
***********
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी (रापुसे) के के नेतृत्व में थाना प्रभारी आलोट श्री दिनेश कुमार भोजक को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना मिली की थाना आलोट क्षेत्र मे चोरी ,लूट , रहवासियो को डरा धमका कर हफ्ता वसुली जैसी घटनाए कारित करने वाला कंजर आलोट थाना क्षेत्र मे घूम रहा है । मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने पर थाना आलोट पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना आलोट के अप.क्र.88/16 तथा अप.क्र.89/16 मे स्थायी वारंटी विनोद कंजर निवासी लाखाखेडी थाना गंगधार जिला झालावाड राज. को गिरफ्तार किया गया । वारंटी कंजर की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा अलग -अलग थानो के स्थायी वारंटो पर मिलाकर पन्द्रह हजार रुपये ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी आरोपी : विनोद पिता राधेश्याम कंजर उम्र 21 साल निवासी लाखाखेडी थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड (राजस्थान)
आपराधिक रिकार्ड – आरोपी विनोद कंजर पर लूट, चौरी ,हफ्ता वसुली,मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमे
थाना आलोट पर अप.क्र.88/16 धारा 327,294,506,195-ए,387,34 भादवि ,अप.क्र.89/2016 धारा 379 भादवि
थाना बरखेडा के अप.क्र.43/22 धारा 147,323,327,294 भादवि ,अप.क्र.27/23 धारा 392,341 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
सराहनीय कार्य :– निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक,उनि जोरावरसिंह , आर.अजीत जाट ,धीरजसिंह ,, किनसिंह चौहान ,बाबुलाल मालवीय