**************”””
भगवान कि महा आरती कर केला, ककड़ी, मिश्री की प्रसाद वितरित की गई

कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया) डोल ग्यारस के अवसर पर नगर के सातों मंदिर से भगवान श्री कृष्ण को बेवाण में विराजित कर बैंड बाजे ढोल के साथ बेवाण निकाले। शाम 4:00 श्री राम जानकी पंच कुमावत समाज मंदिर से भगवान का प्रथम बेवाण निकला। इसके बाद श्री राम जानकी सुथार मंदिर, श्री राम जानकी हवेली मंदिर, श्री राम जानकी सदर बाजार मंदिर एवं सूर्यवंशी, मालवीय समाज किस राम जानकी मंदिर से व श्री चारभुजा नाथ मंदिर से रजत जड़ीत बेवाण में भगवान श्री कृष्ण को विराजित कर ढोल एवं बैंड बाजे के साथ एक साथ निकले। सभी बेवाण मांगलिक भवन स्थित प्रांगण पहुंचे यहां धोबी कुआं मैं सभी मंदिरों के बेवाण में विराजित भगवान श्री कृष्ण को स्नान कराया। पश्चात मांगलिक भवन परिसर में भगवान की महा आरती उतारी गई। केला, ककड़ी, मिश्री की प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरित की गई। वापस बेवाण मैं विराजित भगवान पूरे नगर में भ्रमण करते हुए, देर शाम मंदिर पहुंचे। यहां मंदिरों पर भगवान की आरती उतारी गई। बेवाण के आगे भक्तजन जय कारा लगाते हुए चल रहे थे। एवं भक्तगण भगवान के भजनों पर नृत्य करते चले।
इस दौरान नगर के हजारों महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। अफजलपुर पुलिस जवान एवं चौकीदार भी मौजूद रहे।