समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जुलाई 2023

********************************
विकास पर्व के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने 1 करोड़ से निर्मित होने वाली नगर परिषद भवन नारायणगढ़ का भूमि पूजन किया
मंदसौर 16 जुलाई 23/ विकास पर्व के अवसर पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 99 लाख 98 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने
वाली नगर परिषद नारायणगढ़ के नवीन भवन कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई हैं जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 10 तारीख को ₹1000 दिए
जा रहे है । महिलाओं को अभी तो लाडली बहनों को 1 हजार रूपये देने से शुरुआत हुई है आगे जाकर इसे
बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक तक किया जाएगा। अब 21 साल की यूवती को भी लाडली बहना योजना का लाभ
दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई शुरुआत हुई है। मध्यप्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में क्रांति
हुई है। जो कार्य हुए हैं। वह अकल्पनीय काम हुए हैं। एक समय था जब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब
कहीं पर भी हमें कीचड़ देखने को नहीं मिलती। एक एक गली सीमेंट से सड़कें बनी हुई है। 24 घंटे बिजली
मिल रही है। 10 घंटे किसानों को बिजली मिल रही है। बिजली पर 25 हजार करोड़ की सब्सिडी सरकार दे
रही है। बिना ब्याज के ऋण सरकार दे रही है। किसान सम्मान निधि किसानों को मिल रही हैं। बीच में कोई
भी बिचोलिया नहीं है। नदियों को जोड़ने का कार्य जो कि एक बहुत बड़ा कार्य था। यह सरकार ने किया है।
जिससे हर क्षेत्र को पानी मिल रहा है। प्रधान मंत्री ने विश्व में भारत का डंका बजाया है। पूरे विश्व में भारत की
अलग छवि है। 2024 तक प्रत्येक घर में नल एवं हर व्यक्ति को आवास मिलेगा। कोई भी व्यक्ति इन दोनों
सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा। सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज का प्रबंध किया है। इसके साथ ही
गांधी सागर का पानी हर खेत तक पहुंचे। इसके लिए योजना बनाई गई है। साथ ही सरकार ने आम नागरिकों
को ध्यान रखने के साथ गौमाता का भी ध्यान रखा है। गाय के लिए हर विकासखंड में दो-दो एंबुलेंस प्रदान की
है। जिससे गौ माताओं का समय पर इलाज संभव हो सके। सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज जैसे
कल्याणकारी कार्य करोड़ों की लागत बनाए गए। सड़कें व्यापार के लिए रीढ़ की हड्डी होती है। 8 लेन के
माध्यम से 6 घंटे में दिल्ली, मुम्बई पहुंच सकते हैं। एक एक गांव तक सड़कों का जाल बिछाया है। अगर वह
जाल बिछाया है तो वह सरकार ने बिछाया है।
===========================
जमुनालाल फल का ठेला लगाकर चला रहे हैं अपने घर परिवार को
मंदसौर 16 जुलाई 23/ मंदसौर शहर के रहने वाले जमुनालाल बहुत ही गरीब परिवार से हैं। ये पहले मजदूरी
करते थे। जमुनालाल कहते हैं कि जब मैं पहले मजदूरी करता था, तो मुझे कभी मजदूरी मिल जाती थी और
कभी मजदूरी नहीं मिलती थी। उस कारण मुझे घर पर ही रहना पड़ता था। ऐसी स्थिति में घर परिवार को
चलाना बहुत मुश्किल होता था। मुझे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी मिली। उस योजना की
वजह से मैंने फल का ठेला लगाने का सोचा और इस योजना से मुझे 20 हजार की सहायता राशि मिली। उस
राशि से मैंने फल की दुकान लगाई। अब मैं इस ठेले से फल फ्रूट बेचता हूं और अपनी प्रतिदिन की आय प्राप्त
करता हूं। अब मेरा घर बहुत खुशी से चल रहा है। मैं तो खुश हूं ही साथ ही अब मेरा परिवार भी बहुत खुश हैं।
============================
सुनील को सरकार की उद्यानिकी विभाग की योजनाओं ने बनाया लखपति
किसान सुनील पॉलीहाउस से कर रहे हैं सब्जियों का बंपर उत्पादन
मंदसौर 16 जुलाई 23/ मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के रहने वाले श्री सुनील पिता गोविंद राम
बंबोरिया पॉलीहाउस के माध्यम से खेती-बाड़ी करते हैं। ये गरीब परिवार से है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय
में आते हैं। इनकी आर्थिक व्यवस्था का मुख्य आधार सिर्फ खेती-बाड़ी ही है। सुनील कहते हैं कि सरकार की
उद्यानिकी विभाग की योजनाओं ने मुझे बहुत सहारा प्रदान किया है। उसकी वजह से ही आज में धन-धान्य से
परिपूर्ण हुआ हूं। किसान सुनील कहते हैं कि पॉलीहाउस के माध्यम से मैंने सब्जियों की खेती शुरू की है और
इस वजह से मैं अब बंपर उत्पादन कर रहा हूं। मुझे उद्यानिकी विभाग के माध्यम से सब्सिडी पर पॉली हाउस
मिला है और मैंने पॉलीहाउस की खेती शुरू की है। पॉली हाउस से पहले जब मैं खेती करता था, तो उत्पादन
कब निकलता था। कीड़ों का प्रकोप होता था। बिन मौसम बरसात की वजह से फसलें खराब हो जाया करती
थी। कुल मिलाकर फसल में नुकसान बहुत होता था और आय बहुत कम मिलती थी। जब से मैंने पॉली हाउस
से खेती शुरू की है, तब से उत्पादन बढ़ गया है। तरह-तरह की सब्जी का उत्पादन में करता हूं और उस वजह
से मुझे अच्छी खासी आय प्राप्त हो जाती है। मैं सब्जियों में टमाटर, खीरा, मिर्ची, मेथी, पालक तरह-तरह की
सब्जियां का उत्पादन करता हूं और इनको थोक भाव में बाजार में बेच देता हूं।
=========================
महिला साजना साथ संगठन के चुनाव सम्पन्न
सुनीता पामेचा बनी अध्यक्ष, सुनीता एलआईसी को सचिव की जिम्मेदारी
– सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का दिया भरोसा
मंदसौर। धर्म संस्कृति एवं समाज सेवा के कार्य के लिए समर्पित ओसवाल लोढ़े साथ जैन समाज महिला साजना संगठन के चुनाव शुक्रवार को ओसवाल लोढ़े साथ धर्मशाला में संपन्न हुए। यह चुनाव सर्वसम्मति से हुए तथा नवीन कार्यकारिणी गठित कर दी गई हैं। जिसमें सुनीता राजेश पामेचा को अध्यक्ष बनाया गया और सुनीता पामेचा (एलआईसी) को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मंडल की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष और सचिव के अलावा किरण नलवाया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता पामेचा ने समाज के लिए पूरे प्राण-प्रण से काम करने की बात कही और
कहा कि समाज में एकरूपता, समानता आवश्यक है, तभी समाज और लोगों का कल्याण हो सकेगा। नई कार्यकारिणी में विशाखा धींग, सोनू भंडारी, नीता कटारिया, संध्या भंडारी, रंजना चतर, मनीषा डूंगरवाल एवं संगीता नलवाया को लिया गया है। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र नलवाया, सचिव शिखर डूंगरवाल, उपाध्यक्ष प्रो.बी.आर. नलवाया, सह सचिव कमलेश कटारिया, विमल तरवेचा, विमल पामेचा, संरक्षक अशोक छिंगावत विमल हड़पावत, नवीन रिवादावत, नवनिर्वाचित महिला संघ की संरक्षक सरिता नलवाया, पूर्व अध्यक्ष एवं सभी संघ की सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य एवं सफल कार्यकाल के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाए दी
===================
वित्त मंत्री जी देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन
मंदसौर 16 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना,
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 17 जुलाई 23 को प्रातः
10.30 बजे तुरकिया में उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करेंगे एवं प्रातः 11 बजे तुरकिया में स्कूल चले
अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 मारू खेड़ी में महादेव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उसके
पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे l
========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान से जुड़ने का सामाजिक कार्यकर्ताओं,
कलाकारों, खिलाड़ियों, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों से किया आग्रह
स्कूल चलें हम अभियान-2023-24 में 17 से 19 जुलाई तक चलेगा भविष्य से भेंट कार्यक्रम
मंदसौर 16 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान से
सभी वर्गों द्वारा जुड़ने की जरूरत बताई। प्रदेश के सभी बच्चे स्कूल जाएं और उन्हें
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए अभियान से सामाजिक कार्यकर्ताओं, कलाकारों, खिलाड़ियों,
उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को जुड़ना चाहिए। ऐसा
कर हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज
अपने एक संदेश में यह बात कही।
स्कूल चलें हम अभियान-2023-24 में जनसहभागिता के लिए 17 से 19 जुलाई तक तीन दिवसीय भविष्य से भेंट कार्यक्रम हो रहा है। एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in के माध्यम से पंजीयन करवाने और इन दिनों में से किसी एक दिन बच्चों के बीच स्कूल जाने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान
ने कहा कि स्कूल जाकर बच्चों को एक पीरियड पढ़ाने और उन्हें अपने अनुभव से अवगत करवाने की जरूरत है। स्कूल के पूर्व-विद्यार्थी यह सोचें कि आज जीवन में जहां भी पहुंचे हैं,
उनका जीवन स्कूल ने संवारा है अतः स्कूल के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।
बच्चों को स्कूल जाने के लिए करें प्रेरित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में गतिविधि शुरू हुई है।
सभी माता-पिता बच्चों को स्कूल भेंजे। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
हमें बच्चों से मित्रवत व्यवहार करना है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है। जो
लोग जीवन में विशेष स्थान पर पहुंचे हैं, वे अपना पुराने विद्यालय एक बार जरूर जाएं। अन्य
सभी पूर्व विद्यार्थी भी अपने बचपन के स्कूल में जाकर विभिन्न प्रकार से योगदान दे सकते
हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि पुराने विद्यालय को योगदान का
कार्य अर्थ के माध्यम से ही किया जाए, बल्कि अपने जीवन अनुभव विद्यार्थियों को बताए जा
सकते हैं। किसी विषय का ज्ञान और नई जानकारियां साझा की जा सकती हैं। भावी नागरिकों
को आवश्यक दिशा दी जा सकती है।
विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश सरकार ने दी हैं अनेक सुविधाएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन और
पाठ्यपुस्तकों का नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। दो जोड़ी गणवेश देने के साथ ही पांचवीं
और आठवीं पास कर छठवीं और नौंवी कक्षा में निर्धारित दूरी के शासकीय स्कूल में प्रवेश पर
बेटा-बेटियों को नि:शुल्क सायकिल की सुविधा प्रदान की गई है। कक्षा बारहवीं में उत्कृष्ट
प्रदर्शन पर लेपटॉप के लिए राशि दी जा रही है। यही नहीं अपने विद्यालय में कक्षा बारहवीं में
सबसे ज्यादा नम्बर प्राप्त करने पर ई-स्कूटी की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में
यह सब सुविधाएँ देने का उद्देश्य विद्यार्थियों का जीवन संवारना है। किसी ग्राम, कस्बे और
नगर में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए हर नागरिक सजग रहे। यह हम सभी
का सामाजिक और नैतिक दायित्व है।
======================
पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने अपनी मांगां को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा
मंदसौर। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपीसिंह परिहार ने अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार के नाम मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता को पेंशनर्स की मांगों को लेकर एक ज्ञापन रविवार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि मध्य प्रदेश के 500000 पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर लंबे अरसे से पेंशनर्स के द्वारा धरना आंदोलन रैली ज्ञापन आदि किए जा रहे हैं पर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पेंशनर्स की मांगों की अनदेखी की जा रही है धारा 49/6 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलकर पेंशनर्स के महंगाई राहत आदि बढ़ाने की आपसी सहमति होना अनिवार्य है इस धारा की वजह से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समय पर पेंशनर्स के महंगाई राहत नहीं बढ़ाई जाती है माननीय गृह मंत्री महोदय भारत सरकार को ज्ञापन में एमपी सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने निवेदन किया है कि उक्त धारा का बंधन कारी नियम समाप्त कर दिया जावे जिससे मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को समय पर महंगाई राहत आदि का भुगतान हो सके केवल छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में ही यह धारा मंदन कारी है जबकि बिहार से अलग हुए झारखंड राज्य और उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड वह अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की कोई प्रतिबंधित धारा या दो राज्यों की सहमति का प्रावधान नहीं है मध्य प्रदेश सरकार इसी धारा की आड़ लेकर पेंशनर्स को समय पर भुगतान नहीं कर रही है भारत सरकार से आग्रह है कि उक्त धारा के संबंध में यथोचित निर्णय किया जाकर पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने की कृपा करें अन्य मांगों में पेंशनर्स को आयुष्मान कार्ड योजना में लाया जाने हेतु निवेदन किया गया है तथा अन्य 78 मांगों से संबंधित ज्ञापन माननीय सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर को माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह साहब भारत सरकार के नाम दिया है। सांसद महोदय द्वारा गृह मंत्री भारत सरकार से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया है उक्त जानकारी एमपी सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुलिस पेंशनर संघ मध्यप्रदेश के द्वारा दी गई।
========================

मंदसौर। रविवार को नगर की सामाजिक संस्था श्री बालाजी सेवा भक्त मंडल द्वारा ऋषियानंद नगर 500 क्वार्टर के खाटूश्याम गार्डन में पौधोरोपण किया गया। जिसमें विशेष रूप से टीवी कलाकार विपिन जोशी एवं नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
श्री बालाजी सेवा भक्त मंडल के विपिन संघवी, दुर्गेश चंदेल और मनीष सोनी लाला ने बताया कि हमारी संस्था श्री बालाजी सेवा भक्त मंडल द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में रविवार 16 जुलाई को हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में नगर के वार्ड क्र 22 में खाटूश्याम गार्डन ऋषियानंद नगर 500 क्वार्टर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों को लगाया गया एवं रहवासियों सहित संस्था के सदस्यों ने इन पौधों को बडा करने का संकल्प भी लिया।
पोधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित विपिन जोशी और नरेन्द्र बंधवार ने संस्था के सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए संस्था के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया और आगे भी इसी प्रकार के कार्यो को करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में छोटे – छोटे बच्चों में भी पोधारोपण का विशेष उत्साह दिखा सभी ने इन्हें प्रतिदिन पानी देने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर जितेन्द्र कुमावत, मुकेश कुमावत, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, गीत शर्मा, अराना जैन, प्रियम जैन, यशपालसिंह राजावत, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, जितेन्द्रसिंह राणावत, श्रीपालसिंह राजावत सहित बडी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम कां संचालन श्री बालाजी सेवा भक्त मंडल के विपिन संघवी ने किया अंत में आभार मनीष सोनी लाला ने माना
विद्यारंभ संस्कार का हुआ भव्य आयोजन