समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 अगस्त 2024

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ग्वाला समाज द्वारा 25 को विशाल वाहन रैली एवं 26 को भव्य शोभायात्रा
दो दिवसीय इस आयोजन के तहत आज 25 अगस्त, रविवार को सुबह 11 बजे से वाहन रैली सत्संग भवन खानपुरा से निकलेगी जो धानमंडी, पाताल लोक ऑफिस से कालाखेत, बस स्टैंड से गाँधी चौराहा, बालागंज दत्त मंदिर रोड़, गोल चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड से नयापुरा, जीवगांज से नरसिंहपुरा हरदेव लाला मंदिर पहुंचेगी।
तथा कल 26 अगस्त, सोमवार को प्रातः 9 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कोटा के ढोल, उज्जैन के डीजे, दिल्ली के कलाकारों की झांकियां, मंदसौर के बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे । साथ ही योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण भी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह शोभायात्रा कर्मचारी कॉलोनी स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर से प्रारंभ होकर नयापुरा, पाताल लोक ऑफिस रोड़, शुक्ला चौक, घण्टाघर, गौशाला मार्केट, पुराना बस स्टैंड, गाँधी चौराहा, जिला अस्पताल से तरण ताल रोड़ बालागंज स्थित तलाईवाले बालाजी मंदिर पहुंचेगी जहां शाम 4 बजे श्रीकृष्ण की आरती के पश्चात शोभायात्रा यात्रा संपन्न होगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी युवा ग्वाला समाज मन्दसौर के साथियों द्वारा देते हुए सभी समाजजनों से वाहन रैली एवं शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
==========
श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से निकला 29 लाख से अधिक का दान
मन्दसौर।22/8/24 गुरुवार एवम 23/8/24 शुक्रवार को श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना की गई। जिसमे पहले दिन 19,99,500 एवम दूसरे दिन 9,92,750 ₹ प्राप्त हुए।
इस प्रकार दो दिन की गणना कार्य में *29 लाख 92 हजार 250 रुपए* प्राप्त हुए।
विदेशी मुद्रा में नेपाल 10 के 6 नोट एवम अरब अमीरात 5 डॉलर के 2 नोट, थाईलैंड 20 का 1 नोट , इंडोनेशिया देश के 17 नोट , चांदी का आइटम लगभग 20 ग्राम, दान पेटी की गणना कार्य में सरकारी विभाग के कर्मचारी, पटवारी, चौकीदार, जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी, मंदिर के सेवको आदि का सहयोग रहा।
=======
शहीदों के लिये शहीद नहीं अमर हुतात्मा और शाही के स्थान पर दिव्य-भव्य शब्दों का प्रयोग होना चाहिये- गुरूजी भीमाशंकरजी
देश पर प्राणों को न्यौछावर करने वाले देश भक्तिों को शहीद कहकर सम्मान करते है जो ठीक नहीं है। देश पर प्राण न्योछावर करने वालों को शहीद नहीं कहकर अमर हुतात्मा-वीर गति को प्राप्त कहना चाहिए। इसी प्रकार धार्मिक शोभायात्राओं को हम शाही पालकी-शाही सवारी आदि उर्दू शब्दों का प्रयोग करते है। इसके स्थान पर दिव्य-भव्य-सवारी/पालकी जैसे हिन्दी भाषा का ही प्रयोग करना चाहिये।
250 वर्षों तक देश को गुलाम बनाने वाले अंग्रेजों के जाने के बाद उनकी जूठन अंग्रेजी भाषा को ढोते रहना और आक्रान्ता मुगलों के चले जाने के बाद उर्दू भाषा के शब्दों का प्रयोग करना उचित प्रतीत नहीं होता।
बंशीलाल टांक
===================
डैफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व
राधा व कृष्ण के मनमोहक स्वरूप में सजधज कर आये बच्चे, किया संुदर नाट्य मंचन
================
चने के बीज हुए चोरी
मंदसौर के उद्यानिकी महाविद्यालय कॉलेज से 124 क्विंटल चने के बीज हुए चोरी शंका के आधार पर चौकीदार सहित अन्य उसके साथियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।
=================
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर होगा ”श्रीकृष्ण पर्व”, का होगा आयोजन
26 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होगा आयोजन
मन्दसौर 24 अगस्त 24/ मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में एक दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत 26 अगस्त, 2024 को सायं 7 बजे से आयोजन प्रारम्भ होगा। जिसमें सुश्री संजो बघेल एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत और श्री अर्जुन वाघमारे एवं साथी, बैतूल द्वारा गोण्ड जनजातीय ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी।
==============
ट्रांसफार्मर, पोल के पास ठेले न लगाएं, हो सकती है दुर्घटना
मंदसौर 24 अगस्त 24/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि व्यापारीगण या फेरी वाले बिजली के वितरण ट्रांसफार्मर एवं पोल के आस-पास हाथ ठेले या गुमठियां न लगाएं। ऐसा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि कईं स्थानों पर ऐसा देखने में आ रहा है, ऐसा करके लोग जहां अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं इस तरह से बिजली के खंभों या ट्रांसफार्मर से सटाकर ठेले पर सामान बेचना नियमों के विपरीत भी है। इसलिए यदि कहीं पर भी इस तरह की गतिविधियां हो रही हों तो स्वयं ही उन्हें हटा लें, अन्यथा विद्युत वितरण कंपनी को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
===========
मृत मवेशियों की हड्डी ठेका हेतु नीलामी 5 सितंबर को
मंदसौर 24 अगस्त 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर द्वारा बताया कि जनपद पंचायत ग्रामीण क्षैत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका वर्ष 2024-25 लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 31 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवदेनकर्ता 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे नीलामी में भाग ले सकेगें। 50 हजार रूपये की आर्नेस्ट मनी जमा कराने वाले व्यक्ति को ही बोली में शामिल किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
==============
राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा 28 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 24 अगस्त 24/ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सब डिविजन सीतामऊ द्वारा बताया गया कि जप्तशुदा एवं राजसात किये गये वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाने हेतु निर्वतन हेतु सीलबंद निविदाए आमंत्रित की है। राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदाए 28 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ के कार्यालय मे जमा करा सकते है। निविदा 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। निविदा एवं वाहनों के बारे में अधिक जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय सीतामऊ में सम्पर्क कर सकते है।
==========
लायंस क्लब भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करेगा
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा अपनी परम्परा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी दिनांक 5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस को शिक्षकों का सम्मान कर मनायेगा।
लायंस क्लब अध्यक्ष लायन जितेन्द्र पोरवाल ने बताया कि यह क्लब का अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसे पूरे लायन प्रांत में बड़े उत्साह से मनाकर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। आपने बताया कि डॉ. राधाकृष्ण स्वयं एक दार्शनिक थे, जिन्होंने अपनी सेवाएं शिक्षा के क्षेत्र में दी है उसी को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अपना जन्मदिन शिक्षकों को समर्पित कर दिया, उसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मार्केटिंग एवं कम्यूनिकेशन चेयर पर्सन लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 1 सितम्बर 2023 के पश्चात् शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जावेगा। नूतन हाईस्कूल परिसर में विशेष अतिथियों की उपस्थिति में 50 शिक्षक सम्मानित होंगे, जिन्होंने शासन की सेवा में रहते हुए अपने अपने विद्यालय के बच्चांे के भविष्य का निर्माण किया है।
लायंस क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।
=======
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 27 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 24 अगस्त 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक अंकुश शर्मा बॉस कुंवारी नरसिंहपुर द्वारा ग्राम खखराई तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 169, 172/1/1, 187, 190, 499/1 रकबा 23.230 हें. भूमि दुधी प्रोजेक्ट योजना के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 27 अगस्त 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
========
अनावश्यक हिंसा के पाप से बचो-योग रूचि विजयजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन हाल में आयोजित धर्मसभा मे कहे। आपने शनिवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मानव जीवन में अनावश्यक अग्नि, अनावश्यक वायु, अनावश्यक जल एवं अनावश्यक वनस्पति काया के जीवों की हिंसा से हमें बचना चाहिये। जितनी जरूरत है उतनी ही अग्नि एवं जल का उपयोग करना चाहिये। विद्युत उपकरण पंखे, ए.सी. आदि का उपयोग भी कम से कम या अनावश्यक रूप से नहीं करना चाहिये। ऐसा करके हम वायु काय के जीवों की हिंसा के पाप से बच सकते है। जीवन में हमें वनस्पति काया के जीवों की हिंसा से बचने के लिये भी विवेक रखना चाहिये। सब्जी को कई घण्टों पूर्व काटकर नहीं रखे। हरा धनिया का उपयोग अनावश्यक रूप से नहीं करें। पेड़ पौधों को अनावश्यक छटाई करने से भी बचे। हरि घास पर चलने से भी वनस्पति काया के जीवों की विराहना होती होती है। जीवन में इन सभी कार्यों को नहीं करके या कम करके हम जीवन में अनावश्यक पाप से बच सकते है। जैन धर्म व दर्शन के अनुसार अग्नि, वायु, जल, वनस्पति, विद्युत के एकेन्द्री जीव होते है, जो कि हमंे आंखों से दिखाई नहीं देते लेकिन विज्ञान ने भी सिद्ध किया है कि इनमें जीवन होता है। इसलिये इसके उपयोग में विवेक रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे। प्रभावना अनिल धींग की ओर से हुई।
————-
जीवन में परोपकार का कार्य जरूर करे- साध्वी श्री रमणीककुंवरजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहें। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जीवन में हमें सेवा कार्यो में सदैव अग्रणी रहना चाहिये। दान पुण्य जरूर करे जहां भी दिन दुखी दिखे अपना कर्तव्य निभाये।
नवकार महामंत्र की महिमा समझे- साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी ने कहा कि नवकार महामंत्र की महिमा को समझना चाहिये। यह मंत्र सभी मंत्रों में श्रेष्ठ है। यह किसी धर्म पंथ या जाति का मंत्र नहीं है। इस मंत्र में संसार के सभी तीर्थंकरों, अरिहंतों, आचार्य साधुओं की महिमा का गुणगान किया गया है। वे चाहे किसी भी धर्म के हा हमें नवकार महामंत्र की महिमा को समझकर प्रतिदिन नवकार महामंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिये। जैन धर्म व दर्शन के ग्रंथों में नवकार महामंत्र की महिमा के कई वृतान्त मिलते है। जीवन में हमें नवकार की महिमा को समझकर इस मंत्र के प्रति पूर्ण श्रद्धाभाव रखना चाहिये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे। संचालन पवन जैन एच.एम. ने किया।
=========
पुलिस ने एक युवती के साथ 4 से 5 युवकों को उठाया,
मंदसौर। जिला अस्पताल से एक युवती के साथ 4 से 5 युवकों को उठाया, सूत्रों की माने तो युवती काफी दिनों से अस्पताल परिसर में देह व्यापार का काम कर रही थी। आज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4-5 युवकों को उठाया .? और थाने ले जाया गया।
================
स्वामी शांतिप्रकाशजी महाराज ने सभी में भगवान का स्वरूप देखा- संत शंभूलाल
यह अमृतमयी उद्गार संतश्री शंभूलालजी प्रेम प्रकाशी ने श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में सद्गुरू स्वामी शांतिप्रकाश महाराज के 128 वे जन्मोत्सव एवं वर्सी उत्सव के अवसर पर आयोजित सत्संग सभा में उपस्थित संगत के बीच व्यक्त कियेे।
संत श्री शुभलाल ने कहा कि जब देश में गो- माता की हत्या को लेकर जेल भरो आंदोलन हो रहा था तब सभी मर्यादाओं को तोड़कर स्वामी शांतिप्रकाशजी महाराज ने उस आन्दोलन में हिस्सा लिया था। तब आपने कहा मेरा जीवन गौ माता के लिये समर्पित है। आपने अनेक स्थानों के साथ-साथ कल्याण मुम्बई में जनसेवा के लिये धर्मशाला गौशाला, नारी शाला एवं बुजुर्गों के लिये विशाल स्थानों का निर्माण किया जो आज भी फल फूल रहे है।
संत श्री ने स्वामीजी के जीवन के अनेक चमत्कारी जीवन लीलाओं को आपने भजनों एवं प्रवचन के माध्यम से बतलाते हुए कहा कि आपका अवतार अवि भाजित हिन्दुस्तान के छोटे से गांव चक में हुआ। 11 वर्ष की अल्प आयु में बड़ी माता बीमारी में आपके नेत्रो की ज्योति चली गई किन्तु आचार्य सद्गुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज की कृपा दृष्टि एवं आशीर्वाद से अंतरआत्मा की ज्योति ऐसी प्राप्त हुई कि आप किसी भी भक्त से पांच वर्ष बाद भी मिलते थे तो स्वामी केवल उसकी आवाज से ही उसका नाम लेकर हाल चाल जान लेते थे। स्वामीजी के जीवन में त्याग, तपस्या एवं सेवा की भावना अटूट थी।
संत श्री ने कहा कि स्वामी शांति प्रकाश महाराज के 128 वें जन्मोत्सव से हम यही प्रेरणा लेवे कि सद्गुरू एवं महात्माओं की सेवा में हमें अहंकार न आवे, निस्वार्थ सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है।
संतश्री ने जन्मोत्सव एवं वर्सी उत्सव पर श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेमप्रकाश ग्रंथ के पाठों का भोग सम्पन्न किया।
इस पावन अवसर पर नन्दू आडवानी, दृष्टानन्द नैनवानी, वासुदेव सेवानी, ताराचंद जैसवानी,सुरेश बाबानी, दयाराम जैसवानी, नारायण शिवानी, मोहनदास फतनानी, हरिश उत्तवानी, गिरीश शिवानी, सुंदर आसवानी, देवीदास प्रदनानी, बाबू श्यामयानी, चंदीराम चंदानी, किशन लालवानी, जयकुमार जैसवानी आदि उपस्थित थे। अंत में सुख समृद्धि एवं अंचल में अच्छी बारिश का ‘‘पल्लव’’ पाकर सत्संग सभा समाप्त की गई। प्रसादी भण्डारे का भी आयोजन किया गया। आभार प्रदर्शन पुरूषोत्तम शिवानी एवं श्रीमती पुष्पा पमनानी ने प्रकट किया।
वर्तमान परिदृश्य पर बाल सुरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन
श्री दादूपंथी ने कहा कि समाज की बच्चों के प्रति विशेष जिम्मेदारी होती है बालकों की सुरक्षा के लिए जो कानून बनाए गए हैं उनको अमल में लाने के लिए विशेष सहयोग दें । विद्यालय परिवार एवं समुदाय में बाल अधिकार सुरक्षित करने हेतु सूक्ष्म एवं स्थूल स्तर तक स्वर्णिम प्रयास की जरूरत है हम सभी के प्रयासों से देश का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा तथा बालकों का बौद्धिक शारीरिक स्वर्णिम विकास संभव होगा वर्तमान परिदृश्य में यह अत्यंत आवश्यक हो चुका है कि हम सभी को मिलकर इस गंभीर विषय पर अपनी जवाबदारी तय करनी होगी।
इस अवसर पर संस्था के संचालक देवेंद्र शर्मा द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ सभी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया एवं अतिथि को सरस्वती माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। आभार संस्था के प्रवक्ता नरेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किया।