मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 सितम्‍बर 2023

**********************************

 नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पं दिनदयालजी की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया

मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने सोमवार को पं दिनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंति के पावन अवसर पर दशपुर कंुज उघान में स्थापित पं दिनदयालजी की प्रतिमा व कृषि उपज मण्डी मंदसौर में स्थापित पं दिनदयालजी की प्रमिता पर माल्यार्पण किया व देश व संगठन के हित में किये गये उनके कार्यो को स्मरण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुषया आर्य, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, पार्षदगर्ण श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना, भावना पमनानी, भारती पाटीदार, महिला नेत्री बिन्दु चंद्रे, विघा कडोलिया, प्रीति रोखले, कन्हैयालाल भाटी ने भी माल्यार्पण किया।
============================
डोल ग्यारस पर वेबाण की पूजा की नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने
मंदसौर। कल डोल ग्यारस महोत्सव समिति के तत्वाधान में पुरे मंदसौर नगर के मंदिरो के वेबाण का चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में शामिल वेबाण की नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर  ने भी जिला भाजपा कार्यालय के सामने पूजा अर्चना की इस अवसर पर महिला नेत्री महिला नेत्री सुषमा आर्य,
निर्मला गुप्ता, वंदना भावसार विघा कडोतिया, संध्या शर्मा, किरण मण्डोवरा आदि ने भी पूजा की।

=============

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी

मंदसौर 26 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मल्हारगढ़ जनपद पंचायत सभागृह मेंजनसुनवाई आयोजित कर स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य लाभ केलिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने का आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश देते हुएकहा कि इनकी मेडिकल रिपोर्ट देखकर इनको समस्त सुविधा के साथ स्वास्थ्य का लाभ प्रदान किया जाए।एक व्यक्ति के द्वारा सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के सर्वे के संबंध में आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टरने संबंधित एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि फसल कटाई सर्वे क्रॉप कटिंग का कार्य लगातार चले। एकदिव्यांग व्यक्ति द्वारा व्हील चेयर प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायतसीईओ के माध्यम से तुरंत व्हीलचेयर प्रदान करने की निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिलापंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी जिलाधिकारी, विकासखंड अधिकारी मौजूद थे।

===================

कलेक्टर ने लाड़ली बहना आवास योजना, उज्जवला गैस सब्सिडी के संबंध में नगर परिषद मल्हारगढ़का निरीक्षण किया

मंदसौर 26 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमारसत्यम ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं उज्जवला गैस सब्सिडी का लाभ प्रदान करने के लिएऑनलाइन दर्ज किए जा रहे फॉर्म भरने के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्‍प्‍यूटर परकिस तरह से ऑनलाइन फॉर्म दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक कितने फॉर्म ऑनलाइन दर्ज किए गए। कितने फॉर्मऑफलाइन किए गए आदि का निरीक्षण किया। ऑफलाइन दर्ज किए गए फॉर्म की संख्या संबंधित रजिस्टर से
मिलान किया गया।इसके पश्चात ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ का निरीक्षण किया। वहां पर भी ऑनलाइन फॉर्म भरे रहेसचिव से कार्यों के बारे में जानकारी ली। कितने फॉर्म दर्ज किए गए। कितने बाकी उसकी जानकारी ली। इसदौरान निर्देश दिए गए की कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे।

सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ में निर्मित किए जा रहे सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य त्वरित गति से करें तथा गुणवत्ताका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।

==================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 26 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

===================

विकास रथ प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में कर रहा प्रदर्शित

मंदसौर 26 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखायेजा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुखस्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव पिपलखेड़ा, सुरजना, जालिया, रामनगर, बडी बम्‍बोरी, सेमरोल,चापल्‍याखेड़ी, बर्रामा, खड़ावदा, रूपपूरा में विकास ने रथ प्रचार प्रसार किया। आगामी 27 सितंबर कोमारियाखेड़ी, कराडिया ढलमू, चचावदापठारी, खेरखेड़ा, मोलाखेड़ीबुर्जुग, चोकटिया आकली, ढाबला मोहन,देवरिया, रलायति, बसई, लसुडिया, पुन्‍याखेड़ी, गोपालपुरा, पनवाड़ी, पिपल्‍या राजा, धामनियाझालीभोजपुर, उमरिया, बालोदा, लखमखेड़ी, कोटडी, भीमखेड़ी, आनन्‍दीपुरा, भुनकी, उदल्‍याखेड़ी में प्रचारप्रसार करेगा।
मंदसौर जनपद के गांव गुर्जरबर्डिया, चिपलाना, लुहारीशेख, तुहारी, श्रीपत, रिण्‍डा पिण्‍डा, लदूसा,बाग्‍या, मोरखेड़ा, छायन, बाबरेचा, लसुड़ावन, भाटरेवास, पालड़ी, धतुरिया, ईशाकपुर, मंडला, लसुडी मेंविकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। आगामी 27 सितंबर को जग्‍गाखेड़ी, नाहरगढ़, सूरी, डिगांवमाली,माल्‍याखेरखेड़ा, डिगांवखुर्द, सेमली, लब्‍दड़ी, उदपुरा, कोलवा, निरधारी, लिलदा, पित्‍याखेड़ी,पाडलियामारू, खडेरियामारू, पिपलियाकराडिया, नावनखेड़ी, बैखेड़ा, गारीयाखेड़ा में प्रचार प्रसार करेगा।

=================

मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन

मंदसौर 26 सितंबर 23/ अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि वित्त,वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज27 सितंबर 2023 को दोपहर 1 बजे ग्राम सेमली में सेमली से उदपुरा सड़क निर्माण का भूमि पूजन एवंदोपहर 2 बजे खेड़ापति बालाजी धुंधड़का में धुंधड़का से डिगाव रोड़ सड़क निर्माण का भूमि पूजन करेंगे।

==================

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 29 सितंबर को

मंदसौर 26 सितंबर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया किजिला पंचायत साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 29 सितंबर को दोपहर 1 बजे जिलापंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में आयोजित कीगई है।

=====================

जिला स्‍तरीय एमसीएमसी समिति का हुआ गठन

मंदसौर 26 सितंबर 23/ संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्‍टरएवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा एमसीएमसी समिति का गठन किया गया है।समिति में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव अध्‍यक्ष, मुख्‍य कार्यपालनअधिकारी श्री कुमार सत्‍यम सदस्‍य, सोशल मीडिया एक्‍सपर्ट श्री जयदीप दशपुत्रे सदस्‍य, पोस्‍ट ऑफिसअधीक्षक श्री जगदीश प्रसाद शर्मा सदस्‍य, स्‍वतंत्र नागरिक श्री सुनिल व्‍यास सदस्‍य एवं जिला जनसम्‍पर्कअधिकारी श्री ईश्‍वरलाल चौहान सदस्‍य/सचिव है। समिति निर्वाचनों के दौरान पेड़ न्‍यूज पर नियंत्रण रखनेके लिये आयोग के निर्देशानुसार आवश्‍यक कार्यवाही करेगी।

===================

स्व सहायता समूह के उत्पाद मेले का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक
मेले में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादकों के विक्रय हेतु लगाई जाएगी प्रदर्शनी
मंदसौर 26 सितंबर 23/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के निर्देशानुसार अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के स्व सहायता समूह सदस्योंको प्रेरित किए जाने हेतु उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु 27 से 29 सितंबर 2023 तक खादीग्रामोद्योग कंबल केंद्र नई आबादी मंदसौर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रातः 11बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादकों के विक्रयहेतु प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

====================

जिले में अब तक 698.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 26 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 698.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में1.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी.,मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 2.3मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 705.0 मि.मी., सीतामऊ में 956.4 मि.मी.सुवासरा में 807.3 मि.मी., गरोठ में 462.2 मि.मी., भानपुरा में 540.3 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 728 मि.मी.,धुधंड़का में 754 मि.मी., शामगढ़ में 661.8 मि.मी., संजीत में 699 मि.मी., कयामपुर में 689.6 मि.मी. एवंभावगढ़ में 682.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1311.03 फीट है।

=======================

सरस्वती महाविद्यालय में हिन्दी भाषा उच्चारण व वर्तनी के संदर्भ में वेबिनार का आयोजन

मन्दसौर। 26 सितम्बर को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, मंदसौर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘हिंदी भाषा उच्चारण एवं वर्तनी के संदर्भ में‘‘ वेबिनार  का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य  वक्ता के  रूप  में  मध्य भारत प्रांत की सेवा प्रमुख एवं हिंदी व  संस्कृत विषय में रुचि रखने वाली श्रुति दीदी केलकर जो की इंदौर की निवासी हैं,  इन्होंने  राष्ट्रीय सेविका समिति की बाल सेविका  के  रूप में  विभिन्न दायित्वों  का निर्वहन किया है । आपने  प्रशिक्षणार्थियों  को   हिंदी भाषा को  सीखने  के लिये  उसके  सही  उच्चारण  की  महत्ता  को  बताया । उन्होंने बताया  की  बोल  तो  हम  लेते हैं लेकिन  लिखने के लिये वर्णमाला  के  वर्णों  का सही  उच्चारण  होना  चाहिये  क्योंकि गलत  उच्चारण  से शब्द  का  अर्थ  ही  बदल  जाता  है । प्रशिक्षणार्थियों  ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनके उत्तर उन्होंने दिए ।  कार्यक्रम में अतिथि का  परिचय एवं स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा महाराणा ने किया ।  आभार सहायक  प्राध्यापक श्रीमती  कृतिका  माथुर ने  माना। कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षणार्थी  एवं सहायक प्राध्यापक  उपस्थित रहे।

=========================

नपा द्वारा सफाईमित्र स्वास्थ्य परिक्षण एवं प्रशिक्षण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शासन निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु सफाईमित्र स्वास्थ्य परिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर महोदया एवं मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह आदेशानुसार निकाय द्वारा समस्त सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया व सफाईमित्रो को स्वास्थ संबंधी परामर्श दिए गये तथा अपने क्षैत्र में कार्य करते समय सफाई किट का उपयोग करने हेतु निर्देश गये | इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर महोदया एवं मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह,प्र०स्वस्थ अधि०हेमचंद शर्मा, सी.एम.एम. अजय शर्मा,डॉ०अंजनेश शर्मा, डॉ० अजय पाण्डे, डॉ०सचिन सेन, डॉ०कपिल भावसार,सफाई दरोगागण व सफाई मित्र उपस्थित रहे |
=========================
==========================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्ण-पदक जीतने पर भारतीय शूटर्स को दी बधाई

मंदसौर 26 सितंबर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एशियन गेम्स-2022 के 10 मीटरएयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण-पदक जीतने पर भारतीय शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्राक्षपाटिल और दिव्यांश पवार को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाशूटर्स का यह प्रदर्शन प्रदेश के लिए भी गौरवशाली क्षण है। उल्लेखनीय है कि चीन के हांज्जाऊ में 19 वेंएशियन गेम्स चल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शूटिंग स्पर्धा स्वर्ण-पदक जीतने के साथ हीविश्व रिकार्ड भी बना है। अब सभी खिलाड़ी उत्तरोत्तर प्रगति कर जिन ऊँचाइयों को छुआ है उस पर बनेरहने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के स्टार ऐश्वर्य प्रताप सिंह का भीइस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान है।

===========================

अधिक से अधिक पात्र बहनों को दिलवाएं रियायती दर पर रसोई गैस सुविधा: मुख्यमंत्री श्री चौहान

हितग्राहियों को शीघ्र ही होगी राशि अंतरित

मंदसौर 26 सितंबर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सस्ते दाम पर रसोईगैस उपलब्ध करवाने का कार्य पूरी तन्मयता से परिश्रम पूर्वक किया जाए, जिससे अधिक से अधिकपात्र बहनों को यह सुविधा उपलब्ध हो सके। हितग्राहियों को शीघ्र ही राशि अंतरित किया जानाप्रस्तावित है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं। जिस तरह जिला स्तर पर मुख्यमंत्री लाड़लीबहना योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान दिया गया उसी टीम भावना से रियायती रसोई गैस सिलेंडररी-फिलिंग योजना की सुविधा का लाभ दिलवाने का कार्य किया जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिला कलेक्टर से प्रदेश मेंरियायती दर पर रसोई गैस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बहनों के पंजीयन कार्य की समीक्षा कररहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य की जिलावार जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। खाद्यमंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में रसोई गैससिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के परिपालन के लिए खाद्य, नागरिकआपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संबंधित एजेंसियों, आयल कंपनियों और स्थानीय प्रशासनसे समन्वय कर निर्धारित कार्यवाही की जा रही है। बहनों को गैस कंपनी से विक्रय दर पर सिलेंडर लेनेके पश्चात अंतर की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा। यह राशि राज्य सरकार वहनकरेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 15 सितम्बर को टीकमगढ़ से योजना का शुभारंभ कर प्रतीक स्वरूपकुछ हितग्राहियों के आवेदन प्रपत्र भरवाए थे। उन्होंने गत 17 सितम्बर को भी भोपाल के कुशाभाऊठाकरे सभागार में बहनों के आवेदन प्रपत्र भरवाने का कार्य किया था।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि कम दाम पर रसाई गैस की सुविधा मिलनेसे लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। इसका लाभ दिलवाने के लिए प्रदेश में बहनों के पंजीयनकी कार्यवाही चल रही है। बैठक में बताया गया कि उज्ज्वला योजना का लाभ ले रही बहनों और ऐसीबहनों जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है, उनकी समग्र जानकारी एकत्र कर बैंक खातों केविवरण के साथ आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। बड़ी संख्या में पुरुषों के नाम खाते होने सेपरिवार किस तरह लाभान्वित हो, इसके लिए जरूरी तकनीकी उपायों पर भी कार्य किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी द्वारा जिलों से चर्चा के दौरान पन्ना, सीहोर और कुछ अन्य जिलों में हुएश्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए कलेक्टर्स को बधाई दी और अन्य जिलों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देशदिए, जिससे राशि का अंतरण कार्य जल्द संपन्न हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेन्स में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवासयोजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य हितग्राहियों को कठिनाई आयेबिना पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में किसानों को रबी फसलों के लिए खाद कीउपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक वर्षा से कुछ स्थानों पर फसलों की क्षति काआकलन कर प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना और आर बी सी 6-4 के प्रावधानों का लाभदिलवाने को भी कहा।

========================

कुटुम्ब सहायता राशि का भुगतान


मन्दसौर। म.प्र. विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के सदस्य श्री सुल्तानउद्दीन कुरेशी चंदवासा के दिवंगत होने के उत्तराधिकारी उनकी पत्नी श्रीमती मुस्तरबी को कुटुम्ब सहायता एवं अंश राशि तथा अनिवार्य संचय राशि रू. 61138 रू. का चेक द्वारा भुगतान किया गया। साथ ही संस्था की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
इसी प्रकार सीतामऊ के श्री शोभाराम के दिवंगत होने से संस्था की लोन राशि, अंश, अनिवार्य संचय तथा कुटुम्ब सहायता कुल राशि का समायोजन कर बकाया राशि रूपये 33041 रू. का लोन उनके नाम स्थानांतरित किया गया एवं संस्था की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री अर्जुन झलोया, पेंशनर्स एसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री खूबचन्द शर्मा, उपाध्यक्ष श्री आर.एस. गुप्ता, संचालक सर्वश्री सत्यनारायण मालवीय, रमेशचन्द्र मालवीय, श्री सोहनलाल सोनी, मांगीलाल, रामगोपाल व्यास, नजीर मोहम्मद आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।
====================
भारत पेंशनर समाज द्वारा मांगों का ज्ञापन दिया
चतुर्थ वेतनमान के आदेश में विसंगति दूर करने व निलंबित शिक्षिका श्रीमती सौलंकी को बहाल करने की मांग की  

मन्दसौर। प्रदेश शासन के चौथे समयमान वेतनमान का लाभ प्रदेश के अधिकारियों/कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से लागू करने के जारी आदेश में व्याप्त विसंगति को दूर कर इसे 1 जुलाई 2019 से देने की मांग को लेकर सचिव सामान्य प्रशासन एवं सचिव वित्त म.प्र. शासन भोपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर मंदसौर के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देवकुंवर सौलंकी को दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती वंदना परमार शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय भालोट का निलम्बन बहाल किये जाने हेतु कलेक्टर मंदसौर के नाम भी ज्ञापन भारत पेंशनर समाज जिला शाखा मंदसौर के जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री बलवंतसिंह कोठारी, सचिव दिनेश आचार्य, सतीश नागर, राजेन्द्रसिंह चौहान, ओ.पी. दुबे,  परमेश्वरसिंह, राधेश्याम शर्मा, कन्हैयालाल भावसार, प्रकाश पारनेकर आदि अनेक पेंशनर की उपस्थिति में दिया गया।
ज्ञापन में शासन द्वारा चतुर्थ वेतनमान जुलाई 23 से देने से शासन के तृतीय समयमान एवं पूर्व में दिये गये समयमानों के आदेशों में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं होने से 1 जुलाई 2019 के बाद 35 वर्ष की पूर्ण सेवा करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी लाभ से वंचित हो गये जिससे इनमें गंभीर असंतोष व्याप्त हो रहा है।
श्रीमती वंदना परमार शिक्षिका के निलंबन को लेकर ज्ञापन शासन व कलेक्टर से आग्रह  किया गया कि शासकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी का पद नहीं होने से विद्यालय एवं परिसर की स्वच्छता बनाये रखने एवं गंदगी से बच्चों के स्वास्थ्य प्रभावित न हो इसके लिये शिक्षक एवं बच्चों द्वारा स्वच्छता के लिये सामूहिक प्रयास किया जाता है। इसके समाधान के लिये शासन चतुर्थ श्रेणी का पद प्रत्येक शाला में स्वीकृत किया जावे या ग्राम पंचायत/शाल विकास समिति को सफाई का दायित्व सौंपा जावे ताकि शासन की छबि खराब नहीं होकर शिक्षक दण्डात्मक कार्यवाही से बच सके। इन सभी स्थिति को देखते हुए श्रीमती वंदना परमार शिक्षक का निलंबन मानवीय आधार पर समाप्त कर बहाल करने का आग्रह संगठन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत कर किया गया। उक्त जानकारी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने एक विज्ञप्ति में दी गई।
==============
जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का विस्तार, गरोठ, भानपुरा एवं मेलखेडा ब्लॉक अध्यक्ष घोषित
मंदसौर। जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कमलेश जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथजी, समस्त प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपियाजी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री सुभाष सोजतिया, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी की सहमति से जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का विस्तार किया है।
श्री जैन ने भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्री सियाराम शर्मा, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्री गब्बूलालजी मीणा, मेलखेडा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर श्री सज्जनसिंहजी झाला की नियुक्ति करते हुये सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षो को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करते हुये कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु दिशा निर्देश जारी किये है।
========================
धन को धर्म पर खर्च करो और अपना पुण्य कर्म बढ़ाओ- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.

मन्दसौर। सांसारिक कार्यों एवं भौतिक सुख सुविधाओं पर धन तो सभी खर्च करते है लेकिन वे मानव श्रेष्ठ कहलाते है जो धन को धर्म पर खर्च करते है। धर्म पर किया गया खर्च कभी व्यर्थ  नहीं जाता बल्कि पुण्यकर्म को बढ़ाता है, यही पुय कर्म इस भव में तो काम आता ही है अगले भव में भी काम आता है, इसलिये जीवन में धर्म पर धन खर्च करने में कभी पीछे मत रहो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि आपको जो धन संपत्ति मिली है वह पूर्व जन्म के पुण्योदय से मिली है। पुण्य के कारण ही मनुष्य भव और उसमें भी भारत भूमि में जन्म लेने का सौभाग्य मिला है। प्रत्येक धर्मावलम्बी को अपने धन को धर्म के कार्य पर खर्च करना ही चाहिये इसी में मनुष्य भव की सार्थकता है।
11 से 15 अक्टूबर तक पंचाहिका महोत्सव मनेगा- साध्वीजी ने धर्मसभा में कहा कि पर्युषण पर्व के निर्विघ्न सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में 11 से 15 अक्टूबर तक पांच दिवसीय पंचाहिका महोत्सव मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत चार दिवस तक विविध पूजाये होंगी। पंचम दिवस प्रभुजी की रथयात्रा व तपस्वियों का बहुमान होगा। जिसमें आयम्बिल के तपस्वियों को छोड़ शेष सभी तपस्वियों का श्रीसंघ बहुमान करेगा। आयम्बिल के तपस्वियों का बहुमान दीपावली के पश्चात् पृथक कार्यक्रम में होगा।
——————–
प्रभु महावीर का जीवन चरित्र चंदन का वृक्ष के समान सुगंधित – श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। प्रभु महावीर का जीवन दर्शन प्रेरणादायी है। वे चंदन की भांति सुगंधित चरित्र थे। जिस प्रकार चंदन की सुगंध से पुरा उपवन सुगंधित रहता है  उसी प्रकार प्रभु महावीर के जीवन से पूरा आर्यवृत्त सुगंधित रहा। प्रभु महावीर के जीवन चरित्र की तुलना किसी सुगंधित पुष्प व वृक्ष से नहीं की  जा सकती है। क्योंकि पुष्प व उसके वृक्ष की सुगंध अस्थायी होती है लेकिन चंदन के वृक्ष की सुगंध स्थायी होती हैं उसकी शाखा पत्ते, फूल व वृक्ष का प्रत्येक अंग सुगंधित है। उसी प्रकार प्रभु महावीर का पूरा जीवन चरित्र भी सुगंध देने जैसा है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि जैन आगमों में सुधर्मी स्वामी जम्बु स्वामी को प्रभु महावीर का जीवन चरित्र. बताते हुए कहते है कि जितने भी सुगंधित पुष्प है वे खिलते है मुरझा जाते है जब तक खिलते है तभी तक शोभायमान व सुगंधित रहते है। लेकिन चंदन ऐसा वृक्ष है जो हर समय सुगंध देता है। प्रभु महावीर का जीवन भी ऐसा ही है। धर्मसभा में श्री दिव्यममुनिजी ने भी अपने विचार रखे।
———-
आचार्य श्री विजयराजजी के दर्शन हेतु 1 अक्टूबर को श्रीसंघ रतलाम जायेगा
मन्दसौर। 1 अक्टूबर रविवार को प्रातः 5.30 बजे मंदसौर साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ आचार्य श्री विजयराजजी के दर्शन वंदन हेतु रतलाम पहुंचेगा तथा श्री संघ रतलाम के सिलावटों का वास स्थित नवकार भवन पहुंचकर उनके दर्शन वंदन करेगा व आगामी समय में आचार्य श्री का आगमन मंदसौर हो और वे 1 जनवरी 2024 की महामांगलिक, होली चातुर्मास व दीक्षा प्रसंग में उनका सानिध्य मंदसौर को मिले इसके लिये विनती करेगा। यह जानकारी श्रीसंघ अध्यक्ष विमल पामेचा ने दी।
========================
राचार्य के पद पर पदोन्नति पर सम्मान समारोह आयोजित


मंदसौर। उच्च पद के प्रभार को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है । इसी तारतम्य में शासकीय बालक  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ़ से व्याख्याता वाहिद नूर कुरैशी की पदोन्नति हाई स्कूल रणायरा के प्राचार्य पद पर हुई उनकी इस नियुक्ति पर सभी इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी ।
श्री कुरैशी ने 25 सितंबर को प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया ,विद्यालय में वाहिद नूर कुरैशी के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया  श्री क़ुरैशी ने सरस्वती का चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय की एवं छात्रों की उन्नति की कामना की एवं सभी सहयोगियों से भात्रत्व भाव की अपेक्षा की ।

छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया  इनके  पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बाबूलाल भीरमा जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी मंदसौर भी उपस्थित रहे।
 साथ ही विद्यालय के स्टाफ के सहयोगी उपस्थित रहे सभी साथियों ने वाहिद नूर कुरैशी का पुष्पमालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का आग्रह किया ।ईष्ट मित्रों में राधेश्याम माली ,भरत कुमार भावसार ,जितेंद्र भीरमा ,तुलसीराम सूर्यवंशी ,लक्ष्मी नारायण चरेड़, अब्दुल हकीम कुरैशी आदि बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}