गरोठमंदसौर जिला
गरोठ मारुति नगर कॉलोनी में तेरहवें वर्ष में दस दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया, भंडारे के साथ बप्पा कि हुई विदाई

********************
गरोठ मारुति नगर कालोनी में विराजित श्री गणेश उत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम बड़े हषो उल्लास से मनाया गणपति बपा को आज दी बिदाई इस अवसर पर गरोठ नगर के कई वरिष्ठ गणमान्य नगरवासी वश्रद्धालु उपस्थित हूवे यह कार्यक्रम गणेश उत्सव समिति बरखेड़ा रोड मारुति नगर कालोनी करीबन तेराह वषों से सभी श्रद्धालुओं एव गणेश उत्सव समिति द्वारा चल रहा है।
हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया भंडारे में पधारे माता बहनों श्रद्धालुओं ने भोजन परसादी ग्रहण की शाम विघ्नहर्ता गणेश जी की विधि वत पूजा अर्चना कर ढोल धमाके डीजे के साथ गणपति आज अंतिम दिन भगवान श्री गणेश की आरती पश्चात कर विदाई की बैंड बाजा ढोल धमाके के साथ जुलूस निकाला