नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 सितंबर 2023

*********************

ईश्वर की सौगात, त्याग समर्पण का नाम है बेटियां! -एडवोकेट श्रीमती लालवानी

रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आराध्या का बेटी को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान निरंतर जारी
नीमच। राजमाता विजय राजे सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा निरंतर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए आज राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर शाम 5:00 बजे राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में पहुंचकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को संस्था की टीम के द्वारा टिफिन, बच्चों के खिलौने, फल फ्रूट व मोतियों की माला पहनकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने बताया कि आज राष्ट्रीय बेटी दिवस पर हमें एक बार फिर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने का  अवसर प्राप्त हुआ हैं।
साथ ही यह भी बताया कि भविष्य बचाए रखने के लिए बेटियों का संरक्षण जरूरी है, आज बेटियां वो हर काम कर सकती है जिसके लिए माता-पिता बेटों पर निर्भर होते हैं इसलिए बेटियों को भी वही संस्कार लालन-पालन व शिक्षा दें जो हर बेटों के लिए सोचते हैं सभी को सोच में परिवर्तन लाना होगा जिसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है बेटिया तभी आगे बढ़ेगी जब खुद माताए जागरूक होगी बेटियां बोझ नहीं बल्कि मजबूत सहारा होती है राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर सभी मातृ शक्तियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर समाजसेवी नीता तुगनावत, अर्चना जोशी,शोभना रोहिणा, दिव्या लालवानी, नेहा दादवानी, मीना रोहिणा, सोनिया रोहिणा, ज्योति रोहिणा, प्रोफेसर हेमकांत तुगनावत, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा, चंद्र प्रकाश मोमू लालवानी, दिलीप लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार आदि उपस्थित रहे ‌।

======================

गणपति नगर में रंगोली प्रतियोगिता संपन्न,  श्रीगणेशोत्सव की धूम
नीमच। गणपति नगर में श्रीगणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन कई सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। बीते 5 दिनों में चेयर रेस, पेयर रेस, रस्सा कस्सी, बलून एक्टिविटीज, बैलेंस एक्टिविटीज आदि कार्यक्रम रखे गए जिसमे रहवासियों ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया। आरती में आने वाले अतिथि भी आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे है। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में अतिथि बतौर पूर्व मंडी व पूर्व जनपद अध्यक्ष उमरावसिंह जी गुर्जर,  जिला लोक अभियोजक चंचल बाहेती, जिला अभियोजन अधिकारी  चंद्रकांत नाफडे जी, जिला अभियोजन अधिकारी जगदीश जी चौहान, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शनिवार को रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में क्षेत्र की महिलाओं ने बडचड़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया  रविवार की दोपहर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र की बालिकाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम खुशी मीणा, द्वितीय नंबर पर भक्ति परमार रही। प्रतियोगी परी शिंदे को प्रोत्साहन पुरुष्कार दिया जाएगा।  निर्णायक की भूमिका रीना मेम, पूजा सिसोदिया, चंदा सेठिया ने निभाई। इस अवसर एड.केपीएस झाला, गोपाल सिंह जी सिसोदिया, मनीष चांदना, महेंद्रपाल सिंह सिसोदिया मिक्की भाई, वैभव वैद्य, पिंकेश सेठिया, प्रसन्न परमार, नोनू शर्मा, पुरुषोत्तम बैरागी, बंटू बैरागी, नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
==================

मंत्री श्री सखलेचा ने सरवानिया महाराज में कलेक्टर एवं एसपी के साथ लिया

मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
हेलीपेड, सभा स्थल और रोड शो मार्ग का किया अवलोकन

नीमच  24 सितंबर 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम, उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने  रविवार को सरवानिया महाराज में 30 सितंबर 2023 को प्रस्तावित मुख्यमंत्रीश्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यकनिर्देश भी दिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर के साथ रविवार कोसरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजालिया और मोरवन रोड पर प्रस्तावित हेलीपैड स्थल एवं हेलीपैड से सरवानिया नगर में रोड शो मार्ग,सरवानिया महाराज के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रमस्थल का अवलोकन किया और आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टरएवं एसपी के साथ लासुर रोड़  से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभा स्थल तक प्रस्तावितरोड शो मार्ग का निरीक्षण किया और रोड शो मार्ग पर विद्युत तारों को ऊंचा करवाने, सड़क कीमरम्मत करवाने गड्डों कोभरवाने एवं यातायात की  सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भीदिए।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली, श्री जसवंत बंजारा अन्यजनप्रतिनिधि लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री महेंद्रसिंह चौहान, एसडीओ लोक निर्माण श्री पंकजखराड़ी, एसडीओपी श्री मिथिलेश उईके सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इसके पहले न.प.सरवानिया महाराज में आयोजित अधिकारियों की बैठक में मंत्री श्री सखलेचा नेकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्रीअमित कुमार तोलानी सहित अन्‍य अधिकारियों से चर्चा कर,मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों की समीक्षा की।मंत्री श्री सखलेचा ने बैठक में बताया कि मुख्‍यमंत्री श्री चौहान 30 सितम्‍बर को सरवानियामहाराज में प्रदेश के पहले बायोटेक्‍नॉलॉजी पार्क की आधारशिला रखेंगे और नगर में रोड शो करेंगेतथा शा.उ.मा.विद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे। इस मौके पर क्षेत्र केलगभग दो हजार से अधिक युवा बाईक रैली निकाल कर मुख्‍यमंत्री जी का स्‍वागत करेंगे और रोडशो में भाग लेंगे। बैठक में कलेक्‍टर एवं एसपी ने सभास्‍थल, मंच, स्‍थल, रोड शो मार्ग, हेलीपेडस्‍थल पर पार्किंग व्‍यवस्‍था, बेरिकेटिंग्‍स व्‍यवस्‍था, सुरक्षा व्‍यवस्‍था और आमजनों के लिएकार्यक्रम स्‍थल पर आने और वापस सुरक्षित निकासी की व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍था आदिकी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

===============================

कलेक्‍टर एवं एसपी ने भादवामाता में मुख्‍यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

नीमच 24 सितंबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी नेरविवार को भादवामाता में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों काजायजा लिया। भादवामाता कोरिडोर के तहत 10 करोड रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवंशिलान्‍यास मुख्‍यमंत्री जी व्‍दारा 30 सितम्‍बर को किया जावेगा। कलेक्‍टर एवं एसपी नेपिपलिया रावजी मार्ग पर बनने वाली हेलीपेड स्‍थल एवं भादवामाता में कार्यक्रम स्‍थल कानिरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देशभी दिए।

===================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज  ई जनसुनवाई करेंगे

नीमच 24 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 25 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजेकलेक्ट्रेट नीमच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनासा जनपद क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतो सेसंवाद कर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनकानिराकरण करेंगे। कलेक्टर ई जनसुनवाई में मनासा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलपुरा, ढंढेरी,
चिकली ब्‍लॉक, तलाऊ एवं फोफलिया  से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर जन समस्याएंसुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

======================

विकास रथ ने किया प्रदेश के विकास पर केंद्रिंत फिल्‍मों का प्रदर्शन-
जीरन में किया योजनाओं का किया प्रचार प्रसार

नीमच 24 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण करशासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम सेप्रचार प्रसार कर रहे है।इसी क्रम में रविवार को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्रजीरन का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की विकास फिल्‍मों का प्रर्दशन कर,योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.मेंमहिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखोकमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले केविकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।

====================

रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन आज नीमच आयगे

नीमच 24 सितम्‍बर 2023, फोटो निर्वाचन नामावली के द्वितीयविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के कार्य की समीक्षा के लिए
राज्‍य खाद्द आयोग के सदस्य सचिव श्री शोभित जैन(भा.प्र.से.) को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री शोभितजैन आज 25 सितंबर 2023 को सड़क मार्ग से सांयकाल नीमयपहुंच रहे हैं। रोल प्रेक्षक श्री शोभित जैन 26 सितंबर 2023 कोअपरान्ह में जिले मेंविभिन्

ननिर्वाच

न क्षेत्र के अन्तर्गत आनेवाले मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}