झूला झूलनी एकादशी के पावन पर्व पर डीजे ढोल धमाके के साथ पावटी में निकलें बेवाण

*************
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में एकादशी झूला झूलनी ग्यारस के पावन पर्व पर गांव के सभी मंदिरों के बेवान कृष्ण मंदिर श्री राम मंदिर सूर्य मंदिर सभी मंदिरों के बेवाण बालाजी मंदिर पर इकट्ठे हूवे होने के पश्चात सभी धर्म प्रेमी व माता बहनो द्वारा बेवाण में विराजित भगवान की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात ढोल धमाके डीजे के साथ पावटी भजन मंडली द्वारा राम सिंह नारायण सिंह विशाल सिंह धीरज सिंह कालू सिंह राजू बैरागी गोवर्धन सिंह देवर वाला सभी कलाकार द्वारा भजनों कि शानदार प्रस्तुति के साथ भगवान के बेवाण को नगर भ्रमण करवाया भ्रमण के दौरान चौराहे चौराहे पर गांव के भक्त प्रेमियों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया वापस सभी बेवाण बालाजी मंदिर पहुंचने के बाद गांव के पास लगे तालाब में भगवान को स्नान करवा कर झूला झुलाया गया बालाजी मंदिर पर सभी बेवाणो विराजित कर पूजा आरती कि गई प्रसाद वितरित करने के बाद सभी बेवाण अपने-अपने स्थान पर प्रस्थान हुए