कैबिनेट मंत्री के बंगले का घेराव , फोटो के साथ ही नेमप्लेट पर भी कालिख पोती..

========================
मंदसौर : आज दोपहर 12 बजे सुवासरा विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय सुवासरा नगर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के सैकडो़ कार्यकर्ताओ ने कैबिनेटमंत्री हरदीपसिंह डंग के कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी की और कार्यालय परिसर में घुसकर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यहाँ फ्लेक्स पर लगे हरदीपसिंह के फोटो पर स्याही पोत दी वही बंगले के बाहर लगे नेमप्लेट पर भी कालिख पोत दी। हालांकि मंत्री हरदीपसिंह डंग इस मौके पर अनुपस्थित रहे क्योंकि वे सुबह में ही शामगढ़ क्षेत्र के दौरे पर निकल गए थे।
मंदसौर एनएसयुआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के साथ सैकडो़ कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी, शामगढ़ सुवासरा महाविद्यालय भवन निर्माण में भ्रष्टाचार और सीतामऊ, शामगढ़, सुवासरा महाविद्यालय में अनियमितताओं एवं कालेज से जुडी़ विभिन्न समस्याओं के विरोध में केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के निवास का घेराव किया। इस अवसर कई सैकडो़ एनएसयुआई कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ युवक कांग्रेस ब्लॉक कमेटी शामगढ अध्यक्ष पवन पाण्डेय शामगढ़ , बालुसिंह तरनोद व स्थानीय कांग्रेस नेतागण भी मौजुद रहे।