मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सीतामऊ नगर में जागरूकता रैली निकाली व शपथ दिलाई

सीतामऊ। भारत निर्वाचन आयोग एवं मध्य शासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर विभिन्न विभागों के माध्यम से गांव नगर में जन जागरुकता रैली, मेहंदी लगाकर मतदान करने की शपथ दिलाई जा कर मतदाताओं के नाम आदि में त्रुटी में सुधार करने के साथ ही निस्वार्थ से राष्ट्र ग्राम नगर के समग्र विकास हित में मतदान करने कि शपथ दिलवाई जा रही है। इसी क्रम में सीतामऊ में नगर परिषद महिला बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मोड़ी माता जी मंदिर प्रांगण से रैली का शुभारंभ कर नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं नगर में आयोजित गणेश उत्सव के आयोजनों में भी नगर परिषद के तत्वाधान नगर के इंदु बालोद्यान स्थित गणेश उत्सव में महा आरती के अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी आरसी डांगी,नगर परिषद सभापति श्रीमती सुशीला राठौर के विशेष उपस्थिति में उपस्थित श्रद्धालुओं को मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर द्वारा शपथ दिलवाई गई।रैली एवं शपथ के माध्यम से बिना किसी लोभ लालच के निस्वार्थ भाव से मतदान करने कि शपथ दिलवाई गई।
नगर परिषद सीमा जीवन राय माथुर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा रैली का आयोजन किया गया हैं। नगर में नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है।