जलझूलनी एकादशी पर नगर भ्रमण पर निकले ठाकुरजी… गुलाल मय हुआ पालसोड़ा

*जलझूलनी एकादशी पर नगर भ्रमण पर निकले ठाकुरजी… गुलाल मय हुआ पालसोड़ा*
पालसोड़ा -(समरथ सेन) जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) पर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर में भगवान की झांकियां (बेवाण) सजाकर डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ भव्य जुलूस गांव के सभी मंदिरों से ठाकुर जी एवं सभी मंदिरों के भगवान को बेवाण में बिठाकर सभी मंदिरों के भक्त जन सबसे आगे धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे एवं उनके पीछे भगवान की झांकियां (बेवाण) चल रहे थे नगर भ्रमण पर निकले ठाकुर जी का स्वागत करने के लिए जगह-जगह ठाकुर जी एवं सभी मंदिरों के भगवान का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया युवाओं द्वारा सभी को ठाकुर जी व सभी मंदिरों के बेवाण नगर भ्रमण पर गुलाल वर्ष की गई एवं नगर को गुलाल मय कर दिया सभी बेवाण झांकियां नगर के मध्य स्थित चबूतरे पर पहुंची जहां पर भव्य आरती के साथ भगवान को रेतम नदी के पवित्र जल से स्नान कराया तत्पश्चात महा आरती कर प्रसाद वितरित किया चल समारोह रेतम नदी स्थित घाट से चलते हुए गांव के मुख्य मार्गो से निकला गया जहां जगह-जगह ठाकुर जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत व आरती की गई चल समारोह में महिलाएं व पुरुष भक्ति मय संगीत के साथ चल रहे थे भक्त जनों ने नगर को भक्ति मय एवं गुलाल मय बना दिया जगह-जगह गुलाल की वर्षा की चल समारोह के पश्चात सभी मंदिरों पर आरती व प्रसाद वितरण गई