ढाबला गुर्जर में फोर लाइन कनेक्टिविटी की मांग को लेकर सरपंच ने कराया कार्य बंद

शामगढ- गरोठ-उज्जैन निर्माणधीन फोर लेन हाइवे पर कनेक्टिविटी को लेकर जगह जगह विरोध और आंदोलन की खबरे आ रही है। क्षेत्र के स्वर्णिम विकास एवं प्रदेश के बड़े महानगर इंदौर एवं बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कनेक्टिविटी हेतु एवं क्षेत्र के उज्जवल भविष्य हेतु ग्राम पंचायत ढाबला गुर्जर के सरपंच श्री राजू गुर्जर द्वारा दिनाँक 27/09/23 को फोर लाइन कंपनी के ठेकेदार को पंचायत एवं ग्रामहित में अल्टीमेटम देकर निर्माणाधीन फोर लाइन का ढाबला गुर्जर के पास कार्य रुकवाया गया है और कहा गया है कि यदि ठेकेदार एवं NHAI के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा ढ़ाबला गुर्जर में फोर लाइन की कनेक्टिविटी नहीं दी जाती है तो वह रोड का कार्य शुरू नहीं होने देंगे इसको लेकर आंदोलन करेंगे।
साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी सामूहिक रूप से जनता के हित में किया जाएगा। शासन प्रशासन एवं जिम्मेदारों से निवेदन है कि वह क्षेत्र के विकास एवं जनता के हितों के लिए तत्काल ढाबला गुर्जर में फोर लाइन कनेक्टिविटी स्वीकृत करने के आदेश जारी करें और कार्य शुरू कराये।