संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

************
शामगढ़ । भारत विकास परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के 18 विद्यालयों की टीमों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। सर्व प्रथम मां सरस्वती मां भारती स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
संस्कृति धर्म राष्ट्र खेल विज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न मंचीय कार्यक्रम में पूछे गए। पांच राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई सामान्य प्रश्न, बोनस अंक प्रश्न, बजर राउंड, ऑडियो वीडीओ प्रश्न आदि पूछे गए। सीनियर एवं जूनियर दो वर्गो में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम एवं जूनियर वर्ग में अल्फा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम रही प्रथम आने वाली टीम को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया एवं भाग लेने वाली समस्त टीमो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सह संचालक अर्पित जैन ने बताया कि प्रथम आने वाली दोनों टीम 1 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी और शामगढ़ नगर का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता का संचालन दुर्गेश शर्मा ने किया आभार अध्यक्ष महेश मांदलिया ने माना