रैगर समाज द्वारा क्रिकेट व कबड्डी खेल प्रतियोगिता 8,9 व 10 को

//////////////////
नीमच/मंदसौर विद्यार्थियों ओर खिलाड़ियों ने खेल भावना ओर प्रोत्साहन के लिए प्रांतीय महासभा ओर रैगर समाज के तत्वाधान मे दिनांक 8, 9 व 10 मार्च 2024 को कबड्डी ओर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दशहरा मैदान स्टेडियम मे किया जा रहा है जिसमे क्रिकेट की विजेता टीम को 11000 रु. व उपविजेता टीम को 5000 रु. एवं कबड्डी विजेता टीम को 7000 रु. व उपविजेता को 3500 रु. का पुरुस्कार दिया जायेगा । इस खेल प्रोत्साहन प्रतियोगिता को लेकर रैगर समाज मे एक उत्साह का माहौल है ओर इसके लिए समाजजन तन मन धन से दिल खोलकर सहयोग कर रहे है। उपरोक्त जानकारी रैगर समाज के गंगापुत्र रैगर महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर्य दिलीप मांदौरिया कनघट्टी द्वारा दी गई है तो सभी खेल प्रेमी बंधुओ से निवेदन है की सभी उपरोक्त दिनांक को खेल स्थल पर पहुंचकर कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये ओर कार्यक्रम को सफल बनाये । साथ हि रैगर समाज को एकजुट कर राजनीति मे आगे बढ़ाने को लेकर एक अनूठा डिजिटल प्रयास अंतर्राष्ट्रीय रैगरराज मंच द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक ऑनलाइन गूगल मीट का आयोजन किया जा रहा है मीटिंग लगातार 77 दिन से प्रतिदिन हो रही है जिसमे पूरे भारत से मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात के साथ हि विदेशो मे स्विट्ज़रलेंड, इटली, अलबनिया, जॉर्जिया, ऑस्त्रिया, सऊदी अरब आदि देशो मे बसे हुए रैगर समाज बंधु भी जुड़कर समाज एकता पर चर्चा करते है इस अनूठे डिजिटल मीटिंग के प्रयास की भी सम्पूर्ण रैगर समाज मे चर्चा ओर उत्साह है ।