अपराधभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस ने 06 चोरों में से 03 चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गया 12.50 लाख रुपए कि मश्रुका किया जप्त  

===========================

भानपुरा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गये आरोपीयों से चोरी गया मश्रुका दो सीमेन्ट कान्क्रेट मिक्सर मशीन किमती 350,000 रुपये , व एक ट्रेक्टर की ट्राली किमती 1,00,000 रुपये व घटना कारीत करने में प्रयुक्त मेसी फर्ग्युसन ट्रेक्टर किमती 7,50,000 रुपये व एच एफ डीलक्स मो.सा. क्र MP 14 MX 8902 किमती 50,000 रुपये कुल 12,50,000 रुपये का मश्रुका जप्त किया गया ।

गिरफ्तारआरोपी (1) प्रधानसिंह पिता नाथुसिंह जाति सो.राज. उम्र 20 साल निवासी नयागांव

(2) लक्ष्मण सिंह पिता विक्रमसिंह जाति सो.राज. उम्र 24 साल निवासी रातागुराड़ीया

(3) गोविन्द सिंह पिता भारतसिंह जाति सो.राज. उम्र 23 साल निवासी रातागुराड़ीया

 फरार आरोपी (1) अर्जुनसिंह पिता सुरजसिंह निवासी बरखेड़ी मिठ्ठु थाना गरोठ

(2) दिलीप सिंह निवासी कुन्तलखेड़ी थाना भानपुरा

(3) सुरज सिंह निवासी गुराड़ीया भर्ता ( गोबरीया ) थाना भवानीमण्डी

पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा संपत्ती संबधी अपराधो में आरोपीयो के विरुद्द कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर  एवं SDOP  गरोठ सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से उनि.बलवीर सिंह यादव एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर प्रकरण के आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

प्रकरण -01 फरियादी ओमप्रकाश पिता फुलचन्द जोशी निवासी लोटखेड़ी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 26.12.2022 की रात्री में कोई अज्ञात बदमाश मेरा सिमेन्ट कान्क्रेट मिक्सर मशीन किमती 1,50,000 रुपये का चुरा कर ले गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 03/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द किया गया ।

प्रकरण -02 फरियादी भेरुलाल पिता मांगीलाल खारोल निवासी नीमथुर ने रिपोर्ट किया की दिनांक 31.12.2022 की रात्री में कोई अज्ञात बदमाश मेरा सिमेन्ट कान्क्रेट मिक्सर मशीन किमती 2,00,000 रुपये का चुरा कर ले गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 04/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द किया गया ।

प्रकरण -03 फरियादी धर्मेन्द्र पिता टीकमचन्द्र जी ठोरा निवासी भानपुरा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 30.09.2022 की रात्री में कोई अज्ञात बदमाश मेरे ट्रेक्टर की ट्राली किमती 1,00,000 रुपये की चुरा कर ले गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 08/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द किया गया ।

 भानपुरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातो में सक्रीय बदमाशो को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी भानपुरा द्वारा टीम गठित कर पर्याप्त दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर विवेचना के दोरान लगातार अज्ञात आरोपीयो व चोरी गये मश्रुका की तलाश भानपुरा ,झालावाड़ ,भवानीमण्डी ,रामगजमण्डी आदि श्रेत्र में संभावित स्थानो पर की गई विश्वसनीय मखुबीर मामुर किये गये । दिनांक 05.01.2023 को जब उक्त अपराधो में संलिप्त चोर चुराये गये मश्रुका को ठिकाने लगाने हेतु साधन की व्यवस्था कर रहे थे तभी उन्हे मुखबीर सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय भानपुरा के समक्ष पेश कर आरोपीगणो (1) प्रधानसिंह पिता नाथुसिंह जाति सो.राज. उम्र 20 साल निवासी नयागांव (2) लक्ष्मण सिंह पिता विक्रमसिंह जाति सो.राज. उम्र 24 साल निवासी रातागुराड़ीया (3) गोविन्द सिंह पिता भारतसिंह जाति सो.राज. उम्र 23 साल निवासी रातागुराड़ीया का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका दो सीमेन्ट कान्क्रेट मिक्सर मशीन किमती 350,000 रुपये , व एक ट्रेक्टर की ट्राली किमती 1,00,000 रुपये व घटना कारीत करने में प्रयुक्त मेसी फर्ग्युसन ट्रेक्टर किमती 7,50,000 रुपये व एच एफ डीलक्स मो.सा. क्र MP 14 MX 8902 किमती 50,000 रुपये कुल 12,50,000 रुपये का मश्रुका बरामद कर जप्त किया गया ।

पुलिस टीमः-

 उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव , उनि.बलवीर सिहं यादव, सउनि एम एल चोहान , सउनि गिरजाशंकर शर्मा, प्रआर 288 सोनु ठाकुर , आर 50 राजपाल सिंह ,आर 777 नरेन्द्र सोनी ,आर 891 हेमन्त पाटीदार , आर 244 बाबुलाल अहीर ,आर 764 दिनेश प्रजापती का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}