समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 मई 2025 रविवार

///////////////////////////////////////
किसान आचार्य विद्यासागर योजना तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना का लाभ उठायें
मंदसौर 17 मई 25/ पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक द्वारा बताया गया की संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा जिले को आचार्य विद्यासागर तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना के लक्ष्य जिले को प्राप्त हो गये हैं, जो जिले की समस्त बैंको को आवंटित कर दिये गये है। इच्छुक पशुपालक नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर आवेदन की कार्यवाही करते हुये बैंक में ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना में आवश्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताय, जनपद पंचायत से अनुमोदन समग्र आईडी, बी1, बी2, खसरा नकल, जाति प्रमाण पत्र, मो.नं. ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत का नाम तहसील एवं हितग्राही की उम्र अंकित करें। साथ ही आवेदन के साथ 2025-26 की बैंक स्वीकृति लेटर पेड पर प्राप्त कर आवेदन के साथ प्रस्तुत करे।
10+1 बकरी पालन योजना में आवश्यक दस्तावेज एवं कार्यवाही राशन कार्ड, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का ठहराव प्रस्ताव, जनपद पंचायत से अनुमोदन, समग्र आईडी, बी1, बी2 खसरा नकल, (जमीन नहीं होने की स्थिति में पटवारी की रिपोर्ट संलग्न करें) बैंक लोन खाते में अंशदान राशि जमा कर पासबुक की छायाप्रति, मो.नं. ग्राम का नाम ग्राम पंचायत का नाम तहसील सहित नोट करें, हितग्राही की उम्र अंकित करें साथ ही आवेदन के साथ 2025-26 की बैंक स्वीकृति लेटर पेड पर प्राप्त करें आवेदन के साथ प्रस्तुत करें।
=========
कत्तई एवं बुनाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 मई तक जमा कराए
मंदसौर 17 मई 25/ ग्रामोद्योग प्रबंधक म.प्र. द्वारा बताया गया कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कम्बल केन्द्र, मन्दसौर से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महिलाओं को कत्ताई एवं बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाना हैं। मन्दसौर बोर्ड के उत्पादन केन्द्रों पर उत्पादन कार्य कराये जाने हेतु 200 कत्तिनों (स्पीनर) एवं 20 बुनकरो (विवर) को प्रशिक्षण दिया जाना हैं प्रशिक्षण उपरांत केन्द्र से ही सूती / ऊनी कत्ताई एवं बुनाई का रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा। इच्छुक महिलाएँ 20 मई 2025 तक (आधार कार्ड, बैंक खाता, एक राशन कार्ड आदि की फोटोंप्रति एवं मोबाईल नं., व एक पासपोर्ट साईज का फोटो सहित आवेदन बोर्ड के उत्पादन केन्द्र पर जमा करावें। प्रशिक्षण माह जून में प्रारम्भ कराया जा सके।
==========
इंजीनियरिंग के छात्रों को समर इंटर्नशिप का अवसर : सीईओ जिला पंचायत
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई
मंदसौर 17 मई 25 / सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचानालय भोपाल द्वारा प्लानिंग आर्कट्रिक्टचर सिविल इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए 1 जून से 31 जुलाई समर वोकेशनल ट्रेनिंग इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में चयनित छात्रों को इंटर्नशिप के लिए संबंधित जिलों की जनपद पंचायतों में कार्य के लिए रखा जाएगा और इन्हें 20 हजार रुपए स्टायफंड भी देने का प्रावधान है। समर इंटर्नशिप-2025 के लिए बी-प्लानिंग, बीआर के आर्कीट्रेक्टचर एम प्लानिंग, एम आरके आर्कीट्रेक्टचर और बी सिविल के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से प्रारंभ हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। ऑफर के लिए सूचना 26 मई तक दी जाएगी और 2 जून को भोपाल में ओरिटेशन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालय पर रिपोटिंग की तिथि 3 जून रखी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित छात्रों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लाभ उठाने के लिए कहा गया है।
=========
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 17 मई 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
==========
स्कूल शिक्षा विभाग में स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन की तिथि बढ़ी
मंदसौर 17 मई 25 / स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन की समय-सारणी जारी की है। विभाग ने समय-सारणी तालिका में आंशिक संशोधन किया है।
स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की नियत सीमा 16 मई से बढ़ाकर अब 21 मई की गयी है। इसी के साथ ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करने की तिथि 20 मई से बढ़ाकर 25 मई, 2025 नियत की गयी है। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किये हैं।
=======
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर प्रदेशवासी लें जल जमाव रोकने का संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 17 मई 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के अवसर पर कहा है कि स्वस्थ मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए स्वच्छता, जागरूकता और समय पर उपचार ही हमारा सबसे कारगर हथियार है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे डेंगू का मुकाबला करने के लिए स्वच्छता को अपनाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी नागरिक एकजुट होकर यह प्रण लें कि अपने आस-पास कहीं पर भी जल जमाव नहीं होने देंगे। साथ ही मच्छरों से बचाव और डेंगू के लक्षण व इलाज के प्रति समाज को जागरूक करेंगे, क्योंकि बचाव ही डेंगू का उपचार है।
===========