
———–_———–
असम के हैलाकांडी जिले के श्री राघव चंद्र नाथ जी को आरपीएम फाउंडेशन ने इंटरनेशनल पीपल शान्ति अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया।
आरपीएम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रघुराज जी ने बताया कि, श्री राघव जी के निरंतर सामाजिक कार्यों और गतिविधियों को सराहना करते हुए उन्हें इंटरनेशनल पीपल शान्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
उन्होंने ओर बताया कि राघव चंद्र जी बोहोत से सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान , जागरूकता अभियान , स्वच्छता अभियान जैसे अनेकों सेवा मूलक कार्य करते आ रहे है।
उन्होंने आजतक १४ बार रक्तदान किया है जिससे बोहोत से लोगो को नया जीवन दान मिला है।
राघव जी एसे बोहोत से सामाजिक कार्य करते आ रहे है , तथा समाज के प्रति कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित भी करते है।
उनके उन्ही सामाजिक कार्यों कि सराहना करते हुए आरपीएम फाउंडेशन ने उन्हें इंटरनेशनल पीपल शान्ति अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया।