देव स्थान पर श्रमदान करने से व्यक्ति का आध्यात्मिक बल मजबूत होता है -श्री हर्ष शर्मा

======================
गायत्री परिवार ने हिंगलाज माता मंदिर परिसर में कूड़े कचरे को साफ कर बगीचे में सुंदर रूप दिया
मन्दसौर। गायत्री परिवार द्वारा प्रति सप्ताह चलाये जाने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदानियों ने हिंगलाज माता मंदिर परिसर में श्रमदान किया । यहां सभी कार्यकर्ता बंधुओं ने परिश्रम द्वारा मंदिर परिसर में फैले हुए कूड़े कचरे को साफ किया और बगीचे में भी साफ-सफाई की जिसके बाद बगीचे का सुंदर रूप निखरने लगा है।
इस अवसर पर श्री हर्ष शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन हमें श्रमदान का अवसर नहीं मिलता है लेकिन सप्ताह में 1 दिन तो हम इसके लिए जरूर निकाल सकते हैं इससे हमारा आत्म बल बढ़ता है और ईश्वर से जुड़ने का अवसर मिलता है ।
श्रमदान करने वाले श्री दिनेश खत्री ने बताया कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि आज गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हिंगलाज माता मंदिर में श्रमदान किया जा रहा है यह श्रमदान निष्फल नहीं जाएगा और माता रानी का आशीर्वाद हमको मिलेगा।
श्रमदान में रमेश सोनी, विक्रम सोनी, राजेश रत्नावत, योगेश सिंह सोम, कन्हैयालाल जोशी और मंदिर के पंडित जी भी इस अभियान में सहभागी बने। सभी ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की और आगामी समय में निरंतर इस अभियान से जुड़कर विभिन्न देव स्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान करने की शपथ ली।यह जानकारी श्रमदान के प्रभारी बालाराम दडिंग ने दी।