सांसद सुधीर गुप्ता ने अफीम कार्यालय का निरिक्षण किया
MP Sudhir Gupta inspected opium office

किसानों को समस्या ना हो इसलिए हेल्प डेस्क लगाया जाए
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर के नारकोटिक्स कार्यालय का निरिक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की। संासद गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देेशित करते हुए कहा कि लाइसेंस वितरण प्रणाली में किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हों। साथ ही लाइसेंस वितरण प्रणाली में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
सांसद गुप्ता ने मंदसौर अफीम कार्यालय पर एक किसान हेल्प डेस्क लगाएं जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसानों को अगर कोई जानकारी ना हो तो विभाग हेल्प डेस्क के माध्यम से किसान को वितरण प्रणाली में पूरी सहायता करें और उनको आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास करें। वहीं सभी कर्मचारी भी किसानों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। साथ ही किसानों को कोई तकनीकि समस्या आती है तो विभाग के कर्मचारी पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान पात्रता की श्रेणी में है उसके बाद भी अगर किसी तरह की बाधा हो तो वह तुरंत सांसद सेवा केंद्र पर या मुझ से संपर्क कर सकता हैं। उन्होने पट्टा वितरण केन्द्र पर किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने की भी बात कहीं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री गणपत ंिसह आंजना, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह महुवा, नरेन्द्र पाटीदार, हरिशंकर माली, रघुनंदन कुमावत, राधेश्याम जाट, गोपाल सिंह, अरविंद पाटीदार, नरेन्द्र सिंह भांगी पिपलिया आदि उपस्थित थे।