समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 सितंबर 2023

*********************
ईश्वर की सौगात, त्याग समर्पण का नाम है बेटियां! -एडवोकेट श्रीमती लालवानी

======================
मंत्री श्री सखलेचा ने सरवानिया महाराज में कलेक्टर एवं एसपी के साथ लिया
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
हेलीपेड, सभा स्थल और रोड शो मार्ग का किया अवलोकन
नीमच 24 सितंबर 2023, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को सरवानिया महाराज में 30 सितंबर 2023 को प्रस्तावित मुख्यमंत्रीश्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यकनिर्देश भी दिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर के साथ रविवार कोसरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजालिया और मोरवन रोड पर प्रस्तावित हेलीपैड स्थल एवं हेलीपैड से सरवानिया नगर में रोड शो मार्ग,सरवानिया महाराज के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रमस्थल का अवलोकन किया और आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टरएवं एसपी के साथ लासुर रोड़ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभा स्थल तक प्रस्तावितरोड शो मार्ग का निरीक्षण किया और रोड शो मार्ग पर विद्युत तारों को ऊंचा करवाने, सड़क कीमरम्मत करवाने गड्डों कोभरवाने एवं यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भीदिए।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली, श्री जसवंत बंजारा अन्यजनप्रतिनिधि लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री महेंद्रसिंह चौहान, एसडीओ लोक निर्माण श्री पंकजखराड़ी, एसडीओपी श्री मिथिलेश उईके सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इसके पहले न.प.सरवानिया महाराज में आयोजित अधिकारियों की बैठक में मंत्री श्री सखलेचा नेकलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्रीअमित कुमार तोलानी सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा कर,मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों की समीक्षा की।मंत्री श्री सखलेचा ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान 30 सितम्बर को सरवानियामहाराज में प्रदेश के पहले बायोटेक्नॉलॉजी पार्क की आधारशिला रखेंगे और नगर में रोड शो करेंगेतथा शा.उ.मा.विद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर क्षेत्र केलगभग दो हजार से अधिक युवा बाईक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत करेंगे और रोडशो में भाग लेंगे। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने सभास्थल, मंच, स्थल, रोड शो मार्ग, हेलीपेडस्थल पर पार्किंग व्यवस्था, बेरिकेटिंग्स व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और आमजनों के लिएकार्यक्रम स्थल पर आने और वापस सुरक्षित निकासी की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदिकी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
===============================
कलेक्टर एवं एसपी ने भादवामाता में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
नीमच 24 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी नेरविवार को भादवामाता में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों काजायजा लिया। भादवामाता कोरिडोर के तहत 10 करोड रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवंशिलान्यास मुख्यमंत्री जी व्दारा 30 सितम्बर को किया जावेगा। कलेक्टर एवं एसपी नेपिपलिया रावजी मार्ग पर बनने वाली हेलीपेड स्थल एवं भादवामाता में कार्यक्रम स्थल कानिरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देशभी दिए।
===================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज ई जनसुनवाई करेंगे
नीमच 24 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 25 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजेकलेक्ट्रेट नीमच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनासा जनपद क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतो सेसंवाद कर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनकानिराकरण करेंगे। कलेक्टर ई जनसुनवाई में मनासा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलपुरा, ढंढेरी,
चिकली ब्लॉक, तलाऊ एवं फोफलिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर जन समस्याएंसुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।
======================
विकास रथ ने किया प्रदेश के विकास पर केंद्रिंत फिल्मों का प्रदर्शन-
जीरन में किया योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
नीमच 24 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण करशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम सेप्रचार प्रसार कर रहे है।इसी क्रम में रविवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्रजीरन का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर,योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.मेंमहिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखोकमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले केविकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
====================
रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन आज नीमच आयगे
नीमच 24 सितम्बर 2023, फोटो निर्वाचन नामावली के द्वितीयविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के कार्य की समीक्षा के लिए
राज्य खाद्द आयोग के सदस्य सचिव श्री शोभित जैन(भा.प्र.से.) को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री शोभितजैन आज 25 सितंबर 2023 को सड़क मार्ग से सांयकाल नीमयपहुंच रहे हैं। रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन 26 सितंबर 2023 कोअपरान्ह में जिले मेंविभिन्
ननिर्वाच
न क्षेत्र के अन्तर्गत आनेवाले मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे।