ईद मिलादुन्नबी पर्व पर शहर ब्लॉक कांग्रेस मन्दसौर ने बोहरा समाज द्वारा निकाले गए जुलूस का किया स्वागत

**********
मंदसौर – सोमवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर मन्दसौर नगर में बोहरा समाज द्वारा निकाले गए जुलूस का मंदसौर नगर के घंटाघर पर स्वागत शहर ब्लॉक कांग्रेस मन्दसौर द्वारा बोहरा समाज के आमिल साहब का फूल माला पहना कर व जुलूस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने बोहरा समाज के लोगों को इस अवसर पर बधाई शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,जिला कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री मोहम्मद हनीफ शेख, डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा, अजय लोढ़ा, मोहम्मद खलील शेख, राजेश फरक्या, हाजी राशिद खान, मोहम्मद आसिफ, विनोद शर्मा विजय सिंह सिसोदिया, सुरेश भाटी, मुर्तजा घड़ियाली, साबिर भाई इलेक्ट्रीशियन, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री सोमिल नाहटा,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कल्याणी ,शहर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान,अजा जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगांर,मंडलम अध्यक्षगण सर्वश्री राजनारायण लाड़,अजय सोनी, विजय जैन, दशरथसिंह राठौर,शुभम कुमावत, सेक्टर अध्यक्ष में सर्वश्री राजेश खींची सादिक गोरी पूर्व पार्षद युसूफ खेड़िवाला ,आरिफ अंसारी,देवेंद्र खाबीया, लियाकत ऑल इंडिया, मुस्तफा कपाड़िया,शिव शंकर सोलंकी,मुर्तजा घड़ियाली ने स्वागत किया । यह जानकारी शहर ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी वकार खान ने दी l