डोल ग्यारस जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

**************
दीपक टेलर खजुरिया सारंग
गरोठ क्षेत्र गांव बालौदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस का पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री नरसिंह मंदिर प्रांगण से वेवाण में भगवान विराजमान होकर चल समारोह निकला जो परंपरागत अनुसार मुख्य मार्गो से होते हूए भक्तगणों द्वारा जय चारभुजानाथ के नारों के साथ नदी पर पहूचे जहां भगवान को डुबकी लगवा कर स्नानध्यान करवाया। तत्पश्चात भगवान की पुजा अर्चना कर केला, मिश्री, ककड़ी कि प्रसादी का भोग लगाकर महाप्रसादी वितरित कि गई। वेवाण में भगवान विराजमान होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हूए जय कारो के साथ। पुनः देर सायं मंदिर पहुंचे जहां वेवाण उतार कर आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवागण व बड़े बुजुर्ग एवं माता बहने मौजूद रहीं।