संभाग स्तरीय तैराकी स्पर्धा मंे नीमच की टीम का रहा दबादबा

-खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंडर 18 की गल्र्स ने सभी तो बॉयज ने 11 में से 8 इंवेट में जीता गोल्ड
नीमच, 27 सितंबर । जिले के तैराक का जलवा अब पूरे एमपी मंे दिखने लगा है । हाल ही में उज्जैन में हुई खेलो एमपी यूथ गेम्स की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मंे जिले के बालक व बालिका दोनों वर्ग मंे तैराकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया हैं नीमच के तैराक अब किसी से कम नहीं है। उक्त प्रतियोगिता के अंडर 18 में जिले की गल्र्स ने सभी और बॉयज ने 11 मंे से 8 इंवेट में गोल्ड जीत लिया। इसके बाद उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी कर लिया है।
नीमच जिला तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया की खेलों एमपी युथ 2023 के अंडर 18 बॉयज एवं गल्र्स संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को उज्जैन महानंदा पुल पर हुई। इसमें नीमच टीम का नेतृत्व खेल विभाग की ओर से प्रिय सैमुअल ने किया। वहीं जिला तैराकी संघ की ओर से कोच की जिमेदारी आयुष गोड और सुधा सोलंकी ने निभाई । यहां नीमच टीम से चयनित 5 बॉयज व 5 गल्र्स ने भाग लिया । नीमच गल्र्स टीम में कनक श्रीधारवाल, प्रथा हरोड़ ,वनिष्का चतुर्वेदी, आद्रिका कविश्वर एवं अस्मि कटारिया ने सभी 11 इवेंट में गोल्ड मैडल जीत संभाग में अन्य जिलों से आई टीम का किया सुपड़ा साफ कर दिया । इसी तरह बॉयज टीम में सिद्धांतसिंह जादोन, पृथ्वीराजसिंह हरोड़ व आरव शर्मा ने कुल 11 इवेंट में से 8 मंे गोल्ड अपने नाम किया । इस तरह कुल 22 इवेंट में 19 मंे नीमच प्रथम रहा । नीमच नगरपालिका पुल के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा । जिसका श्रेय नीमच नगर पालिका को भी जाता हैं जिनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए पुल पर अभ्यास के लिए सभी सुविधाओं के साथ कोचेस आयुष गौड़ ,सुधा सोलंकी , रोहित अहीर, नीलेश घावरी व अभिषेक अहीर को नियुक्त किया हुआ है। जिनकी सेवा का नतीजा सामने हैं कि जिले के खिलाड़ियों ने संभाग में सभी जिलों को एक तरफा हराया। इसके अलावा पेरेंट्स व जिला तैराकी संघ भी हमेशा खिलाड़ियों के साथ हैं जिनके बिना तैराकी संभव नहीं । डीएसओ विजेन्द्र देवड़ा, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, राकेश कोठारी, नितेश शर्मा, विशाल शर्मा ने टीम को स्टेट मंे बेस्ट प्रदर्शन दोहराने के लिए प्रेरित किया । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।