ढोलक बजाकर गांव वालों के साथ भजन करते दिखे मंत्री डंग

****************
मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने असावती में उपस्वास्थ्य केंद्र का किया भूमिपूजन
शामगढ़। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत शामगढ़ मंडल के ग्राम असावती में आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र भवन लागत 49.14 लाख रुपए का भूमि पूजन एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल असावती से ग्राम ओडवा रास्ते पर जल संवर्धन , भूजल स्तर बड़ाने हेतु स्टाप डेम पुलिया भूमिपूजन मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के कर कमलों से संपन्न हुआ , इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा कर आशीर्वाद मांगा , वहीं मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने ग्रामीणजनों के साथ ढोलक बजाकर भजनकीर्तनों का आनंद लिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , मण्डल महामंत्री ईश्वर तंवर , युवामोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ,दिलीपसिंह तरनोद , ग्राम सरपंच रोडसिंह असावती सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीणजन , पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारीगण मौजूद रहे।