क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, नीता सौलंकी, ललिता मेहता, चित्रा मण्डलोई, चन्द्रकांता पुराणिक, नीलम जैसवानी, नीलम अग्रवाल, रीमा सैनी, मनीषा सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन ललिता मेहता ने किया एवं आभार रीमा सैनी ने माना।
==========================
गणेश मूर्तियो के विसर्जन की सभी तैयारीया पुरी 20 स्थानो पर मूर्ति संग्रहण केन्द्र बनाये गये, नपा ने सभी आवश्यक इंतजाम किये
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर प्रतिवर्ष गणेशजी की मूर्तियो का विसर्जन राष्टिय हरित प्रधिकरण के दिशा निर्देश के अनुरूप हो इसके लिये आवश्यक प्रबंध करती है। इस वर्ष भी नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर मूर्तियो के विसर्जन की सभी आवश्यक तैयारीया पुरी कर ली है। कल भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला गरबा मण्डल समिति के अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी, सीएमओ श्री सुधीरकुमार सिंह, ने नपा की तैयारीयो को देखने के लिये सयुक्त रूप से आवश्यक स्थानो का भ्रमण किया इस अवसर पर समाजसेवी मनीष भावसार, अर्जुन डाबर, अनिल संगवानी, कन्हैयालाल सोनगरा, नपा गैरेज शाखा के जाकिर भाई भी साथ थे। सर्वप्रथम सभी एमआईटी कॉलेज के समीप दाउदखेडी के विसर्जन सरोवर पुरानी खदान पर पहुॅचे जहां सभी ने विसर्जन स्थल को देखा तथा यहा की तैयारी के संबंध में चर्चा की। सीएमओ ने नपा की विधुत शाखा, गैरेज शाखा लिये 40 कर्मचारियो को लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद भ्रमण दल ने मंदसौर नगर में कई स्थानो पर पहुॅचकर नपा के द्वारा लगाये गये अस्थायी टेण्टो काभी निरीक्षण किया। श्री बंशीलाल गुर्जर ने इस संबंध में सीएमओ से चर्चा में सीएमओ ने सभी को अवगत कराया कि नपा ने मंदसौर नगर में मूर्तियो 20 स्थानो पर अस्थायी रूप से मूर्ति संग्रहण केन्द्र बनाये है। यहा गणेशजी की मूर्तियो को संग्रहीत किया जायेगा। नपा के द्वारा यहा पानी का डम व एक खाली डम भी रहेगा ताकि मूर्ति विसर्जन करते समय धर्मालुजन पानी का उपयोग कर सके। खाली डम में माला व फुल यात्रियो को डाला जायेगा। नपा परिषद तालाब व नदी में मूर्तियो का विसर्जन नही करने देगी। तैलिया तालाब, शिवना नदी के पशुपतिनाथ व मुक्तिधाम स्थल पर नपा टेण्ट लगायेगी तथा यहां मूर्तियो को संग्रहित कर उसे विसर्जन स्थल पर भेजेगी। यहा सम्मान मूर्तियो का विसर्जन होगा। नपा परिषद सभी 20 स्थानो पर जहा मूर्ति एकत्रित करने का कार्य करेगे और उन्हे विसर्जन सरोवर तक पहुचायेगे । प्रात 10 बजे से रात्रि तक मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था कर्मचारी तैनात रहेगे। विसर्जन स्थल पर गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगी। हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर व जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष श्री हिम्मत डागी ने इलेक्टानिक मिडिया सेचर्चा करते हुए नपा के द्वारा जो आवश्यक व्यवस्थाओ की गयी है उसकी सराहना की और कहा कि तालाब व नदी में मूर्तियो के विसर्जन से जल प्रदूषित न हो और गणेशजी की मूर्तियो का विसर्जन सम्मानित तरीके से हो इसके लिये नपा ने जो प्रबंध किये है वे सराहनीय है।
======================
स्त्री परिवार की धुरी, उसके स्वास्थ्य व सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज की-डॉ. तोमर
ग्राम रिछालालमुहां में महिलाओं के लिये इनरव्हील ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा जोहरवार ने कैंसर जागरूकता के संदर्भ में, मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता और सावधानियां, एनीमिया मुक्त कैसे रहे इस तरह की अनेक जानकारियां प्रदान की। आपने बताया कि कब-कब किस तरह से परीक्षण करना चाहिये। 45 वर्ष तक लगाये जाने वाले टीके (कैंसर रोकथाम के लिये) कैसे और कब लगाएं इसके बारे में बताया। आपने स्त्री रोग संबंधित भी उपलब्ध कराई।
श्रीमती बिन्नू कीमती ने इनरव्हील प्रार्थना प्रस्तुत की। प्रारंभ में ग्राम सरपंच श्री मधुसूदन पाटीदार एवं श्रीमती रोशनी पाटीदार ने डॉ. नीलिमा जोहारवार, क्लब अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर, सचिव शर्मिला बसेर, बिन्नू कीमती, प्रीति छाबड़ा, अंजना का स्वागत किया। इस दौरान गांव की 100 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं द्वारा अनेक पूछे जिनका संतोषप्रद उत्तर डॉ. जोहरवार ने दिया। अंत में शर्मिला बसेर द्वारा सरपंच व सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
========================
विहिप भालोट प्रखण्ड केन्द्र ने ढोल ग्यारस पर अखाड़ों ने किया शस्त्रकला प्रदर्शन
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल प्रखंड भालोट द्वारा जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर के मार्गदर्शन में भालोट प्रखंड केंद्र पर ढोल ग्यारस के उपलक्ष पर भगवान् की झाकियो के साथ श्री मामा देव व्यायाम शाला द्वारा अखाड़ा निकाला गया।
प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा द्वारा शस्त्र पूजन कराई गई ततपश्चात् नगर मंे भ्रमण करते हुए गाँव के मुख्य चोराहे पर पहलवानों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया साथ ही पुराने पहलवानो द्वारा भी प्रर्दशन किया गया समस्त ग्राम वासियों ने भी बड़े उत्साह के साथ जुलूस आनंद उठाया। इस दौरान भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, भालोट खण्ड मंत्री भगवतीलाल साहू, भालोट खण्ड सयोजक दशरथ कुमावत, खण्ड साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजू कुमावत, खंड समिति के साथ ही ग्राम समिति के ग्राम बल उपासना प्रमुख शिवनारायण कुमावत, ललित कुमावत, गोपाल साहू, गोपाल कुमावत, रामु गुजरिया, सुनील कुमावत के साथ ही खंड व ग्राम समिति के कई कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित रहे। आभार ग्राम समिति भालोट द्वारा माना गया।
======================
‘‘बेकरार करके हमें यूँ न जाइए, आपको हमारी कसम लौट आईए’’
पार्श्वगायक हेमंत कुमार व महेन्द्र कपूर को दशपुर रंगमंच ने दी स्वरांजलि
प्रारंभ में माँ सरस्वती की तस्वीर पर सभी कलाकारों ने माल्यार्पण किया। संगीत संध्या के संयोजक अभय मेहता ने बताया कि दोनो दिवंगत पार्श्वगायक हेमंत कुमार एवं महेन्द्र कपूर ने ब्लैक एण्ड व्हाइट फिल्मों से लेकर कलरफुल फिल्मों तक अनेक ऐसे गीत गाए है जो आज भी पसंद किये जाते है। आधुनिक दौर के गीत संगीत में भी दोनों पार्श्व गायकों के गीत आज भी प्रासंगिक है।
स्वरांजलि की शुरुआत आबिद भाई ने ‘‘यह नयन डरे डरे ये जाम भरे भरे’’ गाकर की। सतीश सोनी ने हेमंत कुमार द्वारा गाया गीत ‘‘बेकरार करके हमें यूँ न जाइए, आपको हमारी कसम लौट आईए’’ को सुनाकर माहौल में मस्ती घोली। कवि नंदकिशोर राठौर ने भी गायकी का अंदाज दिखाते हुए ‘‘ना तुम हमें जानो ना हम तुम्हें जाने’’ को प्रस्तुत किया।
ललिता मेहता ने ‘जाने‘वह कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला’’ प्रस्तुत किया तो वहीं हिमांशु वर्मा ने गया महेन्द्र कपूर के सदाबहार गीत ‘‘दिल की आरजू थी कोई दिलरुबा मिले’’ को गाया। अभय मेहता ने ‘‘चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाए हम दोनों’’ को सुनाकर सभी को साथ में गुनगुनाने हेतु मजबूर किया। स्वाति रिछावरा ने गाया ‘‘आधा है चंद्रमा रात आधी’’ की सुमधुर प्रस्तुति दी। राजकुमार अग्रवाल ने ‘‘है अपना दिल तो आवारा’’, नरेंद्र सागरे ने गया ‘‘तुम अगर साथ देने का वादा करो’’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।
=========================
खेलो एमपी यूथ गेम्स में जिले के खिलाडियो को वंचित रखने का प्रयास, विधायक को ज्ञापन सौपा
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एक निजी संस्था को पुरे आयोजन का जिम्मा देते हुये मंदसौर जिले के ताईक्वांडो खिलाडियो को प्रतियोगिता से बाहर रखने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के खिलाडियो का हित प्रभावित होने की आशंका के साथ जिला स्पोट्र्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौप मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप करने की मांग की।
जिला स्पोट्र्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुये कहा कि पिछले दिनो खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बैठक के माध्यम से जानकारी मिली कि एक निजी खेल संगठन द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। हमारे द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ है कि जिस संस्था को पुरी प्रतियोगिता सौपी गयी है उसके द्वारा मात्र उन्ही जिलो का चयन किया गया है जहां उसकी गतिविधियां चलती है। इसके अतिरिक्त संस्था के लोगो एवं गतिविधियो पर न्यायालय में वाद दायर होने के चलते रोक लगायी गयी है उसके बावजुद मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभााग ने कार्यक्रम देते हुये मध्यप्रदेश के चालिस जिलो के खिलाडियो को आयोजन से वंचित कर दिया है।
इस अवसर पर जिला स्पोट्र्स ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव एवं संयोजक श्री गगन कुरील, व्यवस्थापक श्री विजय कोठारी, श्री सुनिल हिरवे, श्री कमलेश डोसी, श्री अशोक गेहलोत, श्री हितेश साल्वी, श्री शाहीद हुसैन, श्री आदित्य चनाल, श्री धवल कु मावत, श्री धमेन्द्रसिंह रानेरा, श्री कृष्णा गडिया सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
=======================
नपा द्वारा प्लौग रन व स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मन्दसौर। नवकार महामंत्र श्रेष्ठ मंत्र है इसका प्रतिदिन श्रावक श्राविकाओं को जाप करना ही चाहिए लेकिन नवकार महामंत्र का जाप शुद्ध हो ऐसा हमें अवश्य प्रयास करना चाहिये। पूर्ण शुद्ध उच्चारण से किये गये जाप का फल भी पूर्ण मिलता है लेकिन लोग शुद्ध नवकार महामंत्र का जाप करें इसके लिये जरूरी है कि वे शुद्ध नवकार महामंत्र का उच्चारण करना सीखे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से बुधवार को धर्मसभा में शुद्ध नवकार महामंत्र कैसे लिखे और उसका शुद्ध उच्चारण कैसे करे यह बताया। आपने धर्मालुजनों को नवकार के सभी पदों का अर्थ भी समझाया और महामंत्र की महिमा से भी अवगत कराया।
——————-
जीवन में संतुष्टता का भाव रखो- श्री पारसमुनिजी म.सा.
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने बुधवार को नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने कहा कि जीवन में गंभीरता होना जरूरी है। यदि आपके पास कम साधन है तो उनसे काम चलाओ। लेकिन यदि धन संपत्ति वैभव मिल गया है तो उसका ज्यादा दिखावा मत करो। मनुष्य को जितनी बड़ी चादर हो उतने ही पैर फैलाने चाहिये। यदि ऐसा करोगे तो कम साधनों में भी सुखी जीव जी सकोगे। आपने प्रभु महावीर के जीवन चरित्र की तुलना समुद्र से करते हुए कहा कि समुद्र में कितना ही जल समाहित हो जाये लेकिन वह कभी अपनी मर्यादा नहीं छोड़ता। प्रभु महावीर का जीवन भी ऐसा ही था। केवल ज्ञानी होने पर भी उन्होंने अहंकार नहीं किया। धर्मसभा में अभिनवमुनिजी ने भी अपने विचार रखे।
————-
श्रीमती प्रियंका तातेड़ ने 15 उपवास की तपस्या पूर्ण की, वरघोड़ा निकला, प्रवचन हुए