समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 सितम्बर 2023

***************
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-98 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 26 सितम्बर 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेजन-सुनवाई करते हुए- 98 आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर, उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थितजिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टरसुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहितविभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में महागढ निवासी हिम्मतसिह राजपूत ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नामजोडने, बघाना की शोभा ने मकान पर कब्जा दिलाने एवं धोखाधडी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाहीकरने, ग्राम पिपलोन के प्रकाश चंद्रनागदा ने पडोसी व्दारा परेशान करने, महागढ के अनिल भट्टने खेत में जबरन रास्ता निकालने संबंधी, राजीव नगर नीमच की मुमताज बी ने गैस कनेक्शनआईडी में नाम सुधरवाने, ग्वालटोली की हेवंतीदेवी ने आवासीय पट्टा दिलाने, नीमच सिटी केओमप्रकाश यादव ने ठेकेदार से मजदुरी दिलाने, जोडमी निवासी सुनिता ने पति की मृत्यु हो जानेपर आर्थिक सहायता दिलाने, महागढ के सद्दाम हुसैन ने कृषि भूमि पर आने जाने का रास्तादिलाने एवं कुम्हारवाडी तहसील खाचरौद की मधुबाई ने नीमच मंडी प्रांगण में पति की मृत्यु होजाने पर आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएंसुनाई।
इसी तरह, शक्तिनगर नीमच की कन्याबाई परमार, इंद्रिरा नगर नीमच के देवीलाल गुर्जर,धाकडखेडी के प्रभुलाल धाकड, उपरेडा की विद्याबाई पाटीदार शॉपिंग काम्पलेक्स के दुकानदारगण,भोलाराम कम्पाउण्ड नीमच की सुशीलाबाई, गोमास्ता नगर धनेरियाकलां के रहवासीगण नईआबादी रावतखेडा के कारूलाल राव, दुरगपुरा की प्रेमबाई, रतनगढ की बरजीबाई सोनी, सिंगोली के वार्डनं.एक के अबरार अली, नीमच सिटी के गोपाल माली, ग्राम बिलसवास बामनिया के प्रहलाद ब्रह्मण,ग्राम चौथखेडा के सुनील गुर्जर एवं जमुनियारावजी के मनोहरसिह राजपुत,आदि ने अपना आवेदनजन सुनाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनी ।
=======================
गांधी जयंती पर ड्राय डे
नीमच 26 सितम्बर 2023, महात्मागांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 को कलेक्टरश्री दिनेश जैन द्वारा जिले में ड्राय-डे घोषित किया गया है। नीमच जिले में 2 अक्टूबर 2023 कोजिले की सभी देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जाएगी तथा मदिरा का क्रय-विक्रयपूर्णत: बन्द रखने के लिए आदेशित किया गया है। उक्त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चितकरने के निर्देश दिए गए है।
=====================
लाडली बहने गैस सिलेण्डर के लिए पंजीयन करवायें
नीमच 26 सितम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में प्रधानमंत्री उज्जवला एवं गैरPMUY श्रेणी योजना तहत गैस कनेक्शनधारी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना(MMLBY) केअंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं, उनके पंजीयन केसंबंध में बैठक ली जाकर समीक्षा की गई हैं। जिसमें योजना का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने केलिए स्थानीय निकाय के अमले तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों तथा अन्य नोडल अधिकारियोंको निर्देश दिए गय है। बैठक में योजना से कोई भी पात्र परिवार, हितग्राही वंचित नहीं रहे तथाजिले में शत-प्रतिशत पंजीयन हो। योजना के अंतर्गत जिले में अभी तक कुल 15 हजार सेअधिक पंजीयन हो गये है। प्रदेश में जिले की रैंक 5 नम्बर पर हैं।पंजीयन में समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलतेजुलते नाम के मिलान की सुविधा लाडली बहना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई हैं। आवेदिका कापंजीयन स्थल पर आवेदिका का फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन स्थल परफोटो खिंचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर ही पंजीयन हो सकेगा। सुविधा कीदृष्टि से ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी को मल्टीपल लॉगिन की सुविधा प्रदान की गई हैं।तीनों ऑयल कंपनियों द्वारा जारी गैस कनेक्शन के डाटा पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जानेसे गैस कनेक्शनधारी लाडली बहना एवं PMUY गैस कनेक्शन का डाटा उपलब्ध न होने कीसमस्या का निराकरण हो चुका हैं। हितग्राही के मोबाईल नंबर परिवर्तन होने पर, समग्र पोर्टल परसंबंधित समग्र आईडी पर नवीन मोबाईल नंबर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध हैं। जिला आपूर्तिअधिकारी ने पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है, कि वे अपना पंजीयन लाडली बहना पंजीयनकेंद्र, स्थानीय निकाय तथा ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाडी केंद्र में जाकर अपना पंजीयनकरवा सकते है।
==================
रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत प्राप्त फार्मो की रोल प्रेक्षक ने की जॉच
नीमच 26 सितम्बर 2023, निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.राज्य खादय आयोग केसदस्य सचिव श्री शौभित जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजितअधिकारियों की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहामीना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसंजीव साहू, सभी ईआरओ, एईओरओ उपस्थित थे।
बैठक में रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद, मनासा मेंमतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकनकर, उक्त फार्मो की सुपर चेंकिग भी की गई। उन्होने निर्देश दिए कि ईपीक कार्ड, मतदाताओंको अविलम्ब वितरित करवाना सुनिश्चित करें। श्री जैन ने कहा, कि डाकघरों से समन्वय करमतदाता आईडी कार्ड का वितरण मतदाताओं को सुनिश्चित करवाये। रोल प्रेक्षक श्री जैन नेबैठक में मृत एवं शिफटेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसीभी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। पलायन कर चुके, शिफ्टेडमतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल ना रहे।उन्होने समीपवर्ती राज्य के बार्डर वालेमतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वे करवाकर, पलायन कर चुके मतदाताओं केनाम सूची में हो, तो उन्हे हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करने के निर्देश भी दिए।रोल प्रेक्षक श्री जैन ने नीमच जिले में मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए की गईकार्यवाही की प्रंशसा भी की। उन्होने कहा, कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहना चाहिए।बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रोल प्रेक्षक को नीमच जिले के मतदान केन्द्रोंको एकीकृत डिजाईन के अनुरूप तैयार करने के संबंध मे भी विस्तार से बताया। एडीएम सुश्रीनेहा मीना ने जिले में संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों और मतदाता सूची पुनरीक्षणकार्य के तहत जिले में घर-घर सर्वे, मृत मतदाताओं को चिहिंत करने आदि कार्यो के बारे मेंअवगत कराया । कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन को जिला निर्वाचनकार्यालय नीमच की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
====================
रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने किया मतदाता जागरूकता के मस्कॉट ‘’ चुनावी चरकली’’ अनावरण
नीमच 26 सितम्बर 2023, निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन द्वारा ने मंगलवार कोकलेक्टोरेट नीमच में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचनकार्यालय द्वारा तैयार करवाये गये मतदाता जागरूकता मस्कॉंट ‘’ चुनावी चरकली’’ का अनावरण कियागया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीसंजीव साहू, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने इस मौके पर ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र पर उपस्थित आम महिलामतदाताओं से चर्चा कर, उन्हे मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में बताया, और मतदान अवश्यकरने की समझाईश दी। प्रेक्षक श्रीजैन ने महिला मतदाताओं से ईव्हीएम का बटन अपने सामनेदबवाकर उन्हे मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होने ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र पर
प्रतिदिन मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेने वाले मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली और पंजी काअवलोकन भी किया।
========================
रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने किया सरवानिया महाराज में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया सत्यापन
नीमच 26 सितम्बर 2023, निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.राज्य खादय आयोग के सदस्यसचिव श्री शौभित जैन ने मंगलवार को जावद विधानसभा क्षेत्र शाउमावि सरवानिया महाराज स्थितमतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया । इस मौकेपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर, उप जिला निर्वाचनअधिकारी श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।रोल प्रेक्षक श्री शौभित जैन ने नगर पंचायत से नगर के मृत मतदाताओं की सूची प्राप्त कर,उसका मतदाता सूची से सत्यापन किया। उन्होने बीएलओं श्री समरथ मल मालवीय द्वारा घर-घर सर्वेकर मतदाता सूची से मृतक मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही करने की सराहना की । उन्होनेमतदान केन्द्र क्रंमांक 198, 199, 200 एवं 201 के बीएलओं से चर्चा कर , प्राप्त फार्म-6,7,8 कीसंख्या के बारे में पूछा। प्रेक्षक ने बीएलओं पंजी का अवलोकन किया तथा बीएलओं एप के माध्यम सेमतदाता सूची का सत्यापन भी किया ।रोल प्रेक्षक ने बीएलओं को निर्देश दिए, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे। मतदाता सूची का वाचन कर, सत्यापन करे और शिफ्टेड व मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची सेहटाने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यवाही करें।
=====================
विकास रथ व्दारा प्रदेश के विकास पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन
गांवों में योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
नीमच 26 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवायेगये विकास रथ‘’ विकास किया है, प्रदेश के विकास पर केन्द्रित, विकास करेंगे’’ थीम पर जिलेमें गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियोंका एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।
विधानसभा क्षेत्र जावद तहसील क्षेत्र के गांव सरवानिया मसानी, नागदा, बोरखेडी तालाब,अचलावदा, जावद, नयागांव, दामोदरपुरा, कानका, केशरपुरा में मंगलवार को विकास रथ व्दाराभ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शनकर, व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
========================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद में
नीमच 26 सितम्बर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकीमंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा मंगलवार को 26 सितम्बर को रात्रि 8.30 बजे भोपाल से कारव्दारा प्रस्थान कर, देर रात्री 2 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।
=======================
नूतन विद्यालय में छात्रों को सेहत का पाठ भी पढ़ा रहे गुरुजी
नीमच। विद्यालय के छात्र- छात्राओं में सहनशक्ति, एकाग्रता, स्वास्थ्य में सुधार, शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने में मदद करने के लिए स्कूलों में दैनिक ध्यान की आवश्यकता होती है। ऐसे में सकारात्मक दृष्टिकोण, अच्छी आदतें विकसित करने और अच्छे नागरिक बनने नूतन विद्यालय में पहले से ही ध्यान दिया जा रहा है। अब नूतन विद्यालय के सभी छात्र- छात्रों को प्रतिदिन 30 मिनट योग का प्रशिक्षण दे विद्यालय में योग कराया जा रहा है।
नूतन स्कूल प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, जिला योग प्रभारी शबनम खान ने बताया की स्कूली पाठ्यक्रम में भी योग को शामिल किया गया है। ताकि स्कूली जीवन से ही योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे तो सही मायने में हम स्वामी दयानन्द सरस्वती के सत्यार्थ प्रकाश में दिए गए वाक्य ‘ स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है’ को सही मायने में चरितार्थ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग विधि बहुत से रोगों में औषधि का काम करती है इसलिए हमें नित्य प्रति योग करना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पारित करवाकर अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करवाई और इस वर्ष उन्होंने योग को विश्व के लिए “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” को शीर्ष वाक्य देकर जी-20 समूह के देशों को भी मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया है।
योग को बढ़ावा देने के लिए सभी करें प्रयत्न
जिला योग प्रभारी शबनम खान ने सभी से आह्वान किया कि योग को बढ़ावा देने के लिए सभी मिलजुलकर प्रयत्न करें। हम सभी योग साधकों का ये दायित्व बनता है कि हम हर व्यक्ति तक पहुंचकर सभी को योग के प्रति प्रेरित करें ताकि हमारा हर घर आंगन योग का सपना साकार हो और हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ हो। योग करने से व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए सभी को नित्य प्रति योग करने का क्रम अपने जीवन में अपनाना चाहिए। योग करने से व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है और इससे शरीर स्वस्थ रहता है तथा जीवन में आनंद की अनुभूति होती है। हम योग करेंगे तो परिणाम अच्छे दे पाएंगे और शरीर तरोताजा रहेगा।